Patna school closed : पटना में बढ़ती ठंड का असर: 5 जनवरी तक कक्षा पांच तक के सभी स्कूल बंद, ऊपरी कक्षाओं के लिए बदला समय Bihar State Women Commission : बिहार की महिलाओं पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे महिला मंत्री के हसबैंड , महिला आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान ; सरकार से कार्रवाई की मांग Bihar News: बिहार के SHO की सैलरी से हर दिन कटेंगे पांच सौ रूपए, कोर्ट के फैसले से हर कोई हैरान Bihar News: बिहार के SHO की सैलरी से हर दिन कटेंगे पांच सौ रूपए, कोर्ट के फैसले से हर कोई हैरान बिहार में NIA का बड़ा एक्शन: फुलवारी शरीफ PFI मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, पूछताछ के बाद एक को छोड़ा बिहार में NIA का बड़ा एक्शन: फुलवारी शरीफ PFI मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, पूछताछ के बाद एक को छोड़ा पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की जयंती पर भव्य समारोह का होगा आयोजन, सीएम नीतीश कुमार होंगे शामिल पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की जयंती पर भव्य समारोह का होगा आयोजन, सीएम नीतीश कुमार होंगे शामिल मुजफ्फरपुर पुलिस की नई पहल: अब थानों पर लगेगा जनता दरबार, SP ने सुनीं जन-समस्याएं Bihar News: बिहार का भ्रष्ट दारोगा 25 हजार घूस लेते हुआ गिरफ्तार, निगरानी ब्यूरो की टीम ने थाना गेट पर ही रंगे हाथ धर लिया
04-Nov-2025 05:16 PM
By First Bihar
Bihar Election 2025 : बिहार में मोकामा विधानसभा का सीट काफी सुर्ख़ियों में बना हुआ है। यहाँ जिस तरह की घटना पिछले 30 अक्टूबर को हुई है उसके बाद से माहौल काफी गर्म हो गया हैं और पुरे इलाके में जातीय गोलबंदी देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला पंडराक थाने से सामने आया है। जहाँ एक युवक को जेडीयू कैंडिडेट के लिए प्रचार करना काफी महंगा पड़ा है और उस युवक को राजद कैंडिडेट के तरफ से तालिबानी सजा देने की बातें सामने आई है। इस युवक ने इस खुद घटना को लेकर पूरी जानकारी अपने लिखित आवदेन में दिया है।
युवक के तरफ से आवेदन में जो बातें लिखी गई है मैं आपको हूबहू वहीं चीज़ें बताता हूँ - " मैं करण कुमार वल्द-श्री उमेश महतो उम्र करीब - 19 वर्ष निवासी व्याम रहा हूँ कि पंडारख, थाना - मंडारस, जिला-पटना निवेदनपूर्वक सूचित करता हूँ कि इलाके में वाले चुनाव मैं मोकामा विधानसभा के दिनांक-6/4/25 को होने जोर शोर से में जनता दल (यू) के प्रचार में एक कार्यकती के रूप में जोर प्रचार करता आ रहा हूँ।
अचानक बीती करीब 7 बजे कर्मवीर सिंह यादव संध्या करीब उर्फ लल्लू मुखिया वल्द स्वगीय रामबिलास यादव रणवीर यादव कल्द स्व० रामबिलास यादव दोनो निवासी गुलाबबाग, बाढ़ थाना - बाद, जिला-पटना 3 रामबाबू यादव पैक्स अध्यक्ष पिता-ोटन राय, आाम-आदमपुर पाना- सदौर, जिला-पटना 4 संदीप कुमार के जिला-पटना 5 राजनीति यादव - बादव, ग्राम- जानपुर, थाना-यादव पिता- राजबल्लभ यादव ग्रोम-चकजलाल मिता शमेश्वर यादव, नदार मिला-पटना ७ अवधेश बादव वल्द-पटना एक 5-6 अज्ञात व्यक्ति मेरे घर एव पिस्टल लिए हुए घुस गए और सभी लोग राइफल से मुझे मारने की धमकी देकर कहा कि चुपचाप मेरे साथ चलो और जैसा कहूंगा वैसा करना।
