Bihar News: इन 9 बैंकों से वेतन की सुविधा ले सकेंगे बिहार के कर्मचारी, बीमा का भी मिलेगा लाभ; सरकार ने किया करार Bihar News: इन 9 बैंकों से वेतन की सुविधा ले सकेंगे बिहार के कर्मचारी, बीमा का भी मिलेगा लाभ; सरकार ने किया करार Bihar News: बिहार में कटहल का कोआ खाने से दो सगी बहनों की मौत, परिवार में मचा कोहराम Bihar News: बिहार में कटहल का कोआ खाने से दो सगी बहनों की मौत, परिवार में मचा कोहराम Bihar News: दो हजार महिला चालकों को ट्रेंड करेगी बिहार सरकार, पिंक बस को लेकर है खास प्लान Bihar News: दो हजार महिला चालकों को ट्रेंड करेगी बिहार सरकार, पिंक बस को लेकर है खास प्लान Bihar Transfer Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के 9 अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट.... Bihar Education News: बिहार में अब शिक्षक-छात्रों की समस्या का चुटकियों में होगा समाधान, शिक्षा विभाग ने कर दी यह बड़ी व्यवस्था Bihar Education News: बिहार में अब शिक्षक-छात्रों की समस्या का चुटकियों में होगा समाधान, शिक्षा विभाग ने कर दी यह बड़ी व्यवस्था Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर के बाद अब बिहार के इस जिले में लूट की बड़ी वारदात, माइक्रोफाइनेंस कंपनी के मैनेजर से लूटपाट
07-Jul-2025 11:41 AM
By Viveka Nand
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है. चुनावी घोषणा से पहले सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों पर संभावित प्रत्याशी तैयारी में जुटे हैं. किसी भी गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर फाइनल बातचीत नहीं हुई है. हालांकि संभावित प्रत्याशी दलीय नेताओं की गणेश परिक्रमा कर रहे हैं. अपने स्तर से चुनावी तैयारी में भी जुटे हैं. कई ऐसे प्रत्याशी हैं जो टिकट के दावेदार हैं. टिकट नहीं मिला फिर भी चुनाव में निर्दलीय ही सही, उतरने को तैयार बैठे हैं. आज हम शिवहर विधानसभा क्षेत्र की बात करेंगे. शिवहर में इस बार का खेल दिलचस्प होने वाला है. 2020 चुनाव में जो राजद के प्रत्याशी थे, इस बार सत्ताधारी गठबंधन यानि जेडीयू के हो गए हैं. लिहाजा इस बार राजद में वैकेंसी है. टिकट के कई नए दावेदार दिखाई पड़ रहे हैं. प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज भी मजबूती से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी है. पीके की पार्टी ताकतवर उम्मीदवार की तलाश कर चुनावी मैदान में उतारने को तैयार बैठी है. जनसुराज पार्टी के संभावित प्रत्याशी के मैदान में उतरने के बाद लड़ाई दिलस्प होने की उम्मीद है.
2020 के चुनाव में जेडीयू प्रत्याशी की हुई थी करारी हार
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में शिवहर विधानसभा क्षेत्र से कुल 15 प्रत्याशी मैदान में थे. राजद ने जहां आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद पर दांव लगाया था,जबकि भाजपा-जेडीयू गठबंधन ने सीटिंग विधाय़क मोहम्मद सर्फुद्दीन पर. लोजपा ने अपना प्रत्याशी दिया था. शिवहर विधानसभा क्षेत्र से 2020 के चुनाव में राजद प्रत्याशी चेतन आनंद को 73143 मत मिले थे. जबकि दूसरे स्थान पर जेडीयू के प्रत्याशी मो. सर्फुद्दीन ,जिन्हें 36457 मत मिला था. लगभग दुगने मत (36686) से नीतीश कुमार के प्रत्याशी की हार हो गई थी. तीसरे नंबर पर लोजपा के विजय कुमार पांडेय रहे थे, इन्हें 18748 मत मिला था. चौथे स्थान पर निर्दलीय राधाकांत गुप्ता थे. इन्हें 14178 मत, पांचवे स्थान पर बसपा के संजीव कुमार गुप्ता थे, इन्हें 4049 मत मिला था. इस तरह से शिवहर की सीट राजद के खाते में चली गई थी.
टिकट की रेस में कई दावेदार, चेतन आनंद का क्या होगा ?
