ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज, राघोपुर से शुरू किया चुनावी अभियान Diwali 2025: दिवाली पर सिर्फ लक्ष्मी-गणेश ही नहीं, बल्कि इन मूर्तियों को भी लाए घर; फायदे जानकर रह जाएंगे दंग Bihar election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी का वर्चुअल संवाद. शुरू होगा ‘मेरा बूथ सबसे मज़बूत’ अभियान BJP Candidates : बीजेपी ने तीन उम्मीदवारों के नाम किए घोषित, एक मुस्लिम कैंडिडेट के नाम का हुआ एलान Bihar News: मवेशी के लिए चारा लेने जा रहे ग्रामीण की नदी में डूबने से मौत; पलटी नाव तो गई जान; मातम का माहौल Vande Bharat Express : पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन पर फिर पथराव, यात्रियों में दहशत; जानिए क्या थी वजह Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बाजारों में नहीं दिखेगी भीड़, आ गया सरकारी आदेश; जानिए क्या है मामला Bihar News: हथियारबंद बदमाशों ने बैंककर्मी से पांच लाख रुपये लूटे, चार लूटेरे फरार Bihar Assembly Elections : बिहार में इस दिन बंद रहेंगे इस जिले के स्कूल- कॉलेज, यहां देखें पूरी लिस्ट Bihar News: नदी में कपड़ा धोने गई तीन बहनों की डूबने से मौत, गांव में मातम

Bihar Election 2025 : Bihar Election 2025: दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक, तेजस्वी यादव-राहुल गांधी की मुलाकात से तय हो सकता है सीट शेयरिंग फॉर्मूला

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर महागठबंधन और एनडीए में सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बन पाई है। इसी बीच आज दिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक हो रही है, जहां तेजस्वी यादव राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात कर सकते हैं।

Bihar Election 2025 : Bihar Election 2025: दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक, तेजस्वी यादव-राहुल गांधी की मुलाकात से तय हो सकता है सीट शेयरिंग फॉर्मूला

12-Oct-2025 09:35 AM

By First Bihar

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल चरम पर है। महागठबंधन (Mahagathbandhan) और एनडीए (NDA) दोनों ही खेमों में सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक सहमति नहीं बन पाई है। इस बीच आज दिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक होने जा रही है, जो बिहार की राजनीति के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। खास बात यह है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी दिल्ली पहुंच चुके हैं और चर्चा यह है कि वे कांग्रेस के शीर्ष नेताओं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) से मुलाकात करेंगे। 


कांग्रेस की यह बैठक बिहार चुनाव में महागठबंधन के अंदर सीटों के बंटवारे और रणनीति को लेकर बुलाई गई है। बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्तचरण दास, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इस बैठक में तेजस्वी यादव की मौजूदगी ने सियासी हलचल को और तेज कर दिया है। संभावना है कि इस बैठक में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर अंतिम मुहर लग सकती है। 


सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस चाहती है कि उसे पिछली बार से अधिक सीटें दी जाएं। वहीं, आरजेडी (RJD) इस बार अधिक सीटों पर खुद चुनाव लड़ना चाहती है। ऐसे में दोनों दलों के बीच कुछ सीटों को लेकर खींचतान जारी है। कांग्रेस नेतृत्व का मानना है कि बिहार में पार्टी की स्थिति लोकसभा चुनाव के बाद बेहतर हुई है, इसलिए विधानसभा चुनाव में पार्टी को सम्मानजनक हिस्सेदारी मिलनी चाहिए। 


इस बीच वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने सियासी माहौल को और गर्म कर दिया है. उन्होंने एक्स (Twitter) पर लिखा, "14 नवंबर को हम बिहार में ऐसी सरकार बनाएंगे, जहां हर वर्ग को उसका हक और सम्मान मिलेगा।" दिलचस्प बात यह है कि इस पोस्ट में महागठबंधन के किसी भी नेता की तस्वीर शामिल नहीं थी। इसके बाद यह अटकलें लगाई जाने लगीं कि मुकेश सहनी कहीं महागठबंधन से अलग होने की तैयारी तो नहीं कर रहे हैं। 


राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि मुकेश सहनी का यह कदम दबाव की राजनीति का हिस्सा भी हो सकता है। वे चाहते हैं कि विधानसभा चुनाव में उन्हें पर्याप्त संख्या में सीटें दी जाएं। पिछले कुछ समय से वे तेजस्वी यादव के साथ मंच साझा करते दिखे हैं और लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान दोनों के बीच तालमेल भी मजबूत रहा था। ऐसे में यह बैठक तय करेगी कि वीआईपी पार्टी को कितनी सीटें दी जाएंगी और क्या वे महागठबंधन में बने रहेंगे। 


महागठबंधन में शामिल वाम दलों—भाकपा (CPI), भाकपा माले (CPI-ML) और भाकपा माक्र्सवादी (CPI-M)—को लेकर भी बातचीत जारी है। सूत्रों का कहना है कि तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेतृत्व इस बार वाम दलों को कम सीटें देने के पक्ष में हैं, जबकि दीपांकर भट्टाचार्य (Dipankar Bhattacharya) का मानना है कि वाम दलों ने पिछले विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया था, इसलिए उन्हें पर्याप्त सीटें मिलनी चाहिए. इस मुद्दे पर आज की बैठक में चर्चा होने की संभावना है। 


महागठबंधन की कोशिश है कि सीट शेयरिंग को लेकर 13 अक्टूबर तक औपचारिक घोषणा कर दी जाए, ताकि उम्मीदवारों की सूची तैयार की जा सके और प्रचार अभियान शुरू हो सके। तेजस्वी यादव चाहते हैं कि सीट बंटवारा जल्द तय हो जाए, क्योंकि देरी से विपक्षी खेमे को नुकसान हो सकता है। वहीं, एनडीए की तरफ से भी सीटों को लेकर अंदरूनी चर्चा जारी है। जेडीयू (JDU) और बीजेपी (BJP) के बीच भी कुछ सीटों को लेकर असहमति की खबरें सामने आ रही हैं. हालांकि, भाजपा प्रदेश नेतृत्व का कहना है कि जल्द ही एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर समझौता हो जाएगा। 


आज की कांग्रेस बैठक बिहार की राजनीति के लिए निर्णायक मानी जा रही है। अगर राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और तेजस्वी यादव के बीच सहमति बनती है, तो महागठबंधन की सीट शेयरिंग को लेकर तस्वीर साफ हो सकती है। इस बैठक के नतीजे से यह भी तय होगा कि मुकेश सहनी और वाम दल महागठबंधन में बने रहेंगे या नहीं। बहरहाल 13 अक्टूबर तक सीट बंटवारे का औपचारिक ऐलान हो सकता है, जिसके बाद बिहार में चुनावी अभियान और तेज हो जाएगा। अब सबकी निगाहें दिल्ली में होने वाली इस बैठक पर टिकी हैं, जो आने वाले विधानसभा चुनाव की दिशा और दशा तय करेगी।