ब्रेकिंग न्यूज़

RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त

MOTIHARI: आर्केस्ट्रा गर्ल के डांस में हर्ष फायरिंग पर SP का बड़ा एक्शन, 2 चौकीदार सस्पेंड

एसपी स्वर्ण प्रभात ने स्पष्ट कहा कि, “जिस थाना क्षेत्र में हर्ष फायरिंग हो रही है, वहां के चौकीदार को इसकी भनक तक नहीं है और थाने को जानकारी किसी अन्य माध्यम से मिल रही है, जो गंभीर लापरवाही का मामला है।

bihar

21-May-2025 03:39 PM

By First Bihar

MOTIHARI: पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में बंजरिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव में पीडीएस दुकानदार ओम प्रकाश यादव की बेटी की शादी में आर्केस्ट्रा गर्ल के साथ 'रातभर नचाईब रे कजलवा..हई मरद रंगबाज' भोजपुरी के अश्लील गाने पर डांस करते एक युवक ने हर्ष फायरिंग की थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस कप्तान ने बड़ा एक्शन लिया। इस संबंध में सूचना नहीं देने पर दो चौकीदार को सस्पेंड कर दिया गया है। सभी चौकीदारों को भी सख्त चेतावनी दी गई है कि यदि इस तरह की घटनाएं सामने आती है तो तुरंत इसकी सूचना दें। 


एसपी स्वर्ण प्रभात मोतिहारी में लगातार हो रही हर्ष फायरिंग की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात ने कार्रवाई का सख्त रुख अख्तियार किया है। हर्ष फायरिंग के मामलों में लापरवाही बरतने और समय पर थाना को सूचना नहीं देने के आरोप में दो चौकीदारों को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित किए गए चौकीदारों में दरपा थाना के सुधांशु राज और बंजरिया थाना के प्रेम राय शामिल हैं। एसपी स्वर्ण प्रभात ने स्पष्ट कहा कि, “जिस थाना क्षेत्र में हर्ष फायरिंग हो रही है, वहां के चौकीदार को इसकी भनक तक नहीं है और थाने को जानकारी किसी अन्य माध्यम से मिल रही है, जो गंभीर लापरवाही का मामला है।


उन्होंने कहा कि ऐसे चौकीदारों की पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने जिले के सभी चौकीदारों को चेतावनी दी है कि यदि उनके क्षेत्र में कोई भी घटना होती है और उसकी सूचना थाना को किसी अन्य माध्यम से मिलती है, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने यह भी बताया कि जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसी भी स्तर की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


दरअसल जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो पीडीएस दुकानदार ओम प्रकाश यादव की बेटी की शादी का है। जिसमें शामिल एक युवक खुलेआम देसी कट्टा लहराकर और तमंचे पर डिस्को करते नजर आया। वह आर्केस्ट्रा के स्टेज पर चढ़कर अचानक फायरिंग करने लगा। नर्तकी को अपने पास बुलाकर देसी कट्टा लहराने लगा। इस दौरान भारी संख्या में लोग उस वक्त मौजूद थे। जरा सी चुक होती तो लोगों की जान भी जा सकती थी।


 बिना इसके परवाह किये युवक कट्टा लहराता रहा और फायरिंग करता रहा। अब सवाल यह उठता है कि प्रशासन की इतनी सख्ती के बावजूद लोग इस तरह की हरकत क्यों कर रहे हैं?  कही ना कही किसी के मोबाइल में यह हरकत कैद हो जा रहा है और देखते ही देखते वह वीडियो वायरल हो रहा है। 


पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद आज भी बिहार में हर्ष फायरिंग का मामला सामने आ रहा है। कभी-कभी तो इस दौरान लोगों की जान भी चली जाती है। इस तरह की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए पुलिस हमेशा तत्पर रहती है लेकिन कुछ लोग हर्ष फायरिंग को स्टेटस सिंबल मानते हैं, लोगों को यह दिखाना चाहते हैं कि वो कितना दबंग है। अपनी झूठी शान को दिखाने के लिए कुछ लोग शादी समारोह या किसी कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग करते हैं। यह भी ख्याल नहीं रखते कि इससे किसी को नुकसान पहुंच सकता है।


मोतिहारी से सोहराब आलम साहिल की रिपोर्ट