ब्रेकिंग न्यूज़

रोहतास में भीषण सड़क हादसा: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में 4 युवकों की दर्दनाक मौत विजिलेंस का ताबड़तोड़ एक्शन: पटना में भ्रष्ट आपूर्ति पदाधिकारी गिरफ्तार, निगरानी ने 10 हजार रुपये घूस लेते दबोचा सहरसा में ट्रैक्टर चालक से दिनदहाड़े एक लाख की छिनतई, चाकू के बल पर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम ट्रेनिंग के दौरान कैसे IAS-IPS अफसरों में हो जाता है प्यार, क्यों बढ़ रही है आपसी शादियों की संख्या अरवल में आंगनबाड़ी सहायिका की रेप के बाद पीट-पीटकर हत्या, इलाके में सनसनी Bihar Sand Scam: पटना में जब्त बालू का बड़ा खेल...EOU की जांच के बाद बिक्रम थाने में लाईसेंसधारियों के खिलाफ केस दर्ज Bihar Ips Officer: बिहार के 5 IPS अफसरों को मिला नया जिम्मा...आने वाले कुछ दिनों तक प्रतिस्थानी के तौर पर करेंगे काम BIHAR: अब 24 घंटे में बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, परिवहन मंत्री श्रवण कमार ने एजेंसी को दिये सख्त निर्देश सुपौल के लाल मोहम्मद इजहार ने रचा इतिहास, जिले का नाम किया रोशन, मुंबई इंडियंस ने 30 लाख में खरीदा वैशाली में मानव तस्करी और देह व्यापार का खुलासा, दो बहनों का रेस्क्यू, 5 गिरफ्तार

Bihar Crime News: बिहार की जेल में बंद कैदी की मौत पर भारी बवाल, लोगों ने दारोगा को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Bihar Crime News: बिहार के वैशाली में जेल में बंद कैदी की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान लोगों ने एक दारोगा की जमकर पिटाई कर दी.

Bihar Crime News

30-May-2025 04:51 PM

By Vikramjeet

Bihar Crime News: बिहार के वैशाली में जेल में बंद शराब तस्करी के आरोपी की संदिग्ध मौत के बाद गुस्साए लोगों ने भारी बवाल किया है। इस दौरान लोगों को समझाने पहुंची पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। गुस्साए परिजनों एक दारोगा को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।


दरअसल, वैशाली के महनार जेल में बंद कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान महनार के फतेहपुर कमाली निवासी 54 वर्षीय अशोक चौधरी के रूप में हुई है। 27 मई को शराब कारोबार के आरोप में पुलिस ने जेल भेजा था। जेल में उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। 


गुस्साए परिजनों ने हाजीपुर-महनार राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मदन चौक और पटेल चौक को बांस-बल्ला लगाकर जाम कर दिया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने अशोक को गिरफ्तार करने के बाद थाने में पिटाई की। इसके बाद उन्हें जेल भेजा गया। जाम की सूचना मिलते ही महनार थाना सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। जिसके बाद महनार एसडीपीओ प्रवीण कुमार, एसडीपीओ सुमित कुमार मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया।


समझाने आए दारोगा को भीड़ ने पीटाई कर दी। इस दौरान मनहार थाने के असिस्टेंट अवर निरीक्षक (ASI) प्रताप कुमार ने गुस्साई भीड़ को तोड़फोड़ से रोकने का प्रयास किया। इस पर नाराज लोगों ने पहले उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद कुछ लोग उन पर हाथ बरसाने लगे। हालांकि, पुलिस अधिकारी ने सूझबूझ से हालात को संभालते हुए लोगों को शांत कराया। पुलिस अधिकारी से मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है।


महनार एसडीपीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि अशोक चौधरी को उत्पाद अधिनियम मामले में 27 मई को गिरफ्तार किया गया था। उन पर पहले से भी तीन मामले दर्ज हैं और वे फरार चल रहे थे। इस लिए कांड संख्या 34/25 मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उनकी तबीयत खराब होने के कारण अस्पताल में इलाज चल रहा था और मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है।