Bihar Crime News: बिहार में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ Bihar Crime News: चुनावी तैयारियों के बीच बिहार में चाकूबाजी की घटना, नाबालिग लड़के की हत्या से हड़कंप Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mokama Dularchand Murder Case: मोकामा में दुलारचंद हत्याकांड में पुलिस ने अबतक क्या की कार्रवाई? पटना SSP ने दिया जवाब Mokama Dularchand Murder Case: मोकामा में दुलारचंद हत्याकांड में पुलिस ने अबतक क्या की कार्रवाई? पटना SSP ने दिया जवाब Koilwar bridge accident : कोइलवर सिक्सलेन पुल पर स्कूल बस और कंटेनर की टक्कर, ड्राइवर की हालत गंभीर Bihar Election 2025: चकाई में सुमित सिंह की सभा में उमड़ा जनसैलाब, नीतीश-मोदी की डबल इंजन सरकार पर जताया विश्वास Bihar Election 2025: चकाई में सुमित सिंह की सभा में उमड़ा जनसैलाब, नीतीश-मोदी की डबल इंजन सरकार पर जताया विश्वास Bihar Election 2025: ‘लालू के जंगलराज जैसी ही नीतीश सरकार की हालत’, बिहार की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर बोले प्रशांत किशोर
24-Jun-2025 09:05 AM
By RITESH HUNNY
Bihar Crime News: बिहार के सहरसा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रखंड अध्यक्ष अरुण यादव के 21 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल अंतर्गत सलखुआ थाना क्षेत्र के डीह टोला की है। इस हमले में राकेश को बचाने दौड़ीं उनकी मां रंभा देवी को भी गंभीर चोटें आई हैं और वह गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है और माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राकेश कुमार सोमवार देर शाम अपने घर के पास अकेले थे, तभी पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से लैस हमलावरों ने राकेश पर ताबड़तोड़ वार किए। राकेश की चीख-पुकार सुनकर जब उनकी मां उन्हें बचाने दौड़ीं, तो हमलावरों ने उन पर भी बेरहमी से हमला कर दिया।
स्थानीय लोगों और परिजनों ने तुरंत गंभीर रूप से घायल राकेश को सहरसा सदर अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इस खबर से परिवार और गांव में कोहराम मच गया। परिजनों के मुताबिक, राकेश कुमार की शादी इसी साल तय हुई थी और घर में खुशियों का माहौल था। राकेश कुछ समय पहले ही अन्य राज्य से नौकरी छोड़कर घर लौटा था, जहां वह एक निजी कंपनी में कार्यरत था। उनकी मौत ने परिवार की खुशियों को गम में बदल दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर और सलखुआ थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि हत्या के पीछे पुरानी आपसी रंजिश एक बड़ी वजह हो सकती है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। राकेश की हत्या के बाद पूरे गांव में सन्नाटा और दहशत है। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।
स्थानीय प्रशासन ने परिजनों को त्वरित न्याय और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बिहार में बढ़ती अपराध की घटनाएं, खासकर युवाओं को निशाना बनाए जाने की घटनाएं, चिंता का विषय बन चुकी हैं। यह घटना सिर्फ एक परिवार नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए एक जागरण का संकेत है कि कानून व्यवस्था को और भी सशक्त करने की आवश्यकता है।