RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त
06-Jun-2025 11:58 AM
By RITESH HUNNY
Bihar Crime News: बिहार के सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के अंतर्गत चिरैया थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक सनसनीखेज वारदात हुई, जिसमें बेगूसराय जिले के रघुनाथपुर गांव के किसान नकुल यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई। घटना चिकनी टोला के कोसी तटबंध के अंदर हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट हो रहा है कि नकुल यादव को बेरहमी से पीट-पीटकर और हाथ-पैर बांधकर मारा गया है। उनके शरीर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जो हत्या की पुष्टि करते हैं।
जानकारी के मुताबिक, नकुल यादव मूल रूप से रघुनाथपुर गांव के निवासी थे और चिरैया थाना क्षेत्र के चिकनी टोला बहियार में मवेशी पालन एवं बटाई पर खेती का काम करते थे। कुछ दिन पहले उनके परिवार वाले पारिवारिक समारोह में शामिल होने गए थे, जिसके कारण वह टाट-फूस के एक अस्थायी घर में अकेले रह रहे थे। शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने उनके मृत शरीर को संदिग्ध स्थिति में देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया।
पुलिस जांच के दौरान कई पहलुओं पर ध्यान दे रही है। स्थानीय लोग इस हत्या को आपसी रंजिश, भूमि विवाद या किसी अन्य विवाद से जोड़कर देख रहे हैं, हालांकि पुलिस ने फिलहाल कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है। चिरैया थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की गंभीरता को समझते हुए हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उचित कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है और ग्रामीण भयभीत हैं। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।