2025 के चुनाव में क्या होगा ,इस पर सबकी नजर है. बिहार में 2024 में हुए राजनीतिक उथल-पुथल के बीच राजद विधायक चेतन आनंद ने पाला बदल लिया था. वे राजद से सत्ताधारी जेडीयू खेमें में चले गए. आज की तारीख में वे जेडीयू कोटे में है. शिवहर सीट से चेतन आनंद ही जेडीयू प्रत्याशी होंगे, इसकी पूरी संभावना है. हालांकि 2020 में जेडीयू के उम्मीदवार रहे मो. सर्फुद्दीन भी तैयारी में जुटे हैं. उनका दावा है कि इस बार नेतृत्व फिर से उन्हीं पर भरोसा कर टिकट देगा. राजद से नए प्रत्याशी होगे. राजद से प्रत्याशी बनने की कतार में कई नाम चर्चा में है. खबर है कि राजद इस बार वैश्य समाज पर दांव लगा सकती है. पिछले चुनाव में यह फार्मूला कई जगहों पर हिट रहा था. शिवहर सीट के लिए वैश्य जाति के दो-तीन नेता टिकट के दावेदार बताये जाते हैं. वैसे राजद का ब्राह्मण समाज पर भी नजर है. शिवहर इलाके के ही नहीं बल्कि बिहार के चर्चित राजनेता रहे पं. रघुनाथ झा जो करीब 27 सालों तक इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किए हैं, उनके पौत्र नवनीत झा प्रबल दावेदार माने जाते हैं. इनके पिता अजीत झा भी इस सीट से दो बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. ऐसे में शिवहर सीट पर इस परिवार की मजबूत दावेदारी है.
शिवहर में जनसुराज कर सकता है चमत्कार
अब बात करते हैं, प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज की. जनसुराज पार्टी शिवहर सीट पर जबरदस्त तैयारी कर रही है. बताया जाता है कि प्रशांत किशोर ने उम्मीदवार करीब-करीब तय कर लिया है. बताया जाता है कि शिवहर सीट के लिए जनसुराज पार्टी में चार नाम आये हैं. इनमें से दो ने अपना नाम करीब-करीब वापस ले लिया है. ऐसे में पार्टी एक नेता पर निर्णय ले लिया है. बताया जाता है कि शिवहर के मथुरापुर के रहने वाले युवा उद्योगपति नीरज सिंह इस सीट से जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी हो सकते हैं. इन्होंने अपना चुनावी तैयारी शुरू भी कर दिया है. बताया जाता है कि ये काफी दिनों से क्षेत्र के लोगों के बीच रहकर अपनी पैठ-पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हैं. शिवहर सीट से जनसुराज के संभावित प्रत्याशी नीरज सिंह के बारे में कहा जाता है कि इन्होंने महिलाओं के बीच जबरदस्त रूप से पैठ बनाया है. बात चाहे हजारों महिलाओं को अयोध्या ले जाकर भगवान राम का दर्शन कराना के ही या छठ पर्व के मौके पर हजार छठव्रतियों के बीच सामाग्री का वितरण करना हो. नीरज सिंह लगातार यह काम कर रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर का जादू चला, साथ ही पीके की जाति का वोट और प्रत्याशी के कास्ट का कुछ फीसदी वोट अगर साथ जुड़ा तो शिवहर के रण में जनसुराज बड़ा चमत्कार कर सकता है. नेतृत्व से हरी झंडी मिलने के बाद नीरज ने चुनावी मैदान में उतर गए हैं. जल्द ही शिवहर में प्रशांत किशोर का बड़ा कार्यक्रम कराने की तैयारी है.
बता दें, शिवहर विधानसभा में संभावित प्रत्याशियों की बात करें तो पक्ष-विपक्ष में कई नाम हैं. जेडीयू से चेतन आनंद, पूर्व विधायक सर्फुद्दीन, पूर्व विधायक रत्नाकर राणा हैं. वहीं राजद से नवनीत झा, प्रखंड प्रमुख छोटे साह, राधाकांत गुप्ता, विजय सिंह जैसे नेताओं के नाम हैं. वहीं जनसुराज पार्टी से युवा व्यवसायी नीरज सिंह सबसे आगे चल रहे हैं.
अगर जाति आधारित वोटों की बात करें तो मुस्लिम और वैश्यों की संख्या करीब-करीब बराबर 40-45 हजार है. राजपूत और ब्राह्मण वोटरों की संख्या भी थोड़ा ही आगे-पीछे है. राजपूत वोटरों की सं. लगभग 35 हजार है. वहीं ब्राह्मण वोटर भी करीब 30-32 हजार हैं. भूमिहार वोटर 15 हजार के करीब हैं. वहीं कुर्मी वोटरों की संख्या भी अच्छी खासी है. अन्य पिछड़ी जाति और दलति-महादलित वोटरों की भी संख्या अच्छी है.