ब्रेकिंग न्यूज़

पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें Bihar acid attack : पति पर था ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ 'इलु -इलु' करने का शक, वाइफ ने करवा दिया एसिड अटैक; इस तरह सच आया सामने बिहार का चेरापूंजी कहे जाने वाला जिला किशनगंज में शीतलहर का कहर जारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त, अलाव की व्यवस्था नहीं Delhi Metro Project 2025 : दिल्ली-NCR को मोदी सरकार का न्यू ईयर गिफ्ट, मेट्रो Phase-VA का विस्तार, 13 नए स्टेशन बनेंगे Maysa: रश्मिका मंदाना की फिल्म 'मायसा' की पहली झलक आई सामने, नए साल में करेगी धमाका Bihar Railway Connectivity : बिहार में रेल कनेक्टिविटी को मिलेगी नई रफ्तार, इस रेलवे स्टेशन पर बनेंगे दो नए प्लेटफॉर्म RRB सेक्शन कंट्रोलर और ग्रुप डी भर्ती 2026: जानिए... परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड की पूरी डिटेल Bihar MDM scam : बिहार में एमडीएम घोटाला, हेडमास्टरों से 1.92 करोड़ की वसूली, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप Vaibhav Suryavanshi: वैभव सुर्यवंशी के बल्ले का जलवा..., बिहार के लाल ने 'विजय हजारे ट्रॉफी' में खेली ताबड़तोड़ पारी bihar land purchase rule : बिहार में जमीन खरीद से पहले जान लें नए नियम, सरकार ने जारी किया आदेश; आप भी जान लें क्या है ख़ास

Bihar Crime News: रेलवे क्रॉसिंग के पास युवक का शव बरामद, हत्या या हादसा? जांच में जुटी पुलिस

Bihar Crime News: बिहार के सहरसा जिले में देर रात एक संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Bihar Crime News

08-Jun-2025 09:18 AM

By RITESH HUNNY

Bihar Crime News: बिहार के सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर मुख्य बाजार में देर रात एक संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। यह घटना पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के सिमरीबख्तियारपुर स्टेशन के दक्षिण दिशा में रेल फाटक संख्या 16 से पूरब भट्टा टोला जाने वाली सड़क मार्ग की है, जहां सड़क पर एक बाइक सवार युवक मृत अवस्था में पाया गया है।


मृतक की पहचान सहरसा शहर के सिमरी बख्तियारपुर मुख्य बाजार निवासी स्व. नरेश मोदी के 22 वर्षीय पुत्र रोहन मोदी उर्फ ऋतिक के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, देर रात लगभग 12 बजे युवक सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़ा मिला और उसकी बाइक पास में गिरी हुई थी। स्थानीय लोगों ने युवक को देखकर तुरंत सिमरीबख्तियारपुर थाना को सूचना दी।


सूचना मिलते ही सहरसा एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार, अपर थानाध्यक्ष इंदल कुमार गुप्ता, दारोगा नरेंद्र सिंह और पंकज गुप्ता के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और छानबीन शुरू की। शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।


घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। स्वजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि संभवतः युवक की हत्या कहीं और की गई और शव को फेंकने के उद्देश्य से रेलवे फाटक के पास लाकर छोड़ा गया। हालांकि युवक के शरीर पर कोई स्पष्ट चोट का निशान नहीं पाया गया है, लेकिन उसके मुंह से झाग निकल रहा था, जिससे जहर देने या अन्य संदिग्ध कारणों की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।


मौके से युवक का मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ है, जिससे चोरी या हत्या की एक और आशंका गहराती है। पुलिस ने बाइक को जब्त कर थाने भेज दिया है और मोबाइल की लोकेशन व कॉल डिटेल खंगालने की तैयारी में है।


एसडीपीओ ने बताया कि,  घटना की जांच जारी है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हादसा है या हत्या। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक विश्लेषण के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोग भी इस घटना को लेकर अलग-अलग कयास लगा रहे हैं कुछ इसे दुर्घटना मान रहे हैं तो कुछ हत्या का मामला बता रहे हैं। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की गहनता से जांच कर रही है।