ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में यहां 2 बच्चों की डूबने से मौत, मातम में तब्दील हुई मुंडन की खुशियां Bihar Election 2025: मतदान से पहले डिस्पैच सेंटर से बूथ तक EVM की कैसे होती है निगरानी? जानें पूरी डिटेल Bihar Election : लखीसराय में विजय सिन्हा के काफिले पर हमला, DGP को CEC का कड़ा निर्देश ,कहा - तत्काल लें इस मामले में एक्शन रातों-रात सब्जीवाला बन गया करोड़पति: 11 करोड़ की लगी लॉटरी, एक हजार रुपये उधार देने वाले दोस्त को अब देगा एक करोड़ रुपये Bihar Election 2025: वोटिंग के दौरान छपरा में सीपीएम विधायक सत्येंद्र यादव की गाड़ी पर हमला, बाल-बाल बचे Bihar Election 2025: वोटिंग के दौरान छपरा में सीपीएम विधायक सत्येंद्र यादव की गाड़ी पर हमला, बाल-बाल बचे Bihar Election 2025: PM मोदी की जनसभा में उमड़ी भीड़,कहा - तेजस्वी और लालू को इससे ही मिल गया संकेत; जंगलराज वाले का रिपोर्ट जीरो Bihar Election : विजय सिन्हा के काफिले पर हमला,कहा -RJD के गुंडे ने किया है ऐसा काम, SP हैं कायर; अब होगा बुलडोजर एक्शन Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग के बीच धरना पर बैठ गए प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार, क्या है वजह? Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग के बीच धरना पर बैठ गए प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार, क्या है वजह?

Bihar Election 2025: वोटिंग को लेकर महिलाओं में उत्साह चरम पर, अपने पसंदीदा उम्मीदवार को देने पहुंची वोट

Bihar Election 2025: बिहार में पहले चरण के मतदान की शुरुआत होते ही महिलाओं का हुजूम देखने को मिला। महिलाएं मतदान के प्रति बेहद उत्साहित हैं और बड़ी संख्या में अपने पसंदीदा प्रत्याशी को वोट देने के लिए बूथ पर पहुंची हैं।

Bihar Election 2025

06-Nov-2025 10:17 AM

By First Bihar

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की मतदान प्रक्रिया गुरुवार, 6 नवंबर 2025 को सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। इस चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदाता अपने पसंदीदा उम्मीदवार का चयन करेंगे। पूरे राज्य में 45,341 बूथ बनाए गए हैं, जिन पर लगभग 3.75 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे। इस चरण में कुल 1,314 उम्मीदवारों में से 122 महिला उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में हैं।


बिहार में पहले चरण के मतदान की शुरुआत होते ही महिलाओं का हुजूम देखने को मिला। महिलाएं मतदान के प्रति बेहद उत्साहित हैं और बड़ी संख्या में अपने पसंदीदा प्रत्याशी को वोट देने के लिए बूथ पर पहुंचीं। कई महिलाएं मंगल गीत गाते हुए मतदान केंद्र पहुंचीं और उनका कहना था कि वे वोट डालकर ही घर लौटेंगीं। 


मुजफ्फरपुर जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 4,186 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां लगभग 32.98 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। महिला मतदाता इन केंद्रों पर भी बड़ी संख्या में सक्रिय हैं। महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए इन बूथों पर पूरी टीम महिला कर्मियों की तैनात की गई है। मतदाताओं ने इस अनोखे प्रयास की सराहना की और कहा कि इस तरह का सजावट मतदान केंद्र को आकर्षक और प्रेरक बनाता है, जिससे महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरणा मिलती है।


महिला मतदाता बिहार चुनाव में एक निर्णायक शक्ति बनकर उभर रही हैं। प्रशासन और चुनाव आयोग ने महिला मतदाताओं को सुरक्षित और सहज मतदान सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए हैं। महिला मतदान केंद्र, महिला कर्मियों की तैनाती और थीम आधारित बूथ महिलाओं को मतदान में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। पहले चरण के मतदान के दौरान महिलाओं की बढ़ी हुई भागीदारी यह दर्शाती है कि बिहार के लोकतंत्र में महिलाओं की भूमिका लगातार मजबूत हो रही है।