अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
08-Jun-2025 09:18 AM
By RITESH HUNNY
Bihar Crime News: बिहार के सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर मुख्य बाजार में देर रात एक संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। यह घटना पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के सिमरीबख्तियारपुर स्टेशन के दक्षिण दिशा में रेल फाटक संख्या 16 से पूरब भट्टा टोला जाने वाली सड़क मार्ग की है, जहां सड़क पर एक बाइक सवार युवक मृत अवस्था में पाया गया है।
मृतक की पहचान सहरसा शहर के सिमरी बख्तियारपुर मुख्य बाजार निवासी स्व. नरेश मोदी के 22 वर्षीय पुत्र रोहन मोदी उर्फ ऋतिक के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, देर रात लगभग 12 बजे युवक सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़ा मिला और उसकी बाइक पास में गिरी हुई थी। स्थानीय लोगों ने युवक को देखकर तुरंत सिमरीबख्तियारपुर थाना को सूचना दी।
सूचना मिलते ही सहरसा एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार, अपर थानाध्यक्ष इंदल कुमार गुप्ता, दारोगा नरेंद्र सिंह और पंकज गुप्ता के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और छानबीन शुरू की। शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। स्वजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि संभवतः युवक की हत्या कहीं और की गई और शव को फेंकने के उद्देश्य से रेलवे फाटक के पास लाकर छोड़ा गया। हालांकि युवक के शरीर पर कोई स्पष्ट चोट का निशान नहीं पाया गया है, लेकिन उसके मुंह से झाग निकल रहा था, जिससे जहर देने या अन्य संदिग्ध कारणों की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
मौके से युवक का मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ है, जिससे चोरी या हत्या की एक और आशंका गहराती है। पुलिस ने बाइक को जब्त कर थाने भेज दिया है और मोबाइल की लोकेशन व कॉल डिटेल खंगालने की तैयारी में है।
एसडीपीओ ने बताया कि, घटना की जांच जारी है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हादसा है या हत्या। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक विश्लेषण के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोग भी इस घटना को लेकर अलग-अलग कयास लगा रहे हैं कुछ इसे दुर्घटना मान रहे हैं तो कुछ हत्या का मामला बता रहे हैं। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की गहनता से जांच कर रही है।