ब्रेकिंग न्यूज़

बसपा प्रत्याशी चितरंजन कुमार को AIMIM ने दिया समर्थन, रोमांचक हुई वजीरगंज विधानसभा चुनाव Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: बिहार के इस नक्सल प्रभावित इलाके में 73 साल बाद होगी वोटिंग, चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स महिन्द्रा ने रचा नया कीर्तिमान, सितम्बर-अक्टूबर में 2035 वाहनों की डिलीवरी Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी Pankaj Tripathi Mother Death: एक्टर पंकज त्रिपाठी की मां का निधन, हेमवती देवी ने 89 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस

Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, 60 साल के बॉयफ्रेंड संग फरार हो गई 50 साल की प्रेमिका, बचपन का प्यार बुढ़ापे में चढ़ा परवान

Bihar Crime News: बिहार के सहरसा में एर 50 वर्षीय महिला अपने 60 साल के प्रेमी के साथ फरार हो गई है. बताया जा रहा है कि दोनों बचपन से ही एक दूसरे से प्यार करते थे और आखिरकार उनका प्यार परवान चढ़ गया.

Bihar Crime News

18-May-2025 05:29 PM

By RITESH HUNNY

Bihar Crime News: बिहार के सहरसा से अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है, जहां एक 60 साल वर्षीय व्यक्ति पूर्णिया की रहने वाली 50 वर्षीय महिला को लेकर फरार हो गया है। दोनों बचपन से ही एक दूसरे से पायर करते थे। पुलिस ने दोनों को सहरसा से बरामद कर कानूनी कार्रवाई शुरू की है।


कहा जाता है कि प्यार अंधा होता है। इस अजब प्रेम की गजब कहानी ने इसे सच साबित कर दिया है। उम्र भले ही बीत चुकी हो, पर प्यार करने की ललक ने 60 साल के एक व्यक्ति और 50 साल की महिला को पास ला दिया। यही नहीं दोनों ने समाज की परवाह किए बगैर भाग कर एक दूसरे के हो गए। 


दरअसल, बीते दिनों पूर्णिया में एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां एक डॉक्टर और वकील की बचपन की दोस्ती और प्यार बुढ़ापे में परवान चढ़ गया और अब वे एक दूजे के लिए परिवार को छोड़कर फरार हो गए। पूर्णिया के लाइन बाजार स्थित डॉक्टर की पत्नी और सहरसा के संजीव कुमार की कहानी है। 


बताया जा रहा है कि दोनों बचपन से ही एक-दूसरे से प्यार करते थे। माता-पिता ने लड़की की शादी एक डॉक्टर से करवा दी। वहीं प्रेमी वकील बन गया। मगर दोनों एक दूसरे से मिलते जुलते रहे। फोन के कांटेक्ट में रहे और प्यार का जब बुखार चढ़ा तो मौका मिलते ही घर से भाग खड़े हुए। वहीं, पूर्णिया में एक डॉक्टर ने स्थानीय के हाट थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। 


स्थानीय थाना पुलिस ने आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित डॉक्टर के पति ने बताया कि सहरसा का रहने वाला वकील संजीव कुमार मेरे क्लीनिक जाने के बाद उनकी पत्नी से बराबर मिलने-जुलने आता था। इसके बाद, उनकी पत्नी ने मौका पाकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया। 


जानकारी के अनुसार, डॉक्टर के दो बेटे और एक बेटी हैं। दोनों बेटे एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं, जबकि बेटी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। इस बीच, इस घटना ने सभी को चौका कर दिया है। कई लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं, जबकि कुछ का कहना है कि ऐसा प्रेम समाज के लिए गलत संदेश देता है। 


पूर्णिया के हाट थाना के थानाध्यक्ष उदय कुमार ने उक्त मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिन पूर्णिया के एक पीड़ित डॉक्टर ने आवेदन देकर अपहरण का मामला दर्ज कराया था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और कार्रवाई के दौरान फरार हुई पूर्णिया की 50 वर्षीय महिला डॉक्टर और 60 वर्षीय वकील संजीव कुमार, जो प्रेमी जोड़ा है, दोनों को सहरसा से बरामद कर पूर्णिया लाया गया। फिलहाल पुलिस उक्त मामले में आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।