Patna school closed : पटना में बढ़ती ठंड का असर: 5 जनवरी तक कक्षा पांच तक के सभी स्कूल बंद, ऊपरी कक्षाओं के लिए बदला समय Bihar State Women Commission : बिहार की महिलाओं पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे महिला मंत्री के हसबैंड , महिला आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान ; सरकार से कार्रवाई की मांग Bihar News: बिहार के SHO की सैलरी से हर दिन कटेंगे पांच सौ रूपए, कोर्ट के फैसले से हर कोई हैरान Bihar News: बिहार के SHO की सैलरी से हर दिन कटेंगे पांच सौ रूपए, कोर्ट के फैसले से हर कोई हैरान बिहार में NIA का बड़ा एक्शन: फुलवारी शरीफ PFI मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, पूछताछ के बाद एक को छोड़ा बिहार में NIA का बड़ा एक्शन: फुलवारी शरीफ PFI मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, पूछताछ के बाद एक को छोड़ा पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की जयंती पर भव्य समारोह का होगा आयोजन, सीएम नीतीश कुमार होंगे शामिल पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की जयंती पर भव्य समारोह का होगा आयोजन, सीएम नीतीश कुमार होंगे शामिल मुजफ्फरपुर पुलिस की नई पहल: अब थानों पर लगेगा जनता दरबार, SP ने सुनीं जन-समस्याएं Bihar News: बिहार का भ्रष्ट दारोगा 25 हजार घूस लेते हुआ गिरफ्तार, निगरानी ब्यूरो की टीम ने थाना गेट पर ही रंगे हाथ धर लिया
14-Nov-2025 06:46 AM
By First Bihar
Bihar Election 2025 : पटना जिले के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों में छह नवंबर को पड़े वोटों की गिनती आज शुक्रवार सुबह 8 बजे से एएन कॉलेज, पटना में शुरू होगी। सुबह आठ बजे जैसे ही मतगणना शुरू होगी, चुनाव मैदान में उतरे 149 प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा खुलने लगेगा। मतगणना केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था, तकनीकी निगरानी और प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं ताकि प्रक्रिया पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।
सबसे पहले सुबह 8 बजे पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी। जिले में 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा दी गई थी, जिसके तहत कुल 539 वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया है। इसके अलावा चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मियों के वोट और ETPBS से प्राप्त मतपत्रों की भी गिनती इसी चरण में होगी।
आधे घंटे बाद यानी सुबह 8:30 बजे से ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती शुरू होगी। इस चुनाव में पटना जिले के 5677 बूथों पर कुल 28,50,752 वोट पड़े हैं, जबकि जिले में कुल 48,30,135 योग्य मतदाता हैं। हर दो घंटे पर रुझान अपडेट किया जाएगा और एएन कॉलेज परिसर में लगे बड़े टीवी स्क्रीन पर उम्मीदवारों को मिले वोटों की लाइव जानकारी प्रदर्शित होती रहेगी। परिसर के बाहर मौजूद लोगों के लिए लाउडस्पीकर से अपडेट देने की व्यवस्था की गई है। मतगणना हॉल में हर टेबल पर दो-दो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि मतदान की पूरी प्रक्रिया की निगरानी की जा सके।
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 14 टेबल पर मतगणना होगी। पोस्टल बैलेट के लिए अलग से 48 टेबल बनाए गए हैं। हर टेबल पर प्रत्याशी का एक-एक अधिकृत एजेंट मौजूद रहेगा। इस प्रकार कुल 2086 एजेंट मतगणना प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से मॉनिटर करेंगे। मतगणना के दौरान किस बूथ का कंट्रोल यूनिट किस टेबल पर खुलेगा, इसके लिए पहले से सूची तैयार है। पहले राउंड में टेबल नंबर 1 से 14 पर बूथ नंबर 1 से 14 तक के कंट्रोल यूनिट खोले जाएंगे।
दोपहर बाद से चुनाव के रुझान स्पष्ट होने लगेंगे। मोकामा और बाढ़ विधानसभा क्षेत्रों का परिणाम सबसे पहले आ सकता है, क्योंकि यहां 24-24 राउंड की गिनती होगी। इसके बाद दानापुर, दीघा, फुलवारी, पटना साहिब, बांकीपुर, मनेर, कुम्हरार, बिक्रम, मसौढ़ी, फतुहा समेत अन्य सीटों के नतीजे आते जाएंगे। दीघा विधानसभा में 35 राउंड की गिनती होनी है, इसलिए इसका परिणाम सबसे अंत में आएगा। बांकीपुर में 30 राउंड, कुम्हरार में 31 राउंड, फुलवारी शरीफ में 32 राउंड और मसौढ़ी में 31 राउंड की गिनती की जाएगी।
मतगणना केंद्र में आने वाले अधिकारियों, कर्मियों और एजेंटों को सुबह 6 बजे तक पहुंचने का आदेश दिया गया है। मतगणना हॉल में पानी की बोतल और दवा के अलावा कोई भी बैग, मोबाइल फोन आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी। चुनाव आयोग ने मतगणना प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए हर हॉल में दो सेट सीसीटीवी लगाए हैं। लाइव फुटेज सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम पर उपलब्ध रहेगा, जिसे प्रेक्षक और निर्वाची पदाधिकारी लगातार मॉनिटर करेंगे। इसके अलावा हर विधानसभा हॉल में वीडियो कैमरा लगातार रिकॉर्डिंग करेगा। मीडिया सेंटर में चार टीवी, फैक्स, इंटरनेट सुविधा और कंप्यूटरों की व्यवस्था की गई है।
विजय जुलूस निकालने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। आदर्श आचार संहिता 16 नवंबर तक लागू है और उल्लंघन करने पर कार्रवाई होगी। जिले के सभी एसडीओ और एसडीपीओ कानून-व्यवस्था की निगरानी में लगे हुए हैं। जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810, 2219234) 24 घंटे सक्रिय रहेगा और आवश्यकतानुसार कोई भी सूचना डायल 112 पर भी दी जा सकती है।