Bihar News: जेडीयू के पूर्व MP की ऐसी बेइज्जती ? थाने में गए पर पुलिसवालों ने कुर्सी तक नहीं छोड़ी...दारोगाजी बैठे रहे और सामने 'नेताजी' खड़े रहे मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना: 909 नए पुलों से जुड़ेंगे बिहार के गांव, बदलेगी गांव की तस्वीर Bihar News: बिहार में अवैध खनन और राजस्व वसूली पर राज्य-स्तरीय समीक्षा बैठक, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के निर्देश पर सख्ती Bihar News: बिहार में अवैध खनन और राजस्व वसूली पर राज्य-स्तरीय समीक्षा बैठक, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के निर्देश पर सख्ती प्रयागराज माघ मेला में गौ रक्षा सम्मेलन, शाहनवाज हुसैन और नीरज शेखर हुए शामिल Bihar Road Projects: बिहार की सड़क परियोजनाओं को लेकर नीतीश सरकार गंभीर, जमीन अधिग्रहण तेज करने के निर्देश Bihar Road Projects: बिहार की सड़क परियोजनाओं को लेकर नीतीश सरकार गंभीर, जमीन अधिग्रहण तेज करने के निर्देश थावे माता मंदिर चोरी कांड का खुलासा: मुकुट समेत सभी आभूषण बरामद, सात अपराधी गिरफ्तार थावे माता मंदिर चोरी कांड का खुलासा: मुकुट समेत सभी आभूषण बरामद, सात अपराधी गिरफ्तार NEET छात्रा मौत मामले पर बोले BJP प्रदेश अध्यक्ष, सम्राट चौधरी खुद कर रहे केस की समीक्षा, कोई आरोपी नहीं बचेगा
27-Jan-2026 05:27 PM
By FIRST BIHAR
Bihar Crime News: बिहार के पूर्णिया जिले में मंगलवार सुबह पंचायत के दौरान एक सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई है। मरंगा थाना क्षेत्र के बसंत विहार के समीप पार्क में सुबह करीब 9 बजे एक युवा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
मृतक की पहचान 32 वर्षीय सूरज बिहारी के रूप में हुई है, जो गुलाबबाग का निवासी था और वहां उसके कई गोदाम थे। बताया गया है कि सूरज बिहारी को तीन गोलियां मारी गईं, जो सीधे उसकी छाती में लगीं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, सरस्वती पूजा के दौरान मृतक के छोटे भाई के एक दोस्त द्वारा बनाए गए ब्लॉग को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था। ब्लॉग में एक युवती का इंटरव्यू लिया गया था, जो एक स्थानीय युवक को आपत्तिजनक लगा। इसी विवाद को सुलझाने के लिए मंगलवार सुबह पंचायत बुलाई गई थी।
बताया जा रहा है कि पंचायत से पहले ब्लॉगर और व्यवसायी के भाई को कुछ लोगों ने पकड़ लिया था। सूचना मिलने पर सूरज बिहारी अपने निजी बॉडीगार्ड के साथ मौके पर पहुंचे। पंचायत में शामिल होने से पहले दूसरे पक्ष के आग्रह पर सूरज और उनके बॉडीगार्ड ने अपने हथियार गाड़ी में ही रख दिए।
पंचायत के दौरान ही एक युवक ने अचानक सूरज बिहारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन और पुलिस उन्हें तत्काल पूर्णिया के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया है।
पूर्णिया की एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उनके अनुसार, मृतक और आरोपी पक्ष के बीच किसी बात को लेकर विवाद था, जिसके चलते यह वारदात हुई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है। मामले की जांच जारी है।
Bihar Crime News: बिहार के पूर्णिया जिले में मंगलवार सुबह पंचायत के दौरान एक सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई है। मरंगा थाना क्षेत्र के बसंत विहार के समीप पार्क में सुबह करीब 9 बजे एक युवा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
मृतक की पहचान 32 वर्षीय सूरज बिहारी के रूप में हुई है, जो गुलाबबाग का निवासी था और वहां उसके कई गोदाम थे। बताया गया है कि सूरज बिहारी को तीन गोलियां मारी गईं, जो सीधे उसकी छाती में लगीं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, सरस्वती पूजा के दौरान मृतक के छोटे भाई के एक दोस्त द्वारा बनाए गए ब्लॉग को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था। ब्लॉग में एक युवती का इंटरव्यू लिया गया था, जो एक स्थानीय युवक को आपत्तिजनक लगा। इसी विवाद को सुलझाने के लिए मंगलवार सुबह पंचायत बुलाई गई थी।
बताया जा रहा है कि पंचायत से पहले ब्लॉगर और व्यवसायी के भाई को कुछ लोगों ने पकड़ लिया था। सूचना मिलने पर सूरज बिहारी अपने निजी बॉडीगार्ड के साथ मौके पर पहुंचे। पंचायत में शामिल होने से पहले दूसरे पक्ष के आग्रह पर सूरज और उनके बॉडीगार्ड ने अपने हथियार गाड़ी में ही रख दिए।
पंचायत के दौरान ही एक युवक ने अचानक सूरज बिहारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन और पुलिस उन्हें तत्काल पूर्णिया के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया है।
पूर्णिया की एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उनके अनुसार, मृतक और आरोपी पक्ष के बीच किसी बात को लेकर विवाद था, जिसके चलते यह वारदात हुई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है। मामले की जांच जारी है।