Bihar Election Results : एनडीए को प्रचंड बढ़त, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही; 'हमरे बिहार का एके स्टार, हर बार नीतीशे कुमार', NDA में बंटने लगी मिठाई Bihar Election Results 2025: रुझानों में NDA की प्रचंड बढ़त, JDU-BJP कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल, पार्टी दफ्तरों में बंटने लगीं मिठाईयां Paschim Champaran results : पश्चिम चम्पारण से बड़े रुझान: एनडीए की कई सीटों पर मजबूत बढ़त, कांग्रेस-राजद ने बढ़ाया मुकाबला Bihar Election Result 2025: महागठबंधन के छोटे दलों का क्या हाल? रुझानों में कमजोरी साफ दिखने लगी Bihar Election Result : जेल में बंद अनंत सिंह और रीतलाल के घर जीत का जश्न शुरू,अभी तक एक भी राउंड में नहीं हुए हैं पीछे Bihar Election Result 2025: बिहार में NDA बड़ी बढ़त की ओर, तेजस्वी यादव का महागठबंधन हाल बेहाल bihar assembly election results : NDA के छोटे दलों का अबतक क्या है हाल, चिराग -मांझी और कुशवाहा की पार्टी के कैंडिडेट कितने सीटों पर चल रहे आगे Chanpatia Election result : यूट्यूबर मनीष कश्यप का क्या हुआ? चनपटिया सीट पर कौन आगे और कौन पीछे, जान लीजिए हाल Bihar Election Results 2025: झंझारपुर सीट पर नीतीश मिश्रा आगे, महागठबंधन के राम नारायण यादव पिछड़ते हुए... Parbatta Election result 2025: परबत्ता चुनाव नतीजा; संजीव कुमार या बाबूलाल शौर्य, कौन जीतेगा? गिनती में कौन आगे -कौन पीछे जानिए
14-Nov-2025 09:48 AM
By First Bihar
Bihar Election Results 2025: कटिहार जिले की सात विधानसभा सीटों, कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी, बरारी और कोढ़ा (SC) — पर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी की गई और उसके बाद 8.30 बजे से ईवीएम की गिनती शुरू हुई। मतगणना केंद्र पर 14 टेबल के साथ एक अतिरिक्त टेबल रखी गई है, जिसमें प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना सुपरवाइजर, एक सहायक और एक माइक्रो प्रेक्षक तैनात हैं। इसके अलावा उम्मीदवारों के गणना अभिकर्ता (काउंटिंग एजेंट) भी हर टेबल पर मौजूद हैं। जिन विधानसभा क्षेत्रों में कम बूथ हैं, वहां न्यूनतम 25 राउंड और जिन क्षेत्रों में अधिक बूथ हैं, वहां 30 या उससे अधिक राउंड गिनती की जाएगी।
कटिहार जिले में 2020 के विधानसभा चुनाव में NDA ने 7 सीटों में से 4 पर जीत दर्ज की थी, जबकि महागठबंधन को 3 सीटों पर संतोष करना पड़ा था। इस बार भी कटिहार सीट से बीजेपी के तारकिशोर प्रसाद और वीआईपी के सौरभ अग्रवाल के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है। पहले राउंड में कटिहार सदर से तारकिशोर प्रसाद ने 1470 वोटों की बढ़त बनाई, जबकि सौरभ अग्रवाल को 2730 वोट मिले। दूसरे राउंड में कटिहार सीट पर सौरभ अग्रवाल ने 4445 वोट जबकि तारकिशोर प्रसाद को 3386 वोट मिले।
बलरामपुर विधानसभा सीट पर पहले राउंड में AIMIM के आदिल 2716, माले से महबूब आलम 2479 और एलजेपी की संगीता देवी 1995 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं। बरारी विधानसभा सीट पर जदयू के विजय सिंह और कांग्रेस के तौकीर आलम के बीच मुकाबला है, जबकि प्राणपुर में बीजेपी की निशा सिंह और RJD की इशरत परवीन, कोढ़ा (SC) में बीजेपी की कविता देवी और कांग्रेस की पूनम पासवान, कदवा में जदयू के दुलारचंद गोस्वामी और कांग्रेस के शकील अहमद खान, मनिहारी में जदयू के शंभू सुमन, कांग्रेस के मनोहर प्रसाद सिंह और JMM के अनिल कुमार उरांव और बलरामपुर में एलजेपीआर की संगीता देवी, CPI-ML के महबूब आलम और AIMIM के आदिल हसन के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है।
मतगणना के दौरान, रुझान सुबह 9 बजे तक आने लगे हैं और दोपहर तक कटिहार जिले की सभी सीटों पर हार-जीत का अंतिम परिणाम सामने आने की संभावना है। कटिहार जिले की विधानसभा सीटों पर शुरू से ही हलचल तेज रही और उम्मीदवारों के पोलिंग एजेंट गणना प्रक्रिया में लगातार नजर बनाए हुए हैं। इस बार भी कटिहार जिले की सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ी टक्कर के साथ-साथ स्थानीय और क्षेत्रीय दलों की भी भागीदारी चुनाव को और रोमांचक बना रही है। कटिहार जिले की सीटों पर हार-जीत की स्थिति जिले की राजनीतिक तस्वीर तय करने में निर्णायक साबित होगी।
इस तरह, मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह से व्यवस्थित और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम के साथ चल रही है, जिससे मतों की गिनती पारदर्शी और निष्पक्ष हो। मतगणना केंद्र पर लगे CCTV कैमरों और कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान का हर चरण नजर रखा जा रहा है। इस बार के चुनाव में कटिहार जिले की 7 विधानसभा सीटें राज्य की राजनीतिक दिशा में अहम भूमिका निभाने वाली हैं।