मेरे माता पिता एवं परिवार वालो को कहा कि चुनाव के बाद छोड़ दूंगा। उसके बाद वे लोग लल्लू मुखिया के फॉरचुनर से बैठाकर टाल में ले गया और डंडा और पिस्टल के बट से मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया और कहा कि तुम जनता दल (यू) का प्रचार करना बंद करो और मोबाईल पर दिखाकर रिकॉडिंग पर बोलने को कहा कि अनंत सिंह का आदमी मुझे अपहरण कर लिया हैं और समुचे कोइरी, धानुक के अपने पक्ष में वोट अपील करने को कहा।
लेकिन, जब मैंने यह बोलने से इनकार किया तो लल्लू मुखिया और उसका भाई राईफल भिड़ा के कहा कि इसको जानसे मार देता हूँ। इस पर साथ वाले लोग ने कहा कि रातभर रखूँगा यदि बह होते होते यह वैसा रिकार्डिंग नहीं करवाता है तो सुबह में जान मार देंगे। लल्लू मुखिया और उसके साथ सभी लोग बाभन जाती के ओर कोइरी, कुर्मी की जाति के लोगों को गाली देते हुए निर्जन घर में मुझे बंद कर दिया और कहा कि सुबह तक बयान दो तो छोड़ दूंगा।
इसके बाद रात्रि में करीब कारीक-3 बजे कमरे कमरे का दरवाजा अंदर से उसकाकर मैं जान बच्चा के भाग आया और घर पहुंचा। इसके बाद वापस से यह लोग मेरे घर पर आए और कोइरी, कुर्मी, बाभन के साथ अनंत सिंह और नीतीश कुमार को गाली देते हुए कुछ कुछ बोलना शुरू कर दिया। यह सब मैं छिपकर सुन रहा था। इसके बाद यह लोग मेरे माता एवं परिवार वाले को मारपीट करके कहा अपने लड़के को हाजिर करो।
इसके बाद धानुक जाती के नाम पर गाली सुनकर आसपास के लोगों में आक्रोश हुआ और विरोध किया तो लल्लू मुखिया और उसका भाई रणवीर यादव ने अपने राईफल एवं पिस्टल से फायर करते हुए दहशत फैला दिया बाकी लोग भी राईफल, पिस्टल ताने हुए थे। भीड़ बढ़ने की और जातीय दंगा फैलने की स्थिति होने लगी तब वे लोग कहते हुए भागे कि एक भी वोट राजद के अलावा किसी को मिला तो चुनाव के बाद नरसंहार कर दूंगा। इधर, उन लोगों के जाने के बाद मैं पंडारक अस्पताल जाकर इलाज कराया अभी भी पूरा शरीर पीठ एवं सीने के दर्द से अत्यंत परेशान हूँ। शरीर पर मार का निशान मौजूद है मैं छिपकर थाना आकर सूचना दे रहा हूँ।
आपको बताते चलें कि इससे पहले पूरी कहानी की शुरुआत 30 अक्टूबर की शाम से होती है, जब मोकामा में जनसुराज समर्थकों और अनंत सिंह समर्थकों के बीच टकराव की घटना सामने आती है। इस झड़प में दुलारचंद यादव नामक शख्स की मौत हो जाती है, जो जनसुराज का समर्थक था। इस घटना के बाद न केवल मोकामा बल्कि आसपास के इलाकों में भी आक्रोश भड़क उठता है। खासकर पिछड़ा वर्ग और यादव समाज के लोग इस घटना के खिलाफ सड़कों पर उतर आते हैं। दुलारचंद यादव की शव यात्रा के दौरान एक विशेष जाति को लेकर किए गए अपशब्दों ने इस मामले को और अधिक संवेदनशील बना दिया, जिससे सामाजिक तनाव बढ़ गया।
बहरहाल इस घटना के बाद जेडीयू के प्रत्याशी, जिन पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा, उन्हें जेल जाना पड़ा। ऐसे वक्त में जेडीयू के अंदर संकट का माहौल पैदा हो गया कि अब चुनावी प्रचार कैसे होगा। इसी बीच मैदान में आते हैं ललन सिंह—जेडीयू के बड़े नेता और नीतीश कुमार के सबसे खास सिपहसालार। ललन सिंह को अक्सर पार्टी का ‘चाणक्य’ कहा जाता है, और इस मौके पर उनका सक्रिय होना यह संकेत देता है कि यह लड़ाई अब सिर्फ एक सीट तक सीमित नहीं रह गई है, बल्कि यह राजनीतिक वर्चस्व की जंग बन चुकी है।