Bihar News: बिहार से चलने वाली यह ट्रेन 6 दिनों के लिए रद्द, कई ट्रेनों के रूट में भी किया गया बदलाव Bihar Election 2025: एनडीए में एक भी सीट नहीं मिलने से ओपी राजभर नाराज, सुभासपा प्रमुख ने बिहार में अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान Bihar Election 2025: एनडीए में एक भी सीट नहीं मिलने से ओपी राजभर नाराज, सुभासपा प्रमुख ने बिहार में अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान Bihar Election 2025: शायारना अंदाज में किस पर निशाना साध रहे उपेन्द्र कुशवाहा, कहा - आज बादलों ने फिर साजिश की...; आखिर क्यों कम नहीं हो रही नाराजगी? Bihar Election 2025: सुशांत सिंह राजपूत की बहन भाकपा माले से लड़ेंगी चुनाव, महागठबंधन में सीट शेयरिंग से पहले नामांकन का किया एलान Bihar Election 2025: सुशांत सिंह राजपूत की बहन भाकपा माले से लड़ेंगी चुनाव, महागठबंधन में सीट शेयरिंग से पहले नामांकन का किया एलान Bihar assembly elections : भाकपा माले और राजद में शह -मात का खेल; सीटों को लेकर तनातनी ; पाली और घोषी पर घमासान Lokah Chapter 1: ‘लोका चैप्टर 1 – चंद्रा’ OTT पर आने को तैयार, जानें रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म Bihar Election 2025: बिहार की इस सीट से चुनाव लड़ेंगी पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरने की तैयारी Bihar Election 2025: बिहार की इस सीट से चुनाव लड़ेंगी पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरने की तैयारी
13-Oct-2025 09:14 AM
By First Bihar
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर आज पटना की सियासत पूरी तरह गरम है। राज्य में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं और सभी बड़े दलों में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को लेकर चर्चाएं चरम पर हैं। एनडीए आज अपनी उम्मीदवार सूची जारी करने जा रहा है। इसमें भाजपा और जदयू के वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल होंगे। बीजेपी के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र प्रधान और अन्य शीर्ष नेतृत्व आज दिल्ली से पटना के लिए आएंगे।
बता दें कि पटना पहुंचने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। बताया जा रहा है कि दिल्ली से नेताओं का जत्था सुबह 8 बजे के करीब निकलेगा, जबकि पटना में 10 बजे के बाद एनडीए की गतिविधियां तेज होने की उम्मीद है।
दरअसल, आज का दिन एनडीए के लिए बेहद अहम रहेगा क्योंकि उम्मीदवारों पर कई दिनों से चली आ रही चर्चाओं का आज अंतिम ऐलान हो सकता है। एनडीए के अंदर सीट बंटवारे की प्रक्रिया काफी हद तक साफ हो चुकी है। भाजपा और जदयू दोनों 101-101 सीटों पर चुनावी ताल ठोकेंगे। इसके अलावा सहयोगी दल लोजपा (रामविलास) को 29 सीटें, उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम और जीतनराम मांझी की हम को 6-6 सीटें मिली हैं।
एनडीए में सीटों के बंटवारे के बाद फोकस अब उम्मीदवारों के नामों पर है। सूत्रों की जानकारी के मुताबिक, कई प्रमुख सीटों के उम्मीदवारों के नाम तय हो चुके हैं। इसमें आरएलएम की ओर से मधुबनी में माधव आनंद, बाजपट्टी में रामेश्वर महतो, उजियारपुर में प्रशांत पंकज, दिनारा में डॉ. रणविजय कुमार सिंह, महुआ में प्रशांत रंजन और सासाराम में स्नेहलता (उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी) संभावित उम्मीदवार हो सकते हैं।
वहीं, महागठबंधन में भी सीटों के बंटवारे की प्रक्रिया लगभग फाइनल हो गई है। इसमें राजद (आरजेडी), कांग्रेस, वाम दलों (CPI-ML, CPI, CPM) और मनोज सहनी की वीआईपी पार्टी शामिल हैं। सूत्रों का कहना है कि महागठबंधन भी जल्द ही उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकता है। इस बार गठबंधन में रणनीति काफी सतर्क और संतुलित रखी गई है, ताकि जातीय समीकरण और क्षेत्रीय ताकतों को ध्यान में रखते हुए जीत का रास्ता साफ किया जा सके।
इस बीच, प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज की ओर से भी दूसरी लिस्ट जारी होने की संभावना है। उनके करीबी सूत्रों के अनुसार, नई सूची आज शाम तक जारी हो सकती है। इसमें 30 से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम शामिल हो सकते हैं। साथ ही, यह भी स्पष्ट हो सकता है कि प्रशांत किशोर राघोपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे या नहीं। कुल मिलाकर, उम्मीदवारों के नामों का ऐलान चुनावी रणनीति को प्रभावित कर सकता है।
वहीं, अन्य जिलों में भी प्रत्याशियों की घोषणा के बाद चुनावी प्रचार और रैलियों का क्रम तेजी से शुरू होगा। एनडीए और महागठबंधन दोनों ही अपने-अपने उम्मीदवारों को जनता के सामने पेश करने के लिए तैयार हैं और अगले कुछ दिनों में बिहार की सियासत और भी गर्म होती नजर आएगी। आज का दिन इसलिए भी अहम है क्योंकि यह केवल उम्मीदवारों के ऐलान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शुरुआती समीकरण तय करेगा।
इस तरह, एनडीए और महागठबंधन दोनों ने अपनी रणनीति और सीटों के बंटवारे के साथ चुनावी मैदान तैयार कर लिया है, और आज उम्मीदवारों के नामों के ऐलान से बिहार विधानसभा चुनाव की राजनीति में नई उबाल आने की पूरी संभावना है।