ब्रेकिंग न्यूज़

Dularchand Yadav Murder Case : अनंत सिंह गिरफ्तार और रैलियों वाला रविवार, आज मोकामा में तेजस्वी भरेंगे हुंकार; कितना पड़ सकता है इस सीट पर असर Bihar Election 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से चुनावी सभाओं के लिए रवाना, आज शाम PM के रोड शो में होंगे शामिल? Mokama murder case : दुलारचंद यादव हत्याकांड में बाहुबली अनंत सिंह गिरफ्तार, DGP ने मोकामा में सिक्योरिटी अरेंजमेंट पर एक-एक बात बताई Bihar Politics: अनंत सिंह के गिरफ्तारी पर आया तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, “यह तो होना ही था, बस...” Mokama politics : जानिए अरेस्ट होने के बाद कहां रखे गए बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह, आज भेजे जा सकते हैं जेल Mokama Election 2025 : अनंत सिंह के गिरफ्तारी के बाद मैदान में आएगी नीलम देवी, दिल्ली से मोकामा बुलाए जाने की आ रही खबर;जानिए कितना पड़ेगा असर Bihar Election 2025: PM मोदी के रोड शो से पहले पोस्टरों और होल्डिंग से सजा पटना, NDA का चुनावी जोश बढ़ा Lalu Prasad Yadav Controversy: ‘महाकुंभ’ को फालतू बताने वाले लालू यादव ने मनाया हैलोवीन, भाजपा भड़की; कहा- "बिहार के लोगों, मत भूलो कि आस्था का मजाक...” Mokama Assembly : जानिए अनंत सिंह और दुलारचंद यादव भिडंत की एकदम सच्ची कहानी, कैसे और क्या हुआ; 'छोटे सरकार' का रोल क्यों हुआ अहम Bihar Weather: बिहार के दर्जन भर जिलों में आज भी बारिश की संभावना, IMD का अलर्ट जारी

Bihar Crime News: बिहार में यज्ञ मेले में युवतियों से उपद्रव से हड़कंप, एक बदमाश गिरफ्तार

Bihar Crime News: बिहार के वैशाली जिले में आयोजित 9 दिवसीय श्री श्री 1008 श्री हनुमत महायज्ञ के दौरान बड़ी अप्रिय घटना टल गई, जब स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की सतर्कता ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया.

Bihar Crime News

05-Jun-2025 10:18 AM

By First Bihar

Bihar Crime News: बिहार के वैशाली जिले के बेलसर थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव में आयोजित 9 दिवसीय श्री श्री 1008 श्री हनुमत महायज्ञ के दौरान मंगलवार की रात बड़ी अप्रिय घटना टल गई, जब स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की सतर्कता ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया। महायज्ञ के तहत चल रहे यज्ञ मेले में पहले तो 8–10 उपद्रवियों ने युवतियों से छेड़खानी की और उसके बाद बिना पैसे दिए झूला झूलने की जिद करने लगे। यज्ञ प्रबंधन समिति ने तत्काल स्थिति को संभालते हुए उन उपद्रवियों को समझाकर मेला स्थल से हटा दिया।


हालांकि कुछ देर बाद, लगभग रात 9 बजे, उपद्रवी फिर से लौटे। इस बार वे लगभग 50 से 60 की संख्या में थे और दो दर्जन से अधिक बाइकों पर सवार होकर हाथों में अवैध हथियार लिए हुए विजय कुमार मिश्रा उर्फ नुनू मिश्रा के घर पर आ धमके। वे पिस्टल लहराते हुए नारेबाजी और गाली-गलौज करने लगे, फिर घर पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस स्थिति में गृहस्वामी ने आत्मरक्षा में अपनी लाइसेंसी बंदूक से जवाबी फायरिंग की। हो-हल्ला सुनकर ग्रामीण जुटने लगे, जिससे घबराकर उपद्रवी मौके से भागने लगे। कई उपद्रवी अपनी बाइक वहीं छोड़कर फरार हो गए।


ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए एक उपद्रवी को पकड़ लिया, जिसकी पहचान मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र अंतर्गत किशुनपुर बलौर पंचायत के कबाड़ी टोला निवासी मो. मुबारक उर्फ सोनू (पुत्र मजबूल मिस्त्री) के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने मौके से 9 एमएम के दो खोखा और कुल 11 बाइक जब्त की हैं।


एसडीपीओ लालगंज गोपाल मंडल के नेतृत्व में सदर-2 की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। विजय कुमार मिश्रा ने कुल 13 उपद्रवियों और 11 बाइक मालिकों के नामजद आवेदन के साथ 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पुलिस बाइक मालिकों की पहचान के लिए मुजफ्फरपुर पुलिस से संपर्क कर रही है।


एसडीएम रामबाबू बैठा, सीओ नीलेश वर्मा, बीडीओ तथा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की गहन जांच की। क्षेत्र की स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन पुलिस की मजबूत उपस्थिति और प्रशासन के सक्रिय रवैये से नियंत्रण में बनी हुई है। थानाध्यक्ष अनुरंजन कुमार, एसआई सुमित कुमार तथा बड़ी संख्या में पुलिस बल यज्ञ स्थल और मिश्रौलिया गांव में कैंप कर रहे हैं। ग्रामीणों ने भी पुलिस की सक्रियता और तत्परता की सराहना की है।


घटना से एक ओर जहां धार्मिक आयोजन में खलल पड़ा, वहीं दूसरी ओर यह भी स्पष्ट हुआ कि यदि समय रहते स्थानीय लोग और प्रशासन सजग न होते, तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। यज्ञ स्थल की सुरक्षा व्यवस्था अब और सुदृढ़ कर दी गई है तथा पुलिस लगातार गश्त कर रही है।