Bihar Crime News: पांच दिन से लापता छात्र का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका Bihar Crime News: पांच दिन से लापता छात्र का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका Bihar Politics: बिहार चुनाव में जीत के बाद JDU ने शुरू किया सदस्यता अभियान, सीएम नीतीश कुमार ने की शुरुआत; एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य Bihar Politics: बिहार चुनाव में जीत के बाद JDU ने शुरू किया सदस्यता अभियान, सीएम नीतीश कुमार ने की शुरुआत; एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य कोयला खदान से जहरीली गैस रिसाव से हड़कंप, एक महिला की मौत, दर्जनों लोग बीमार; इलाके को खाली करने का निर्देश कोयला खदान से जहरीली गैस रिसाव से हड़कंप, एक महिला की मौत, दर्जनों लोग बीमार; इलाके को खाली करने का निर्देश BSSC Recruitment : बिहार स्वास्थ्य विभाग में भर्ती, BSSC ने आवेदन तिथि बढ़ाई; देखें शुल्क, योग्यता और ऑनलाइन प्रक्रिया Bihar Crime News: बिहार में हत्या की खौफनाक वारदात, शख्स को मारकर घर में दफनाया, पत्नी और दामाद ने रची खूनी साजिश Bihar Crime News: बिहार में हत्या की खौफनाक वारदात, शख्स को मारकर घर में दफनाया, पत्नी और दामाद ने रची खूनी साजिश airfare surge : हवाई किराए की लूट पर केंद्र की सख्ती, एयरलाइंस की मनमानी पर रोक; तय हुआ नया किराया
10-Oct-2025 06:23 PM
By Viveka Nand
Bihar News: भारतीय जनता पार्टी जिस जाति के वोटरों को बंधुआ वोटर समझ बैठी थी, उसी वर्ग पर तेजस्वी यादव ने सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया है. राजद के इस निर्णय से बीजेपी बेचैन हो उठी हैै. प्रशांत किशोर को लेकर पहले से बेचैन भाजपा, तेजस्वी यादव के प्रहार से और परेशान हो उठी है. राजद जिस जाति को अछूत समझती थी, विधानसभा चुनाव में जिसे टिकट से वंचित किया जाता था, अब उसी जाति पर फोकस किया है. इसकी तस्वीर दिखने लगी है. क्षेत्रवार बड़े नेताओं को दल में शामिल कराकर स्पष्ट मैसेज दे दिया गया है.
हर चुनाव में भाजपा भूमिहारों को जंगलराज का दिखाती है भय
जंगल राज का भय दिखाकर भूमिहारों का वोट लेकर किनारा लगाने वाली भाजपा मुश्किल में घिरती जा रही है. राजद ने भाजपा के कोर वोटरों को साथ लाने पर काम शुरू कर दिया है. कोर वोटर राजद के साथ आएं, इसके लिए उसी जाति के नेताओं को दल में शामिल कराया जा रहा है. राजद ने भाजपा के परंपरागत मतदाता (जिसे अब बंधुआ वोटर्स कहा जाता है), उस समाज से प्रेम बढ़ाना शुरू कर दिया है. इसके लिए बड़े नेताओं को दल में शामिल कराकर विधानसभा का टिकट देने की तैयारी है. बात कर रहे हैं भूमिहार जाति की. राजद पहले भूमिहार जाति के प्रत्याशी देने से बचती थी. पूर्व की बात तो दूर...2020 के विधानसभा चुनाव में भी राजद ने 1 सीट पर भूमिहार कैंडिडेट दिए थे. वो सीट थी मोकामा, जहां से अनंत सिंह को उम्मीदवार बनाया गया था.
क्षेत्रवार बड़े नेताओं को दल में शामिल कराकर दिया जा रहा मैसेज
बिहार विधानसभा 2025 में राजद ने भाजपा के कोर वोटरों में सेंध लगाने के लिए भूमिहारों पर फोकस किया है. तेजस्वी यादव भूमिहार जाति से नजदीकी बढ़ाने के काम में जुटे हैं. प्रेम बढ़ाने के लिए क्षेत्रवार बड़े नेता जो भूमिहार जाति से हैं, उन्हें दल में शामिल करा रहे हैं. तेजस्वी ने अब तक चार बड़े नेताओं को पार्टी में शामिल कराया है. कई अन्य नेता कतार में हैं. सभी को राजद का प्रत्याशी बनाये जाने की खबर है.
भूमिहार जाति से इस बार आधे दर्जन प्रत्याशी होंगे
राजद का मगध,बेगूसराय,मुजफ्फरपुर,वैशाली,खगड़िया व चंपारण पर फोकस है. पार्टी ने बेगूसराय के मटिहानी के कद्दावर नेता व पूर्व विधायक बोगो सिंह को शामिल कराया है. इन्हें दल का टिकट दिया जा रहा है. वहीं खगड़िया के परबत्ता से जेडीयू विधायक डॉ. संजीव कुमार जो भूमिहार के बड़े औ नौजवान चेहरे हैं, तेजस्वी यादव ने इन्हें भी पार्टी में शामिल कराकर चुनावी मैदान में उतार दिया है. 10 अक्टूबर को मगध क्षेत्र का बड़ा नाम पूर्व सांसद जगदीश शर्मा के बेटे व पूर्व विधायक राहुल शर्मा को पार्टी में शामिल कराया गया है. इन्हें घोषी से उम्मीदवार बनाया जायेगा. तेजस्वी यादव ने भाकपा माले से यह सीट ले ली है, अब राहुल शर्मा घोषी विस सीट से महागठबंधन प्रत्याशी होंगे. वहीं वैशाली जिले के लालगंज से मुन्ना शुक्ला की पत्नी अन्नु शुक्ला को राजद का टिकट दिए जाने की खबर है. वे भी चुनावी तैयारी में जुटी हुई हैं.
इसी के साथ राजद व कांग्रेस की कई अन्य सीटों पर भूमिहार प्रत्याशी देने की खबर है. इनमें अस्थावां, बिहपुर जैसी सीटें हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी भी चनपटिया, लखीसराय, गोविंदगंज, जैसी सीटों पर भूमिहार प्रत्याशी उतारा सकती है.