Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़
22-May-2025 12:03 PM
By FIRST BIHAR
Bihar Crime News: बिहार के सुपौल स्थित रतनपुर थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण और आपत्तिजनक व्यवहार के मामले में सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के मुखिया संघ अध्यक्ष सतीश पांडेय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 34 वर्षीय सतीश पांडेय शाहपुर पृथ्वीपट्टी पंचायत के निवासी हैं और वर्तमान में लगातार दूसरी बार इसी पंचायत के मुखिया पद पर कार्यरत हैं।
कैसे हुआ मामला उजागर
2 मई को रतनपुर थाने में एक नाबालिग लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। लड़की के पिता के अनुसार, उनकी बेटी 29 अप्रैल को दोपहर करीब 2:30 बजे पढ़ाई के लिए कोचिंग गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और मोबाइल ट्रैकिंग और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) के आधार पर पता चला कि लड़की चंडीगढ़ तक गई थी। वहां से पुलिस ने नैतिक दबाव बनाकर लड़की को वापस बुलाया। लौटते समय उसका प्रेमी, जो मधुबनी जिले के मठाही का निवासी है, उसे रास्ते में छोड़कर फरार हो गया।
कैसे हुई गिरफ्तारी
18 मई को लड़की जब सिमराही पहुंची, तो मुखिया सतीश पांडेय ने कथित रूप से उसका अपहरण कर लिया। सोमवार को रतनपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने सतीश पांडेय के आवास से लड़की को बरामद कर लिया। इसके बाद मुखिया को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया।
रतनपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान भारतीय न्याय संहिता की धारा 180 एवं 183 के तहत बयान और साक्ष्यों के आधार पर सतीश को गिरफ्तार किया गया। लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया गया और बयान के लिए उसे वीरपुर व्यवहार न्यायालय भेजा गया। मंगलवार देर शाम मुखिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
गंभीर आरोप और जांच की दिशा
लड़की ने थाने में अपने बयान में आरोप लगाया कि सतीश पांडेय ने उसके साथ छेड़छाड़ और आपत्तिजनक व्यवहार किया। सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तारी से पहले सतीश ने लड़की के पिता से एक लाख रुपये की फिरौती भी मांगी थी, हालांकि इस बाबत पुलिस को अब तक कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है।
सुपौल एसपी शैशव यादव ने पुष्टि की कि सतीश पांडेय को नाबालिग के अपहरण और आपत्तिजनक व्यवहार के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। लड़की ने कोर्ट में भी सतीश के खिलाफ बयान दर्ज कराया है। एसपी ने बताया कि फिरौती से संबंधित मामला जांच में है और जैसे-जैसे नए तथ्य सामने आएंगे, वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।