ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में यहाँ बिछाई जाएगी डबल रेल लाइन, ₹3100 करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च Bihar Surveillance Raids: सुबह सुबह निगरानी विभाग की रेड, शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर वीरेंद्र नारायण के कई ठिकानों पर चल रही छापेमारी, जानिए क्या है पूरा Nepal Political Crisis: 8 साल पहले महाभियोग झेलीं सुशीला कार्की, अब बनेंगी नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री; जान लें... क्या है इनकी कहानी Bihar Election 2025 : कांग्रेस ने फिर तेजस्वी को CM पद का दावेदार मानने से इनकार किया, कहा - जनता करेगी फैसला, सीट शेयरिंग में मनपसंद क्षेत्र चाहिए Bihar Crime News: बिहार में अब हाईस्कूल के गार्ड को मारी गोली, चारो अपराधी फरार.. BSEB : इंटर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यह है लास्ट डेट; वोकेशनल कोर्स के लिए भी शुरू हुई प्रक्रिया Devi Bhojpuri Singer: भोजपुरी सिंगर देवी बनीं सिंगल मदर, कहा- "अब सब कुछ मिल गया" Railway News : रेलवे का बड़ा फैसला: पटना-कोलकाता गरीब रथ एक्सप्रेस का नाम बदला, जानिए नया रुट और टाइमिंग BPSC Bihar Govt Job 2025: बिहार नगर विकास विभाग में निकली बंपर वैकेंसी, BPSC भर्ती नोटिफिकेशन जारी; जानिए... पूरी डिटेल Cyber Crime: EOU की जांच में चौंकाने वाला खुलासा, बिहार से ऑपरेट हो रहा था अंतरराज्यीय आधार फ्रॉड; तीन गिरफ्तार

Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, 60 साल के बॉयफ्रेंड संग फरार हो गई 50 साल की प्रेमिका, बचपन का प्यार बुढ़ापे में चढ़ा परवान

Bihar Crime News: बिहार के सहरसा में एर 50 वर्षीय महिला अपने 60 साल के प्रेमी के साथ फरार हो गई है. बताया जा रहा है कि दोनों बचपन से ही एक दूसरे से प्यार करते थे और आखिरकार उनका प्यार परवान चढ़ गया.

Bihar Crime News

18-May-2025 05:29 PM

By RITESH HUNNY

Bihar Crime News: बिहार के सहरसा से अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है, जहां एक 60 साल वर्षीय व्यक्ति पूर्णिया की रहने वाली 50 वर्षीय महिला को लेकर फरार हो गया है। दोनों बचपन से ही एक दूसरे से पायर करते थे। पुलिस ने दोनों को सहरसा से बरामद कर कानूनी कार्रवाई शुरू की है।


कहा जाता है कि प्यार अंधा होता है। इस अजब प्रेम की गजब कहानी ने इसे सच साबित कर दिया है। उम्र भले ही बीत चुकी हो, पर प्यार करने की ललक ने 60 साल के एक व्यक्ति और 50 साल की महिला को पास ला दिया। यही नहीं दोनों ने समाज की परवाह किए बगैर भाग कर एक दूसरे के हो गए। 


दरअसल, बीते दिनों पूर्णिया में एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां एक डॉक्टर और वकील की बचपन की दोस्ती और प्यार बुढ़ापे में परवान चढ़ गया और अब वे एक दूजे के लिए परिवार को छोड़कर फरार हो गए। पूर्णिया के लाइन बाजार स्थित डॉक्टर की पत्नी और सहरसा के संजीव कुमार की कहानी है। 


बताया जा रहा है कि दोनों बचपन से ही एक-दूसरे से प्यार करते थे। माता-पिता ने लड़की की शादी एक डॉक्टर से करवा दी। वहीं प्रेमी वकील बन गया। मगर दोनों एक दूसरे से मिलते जुलते रहे। फोन के कांटेक्ट में रहे और प्यार का जब बुखार चढ़ा तो मौका मिलते ही घर से भाग खड़े हुए। वहीं, पूर्णिया में एक डॉक्टर ने स्थानीय के हाट थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। 


स्थानीय थाना पुलिस ने आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित डॉक्टर के पति ने बताया कि सहरसा का रहने वाला वकील संजीव कुमार मेरे क्लीनिक जाने के बाद उनकी पत्नी से बराबर मिलने-जुलने आता था। इसके बाद, उनकी पत्नी ने मौका पाकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया। 


जानकारी के अनुसार, डॉक्टर के दो बेटे और एक बेटी हैं। दोनों बेटे एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं, जबकि बेटी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। इस बीच, इस घटना ने सभी को चौका कर दिया है। कई लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं, जबकि कुछ का कहना है कि ऐसा प्रेम समाज के लिए गलत संदेश देता है। 


पूर्णिया के हाट थाना के थानाध्यक्ष उदय कुमार ने उक्त मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिन पूर्णिया के एक पीड़ित डॉक्टर ने आवेदन देकर अपहरण का मामला दर्ज कराया था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और कार्रवाई के दौरान फरार हुई पूर्णिया की 50 वर्षीय महिला डॉक्टर और 60 वर्षीय वकील संजीव कुमार, जो प्रेमी जोड़ा है, दोनों को सहरसा से बरामद कर पूर्णिया लाया गया। फिलहाल पुलिस उक्त मामले में आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।