Bihar Politics: RJD सांसद सुरेंद्र यादव के गाली वाले वीडियो पर सियासत, गिरिराज सिंह ने बोला जोरदार हमला Farmer Registry Bihar: बिहार में फार्मर रजिस्ट्री की बढ़ी रफ्तार, अबतक 16 लाख से अधिक किसानों का रजिस्ट्रेशन पूरा; क्या बोले विजय सिन्हा? Farmer Registry Bihar: बिहार में फार्मर रजिस्ट्री की बढ़ी रफ्तार, अबतक 16 लाख से अधिक किसानों का रजिस्ट्रेशन पूरा; क्या बोले विजय सिन्हा? चलते-चलते डांस करने लगते हैं ‘ऑटोमेटिक बाबा’,12 साल से अनोखी तप-साधना में तय कर रहे यात्रा Vande Bharat Sleeper Train: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में बड़े बदलाव, नहीं होगा VIP या इमरजेंसी कोटा; जानिए.. क्या है नया? Vande Bharat Sleeper Train: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में बड़े बदलाव, नहीं होगा VIP या इमरजेंसी कोटा; जानिए.. क्या है नया? BPSC teacher death : नवादा में सड़क हादसा, BPSC शिक्षक की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल; शिक्षक समुदाय में शोक Bihar Road Projects: बिहार को दो बड़े सड़क प्रोजेक्ट का तोहफा, रोड नेटवर्क और आर्थिक विकास के लिए साबित होंगी मील का पत्थर Bihar Road Projects: बिहार को दो बड़े सड़क प्रोजेक्ट का तोहफा, रोड नेटवर्क और आर्थिक विकास के लिए साबित होंगी मील का पत्थर Bihar New Expressway : बिहार के इस जिले का यूपी से बंगाल तक होगा सीधा संपर्क, रफ्तार के साथ विकास को मिलेगा आयाम
12-Jan-2026 12:18 PM
By FIRST BIHAR
Bihar Crime News: सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत फिरोजपुर जहरी सती गांव के पास नहर किनारे तरवाना झाड़ी में रविवार देर संध्या एक लापता किशोर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मंदरौली गांव निवासी राजन गुप्ता के 11 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है।
शिवम सात बहनों के बीच परिवार का इकलौता बेटा था और माता-पिता का लाड़ला माना जाता था। घटना का खुलासा उस समय हुआ जब गांव की कुछ महिलाएं नहर किनारे खर-पतवार काटने गई थीं। झाड़ियों के बीच शव दिखते ही महिलाएं घबरा गईं और शोर मचाते हुए गांव की ओर दौड़ीं। सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।
मामले की सूचना पर अमनौर थाना अध्यक्ष हेमंत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। शव की पहचान मृतक की छोटी बहन मोनी ने कपड़ों के आधार पर की। उसने बताया कि शिवम आखिरी बार इन्हीं कपड़ों में घर से निकला था।
परिजनों के अनुसार, 31 दिसंबर 2025 की संध्या शिवम घर के पास खेल रहा था। देर शाम तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद अमनौर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने तलाश के लिए डॉग स्क्वायड और एनडीआरएफ की टीम को भी लगाया, जिन्होंने पूरे गांव में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन 11 दिनों तक शिवम का कोई पता नहीं चल सका।
शव की स्थिति को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस का मानना है कि अपराधियों ने कहीं और हत्या कर साक्ष्य मिटाने की नीयत से शव को यहां फेंका है। शव से दुर्गंध नहीं आ रही थी और न ही जंगली जानवरों द्वारा नोचे जाने के निशान मिले हैं। सिर कुचले होने जैसा प्रतीत हो रहा है, जबकि आसपास खून के छींटे भी नहीं पाए गए। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या तीन-चार दिन पहले किसी अन्य स्थान पर की गई होगी।
शिवम मिडिल स्कूल मंदरौली में कक्षा पांच का छात्र था और पढ़ाई में काफी होनहार बताया जाता है। उसकी मौत से पूरा गांव गमगीन और आक्रोशित है। मृतक के पिता राजन गुप्ता ने रोते-बिलखते बताया कि शिवम परिवार का एकमात्र बेटा था। उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर को शिवम खाना लेकर उनकी दुकान पर आया था, फिर घर जाकर खाना खाया और खेलने निकल गया, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिवार में सात बेटियां हैं, जिनमें तीन की शादी हो चुकी है और एक की शादी 5 मई को तय है।
शिवम का शव मिलने की खबर से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पिता राजन गुप्ता, मां अनिता देवी और अन्य परिजन बेसुध हैं। खबर लिखे जाने तक शव घटनास्थल पर ही पड़ा था और बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां मौजूद थे। जघन्य हत्या को लेकर लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
रिपोर्ट- पवन कुमार सिंह, छपरा