Bihar Sand Scam: पटना में जब्त बालू का बड़ा खेल...EOU की जांच के बाद बिक्रम थाने में लाईसेंसधारियों के खिलाफ केस दर्ज Bihar Ips Officer: बिहार के 5 IPS अफसरों को मिला नया जिम्मा...आने वाले कुछ दिनों तक प्रतिस्थानी के तौर पर करेंगे काम BIHAR: अब 24 घंटे में बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, परिवहन मंत्री श्रवण कमार ने एजेंसी को दिये सख्त निर्देश सुपौल के लाल मोहम्मद इजहार ने रचा इतिहास, जिले का नाम किया रोशन, मुंबई इंडियंस ने 30 लाख में खरीदा वैशाली में मानव तस्करी और देह व्यापार का खुलासा, दो बहनों का रेस्क्यू, 5 गिरफ्तार बिहार: शहीद जवान अमिताभ बच्चन की प्रतिमा का अनावरण, पत्नी को नियुक्ति पत्र और 43 लाख की अनुग्रह राशि बिहार का दूसरा 'टारजन' दिलबर खान: 1 किलो दाल, 5 लीटर दूध और 50 रोटियों की खुराक से कर रहा हैरान करने वाले स्टंट बिहार पंचायत चुनाव 2026: आरक्षण और निर्वाचन प्रक्रिया पर निर्वाचन आयोग ने दी स्पष्ट जानकारी एक सिपाही ऐसा भी: घायल को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया, लोगों के साथ-साथ पुलिस कप्तान ने भी की तारीफ Indian Railways New Rule : रेलवे ने बदला रिजर्वेशन चार्ट का नियम, अब टिकट स्टेटस मिलेगा 10 घंटे पहले
21-Jun-2025 05:15 PM
By First Bihar
PATNA: राष्ट्रीय लोक मोर्चा यानी आरएलएम (Rashtriya Lok Morcha, RLM) के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को 19 जून को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी। इस बात की जानकारी उपेंद्र कुशवाहा ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट कर दी थी। इस संबंध में उनके सहायक द्वारा सचिवालय थाने में केस दर्ज कराया गया था। जब पुलिस ने मामले की तफ्तीश की तब जो कुछ निकलकर सामने आया उसे जानकार पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा भी हैरान रह गये।
धमकी देने वाले शख्स की पहचान सीवान के दरौली निवासी राकेश कुमार के रूप में हुई है। जिसे पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। उसके पास से सिम कार्ड, मोबाइल, डायरी जब्त किया गया है। डायरी में कई लोगों का मोबाइल नंबर लिखा हुआ मिला है। राकेश ने उपेंद्र कुशवाहा सहित कई लोगों को कॉल किया गया था। जब राकेश से पूछताछ की गयी तब उसने जो कुछ बताया उसे सुनकर पुलिस भी दंग रह गयी।
राकेश ने पुलिस को बताया कि वह पहले उपेंद्र कुशवाहा की ही पार्टी में था लेकिन उपेंद्र कुशवाहा की पॉलिसी और स्टेटमेंट से वो नाराज चल रहा था। इसलिए राकेश ने लॉरेंस विश्नोई गैंग के नाम पर उपेंद्र कुशवाहा पर हमला करने की धमकी दी थी। पटना एसएसपी ने बताया कि अभी तक यह बात सामने नहीं आई है कि राकेश का कनेक्शन लॉरेंस विश्नोई से था। गुरुवार को देर शाम 7 बार कॉल करके राकेश ने उपेंद्र कुशवाहा को धमकीभरा कॉल किया था।
लॉरेंस विश्नोई के नाम से 10 दिनों में खत्म कर देने की धमकी दी गई थी। पटना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले का आज उद्भेदन कर लिया। बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान, पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकी दी गयी थी।
लॉरेस विश्नोई गैंग के नाम पर धमकी मिलने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर यह लिखा था कि "आज शाम 8:52 PM से 9:20 PM के बीच मुझे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मोबाइल नंबर +916305129156 और +919229567466 से लगातार 7 धमकी भरे कॉल आए। साथ ही मोबाइल नंबर +917569196793 से 8 बजकर 57 मिनट पर MMS/SMS के माध्यम से कहा गया कि यदि राजनीतिक रूप से एक पार्टी विशेष पर बोलते रहे तो अंजाम भुगतना पड़ेगा, 10 दिन में खत्म कर देने जैसी बातें भी कही गई।SSP पटना तत्काल संज्ञान लें और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह की धमकियाँ अस्वीकार्य है। इस पूरे व्यवधान को तुरंत समाप्त किए जाने की अपेक्षा है।.
