ब्रेकिंग न्यूज़

Dularchand Yadav Murder Case : अनंत सिंह गिरफ्तार और रैलियों वाला रविवार, आज मोकामा में तेजस्वी भरेंगे हुंकार; कितना पड़ सकता है इस सीट पर असर Bihar Election 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से चुनावी सभाओं के लिए रवाना, आज शाम PM के रोड शो में होंगे शामिल? Mokama murder case : दुलारचंद यादव हत्याकांड में बाहुबली अनंत सिंह गिरफ्तार, DGP ने मोकामा में सिक्योरिटी अरेंजमेंट पर एक-एक बात बताई Bihar Politics: अनंत सिंह के गिरफ्तारी पर आया तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, “यह तो होना ही था, बस...” Mokama politics : जानिए अरेस्ट होने के बाद कहां रखे गए बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह, आज भेजे जा सकते हैं जेल Mokama Election 2025 : अनंत सिंह के गिरफ्तारी के बाद मैदान में आएगी नीलम देवी, दिल्ली से मोकामा बुलाए जाने की आ रही खबर;जानिए कितना पड़ेगा असर Bihar Election 2025: PM मोदी के रोड शो से पहले पोस्टरों और होल्डिंग से सजा पटना, NDA का चुनावी जोश बढ़ा Lalu Prasad Yadav Controversy: ‘महाकुंभ’ को फालतू बताने वाले लालू यादव ने मनाया हैलोवीन, भाजपा भड़की; कहा- "बिहार के लोगों, मत भूलो कि आस्था का मजाक...” Mokama Assembly : जानिए अनंत सिंह और दुलारचंद यादव भिडंत की एकदम सच्ची कहानी, कैसे और क्या हुआ; 'छोटे सरकार' का रोल क्यों हुआ अहम Bihar Weather: बिहार के दर्जन भर जिलों में आज भी बारिश की संभावना, IMD का अलर्ट जारी

Bihar Crime News: बेटा बना दरिंदा! रॉड-डंडे से मां-बाप को किया अधमरा, वजह जानकर पुलिस भी हैरान

Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बेटा हैवानियत की सारी हदे पार कर दिया है. वजह जानकार पुलिस भी हैरान रह गई है.

Bihar Crime News

11-Jun-2025 08:43 AM

By First Bihar

Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र स्थित आमगोला माई स्थान मोहल्ले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नशे की लत से ग्रस्त बेटे ने कार खरीदने के लिए पैसे न देने पर अपने ही बुजुर्ग माता-पिता को बेरहमी से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। यह घटना मंगलवार शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है।


दरअसल, 70 वर्षीय विजय कुमार साह और उनकी 65 वर्षीय पत्नी मंजुला देवी को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर ने बताया कि, विजय साह के सिर पर 17 टांके, जबकि उनकी पत्नी मंजुला देवी के सिर पर 32 टांके लगे हैं। अस्पताल में इलाज के दौरान मंजुला देवी की हालत काफी नाजुक बनी हुई थी और देर रात तक उन्हें होश नहीं आया था।


विजय कुमार साह ने बताया कि उनके छोटे बेटे मनीष कुमार (40) को नशे की लत है और वह पिछले चार दिनों से उनसे कार खरीदने के लिए ₹5 लाख की मांग कर रहा था। मंगलवार की शाम जब वे अपनी फल की गद्दी से लौटे, तभी मनीष ने उन्हें दरवाजा खोलते ही अंदर खींच लिया और घर का गेट अंदर से बंद कर लिया। जैसे ही वे घर में घुसे, उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी खून से लथपथ बेहोश पड़ी थीं और घर के फर्श पर चारों ओर खून बिखरा हुआ था।


उसके बाद मनीष ने लोहे की रॉड और डंडे से विजय साह पर भी हमला शुरू कर दिया। विजय किसी तरह इधर-उधर भागते और छिपते रहे, लेकिन कोई मदद को नहीं आया। इसी दौरान मौका देखकर उन्होंने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को लोकेशन भेजी, जिसके करीब आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उनकी जान बच सकी।


विजय साह ने बताया कि उनका बेटा मनीष पहले भी कई बार उनके साथ मारपीट कर चुका है। पिछली बार छठ पूजा के खरना के दिन भी उसने हमला किया था। तब मिठनपुरा थाना में शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया, लेकिन कुछ देर बाद समझा-बुझाकर छोड़ दिया गया।


विजय साह के अनुसार उनका बड़ा बेटा मुंबई में एक बीमा कंपनी में कार्यरत है और पारिवारिक जिम्मेदारियों में हाथ बंटाता है, लेकिन मनीष नशे में डूबा रहता है और आए दिन मारपीट करता है। उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई है कि मनीष को कठोर सजा मिले ताकि वे और उनकी पत्नी दोबारा ऐसी स्थिति का शिकार न हों। मिठनपुरा थानाध्यक्ष जनमेजय कुमार ने बताया कि पीड़ित के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है और आरोपी की तलाश जारी है। घटना के बाद मनीष मौके से फरार हो गया था।