Bihar Election 2025: चुनाव आयोग का सख्त आदेश, डीपफेक और भ्रामक वीडियो फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई BIHAR NEWS : गयाजी में स्कूल बस ड्राइवर पर बाइक सवार बदमाशों का हमला, सीने में लगी गोली; बस में सवार थे बच्चे मंत्री हैं...BJP के बड़े नेता हैं, सेफ सीट पर है गिद्ध दृष्टि ! नजर सबसे सुरक्षित राजधानी की इस विधानसभा क्षेत्र पर, वैसे 'नेताजी' आज तक चुनाव लड़े ही नहीं हैं ‘The Conjuring: Last Rites’ मचाएगी ओटीटी पर खौफ, जानें कब होगी रिलीज? Patna Crime News: पटना में धान के खेत से 8 साल की मासूम का शव मिलने से सनसनी, रेप के बाद हत्या की आशंका Patna Crime News: पटना में धान के खेत से 8 साल की मासूम का शव मिलने से सनसनी, रेप के बाद हत्या की आशंका Bihar Politics: NDA में सीट बंटवारा पर घमासान ! चिराग पासवान ने दिए बड़े संकेत,कहा - जबतक मंत्री हूं तबतक .... Bihar Crime News: चुनाव की घोषणा के बाद बिहार में बढ़ी चौकसी, ट्रेन से ढाई करोड़ के सोना के साथ स्मगलर अरेस्ट Bihar Crime News: चुनाव की घोषणा के बाद बिहार में बढ़ी चौकसी, ट्रेन से ढाई करोड़ के सोना के साथ स्मगलर अरेस्ट BIHAR NEWS : अब 23 भाषाओं में मिलेगी FIR की कॉपी , मैथिली, संथाली और नेपाली भी शामिल; NCRB का नया आदेश
09-Oct-2025 08:38 AM
By First Bihar
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच प्रशांत किशोर की पार्टी ‘जन सुराज’ आज यानी गुरुवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने जा रही है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस पहली लिस्ट में 40 सुरक्षित और रणनीतिक सीटों पर उम्मीदवारों के नाम शामिल होंगे।
बताया जा रहा है कि इस सूची में वे लोग होंगे जो प्रशांत किशोर की जन सुराज पदयात्रा का हिस्सा रहे हैं। इनमें शिक्षित युवा, सामाजिक कार्यकर्ता, किसान संगठनों से जुड़े प्रतिनिधि और ग्रामीण इलाकों में सक्रिय स्थानीय चेहरे शामिल हैं। पार्टी का मकसद राजनीति में नए और साफ-सुथरी छवि वाले उम्मीदवारों को मौका देना है।
जन सुराज की पहली सूची में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या प्रशांत किशोर खुद का नाम भी शामिल करेंगे या नहीं। उन्होंने अब तक यह साफ नहीं किया है कि वे किस विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतरेंगे, लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि वे सासाराम जिले की करगहर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने कहा था,“दो ही जगहों से लड़ना चाहिए, पहला जन्मभूमि से और दूसरा कर्मभूमि से। जन्मभूमि के हिसाब से मुझे सासाराम के करगहर विधानसभा से चुनाव लड़ना चाहिए और कर्मभूमि के हिसाब से राघोपुर से।” इस बयान के बाद से कयास तेज हैं कि वे या तो करगहर (सासाराम) से मैदान में उतर सकते हैं या फिर राघोपुर (वैशाली) से, जो लालू परिवार का पारंपरिक गढ़ माना जाता है।
करगहर विधानसभा क्षेत्र में कुर्मी-कोइरी और ब्राह्मण वोटर निर्णायक भूमिका निभाते हैं। यहाँ लगभग 50–60 हजार कुर्मी-कोइरी वोटर्स और 30–35 हजार ब्राह्मण मतदाता हैं। पिछले चुनाव में भी इसी जातीय समीकरण ने परिणाम तय किया था, जब ब्राह्मण उम्मीदवार संतोष मिश्रा ने कुर्मी नेता वशिष्ठ सिंह को हराया था।
वहीं राघोपुर सीट पर लालू परिवार का वर्चस्व लंबे समय से कायम है। लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और अब तेजस्वी यादव — तीनों यहीं से विधायक रह चुके हैं। यहाँ यादव मतदाता लगभग 30%, भूमिहार और पासवान मतदाता निर्णायक हैं। अगर प्रशांत किशोर यहाँ से चुनाव लड़ते हैं, तो यह तेजस्वी यादव को सीधी चुनौती होगी, जैसा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने शीला दीक्षित के खिलाफ दिया था।
बिहार में फिलहाल तीन प्रमुख राजनीतिक ध्रुव बन चुके हैं। एनडीए, महागठबंधन (INDIA ब्लॉक) और अब जन सुराज। महागठबंधन (RJD-कांग्रेस-वाम दल) में सीट बंटवारे पर सहमति लगभग तय है। सूत्रों के अनुसार, RJD को करीब 135 सीटें, कांग्रेस को 55 सीटें, और वाम दलों को लगभग 20 सीटें मिल सकती हैं।
एनडीए गठबंधन में BJP और JDU के बीच भी सीट शेयरिंग को लेकर अंतिम दौर की बातचीत चल रही है। भाजपा लगभग 160 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, जबकि JDU 75 से अधिक सीटों की मांग कर रही है। वहीं, प्रशांत किशोर ने साफ किया है कि उनकी पार्टी किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी। उन्होंने कहा है “हम जनता के साथ गठबंधन कर रहे हैं, किसी पार्टी के साथ नहीं।”
जन सुराज ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि वह 243 में से सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी, जिसमें करीब 40% सीटों पर महिला उम्मीदवार भी होंगी। बिहार विधानसभा चुनाव में अब मुकाबला त्रिकोणीय होता दिख रहा है एक ओर एनडीए, दूसरी ओर महागठबंधन, और तीसरी ओर जन सुराज। प्रशांत किशोर की पहली उम्मीदवार सूची से यह साफ हो जाएगा कि उनकी पार्टी किन क्षेत्रों में अपनी पकड़ मजबूत करने जा रही है और क्या वे खुद मैदान में उतरकर इस चुनाव को और रोचक बनाएंगे।