ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ Bihar Crime News: चुनावी तैयारियों के बीच बिहार में चाकूबाजी की घटना, नाबालिग लड़के की हत्या से हड़कंप Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mokama Dularchand Murder Case: मोकामा में दुलारचंद हत्याकांड में पुलिस ने अबतक क्या की कार्रवाई? पटना SSP ने दिया जवाब Mokama Dularchand Murder Case: मोकामा में दुलारचंद हत्याकांड में पुलिस ने अबतक क्या की कार्रवाई? पटना SSP ने दिया जवाब Koilwar bridge accident : कोइलवर सिक्सलेन पुल पर स्कूल बस और कंटेनर की टक्कर, ड्राइवर की हालत गंभीर Bihar Election 2025: चकाई में सुमित सिंह की सभा में उमड़ा जनसैलाब, नीतीश-मोदी की डबल इंजन सरकार पर जताया विश्वास Bihar Election 2025: चकाई में सुमित सिंह की सभा में उमड़ा जनसैलाब, नीतीश-मोदी की डबल इंजन सरकार पर जताया विश्वास Bihar Election 2025: ‘लालू के जंगलराज जैसी ही नीतीश सरकार की हालत’, बिहार की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर बोले प्रशांत किशोर

Patna Crime News: बिहार में खौफनाक मर्डर, ब्लैकमेलिंग से तंग महिला ने करवाया प्रेमी का मर्डर; 3 गिरफ्तार

Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है, जिसमें ब्लैकमेलिंग से तंग महिला ने अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर एक युवक की हत्या कर दी.

Bihar Crime News

23-Jun-2025 09:56 AM

By First Bihar

Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है, जिसमें ब्लैकमेलिंग से तंग महिला ने अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर एक युवक की हत्या कर दी। मृतक की पहचान सारण जिले के अवतार नगर थाना अंतर्गत नया हराजी टोला निवासी 30 वर्षीय सूरज कुमार के रूप में हुई है।


पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है बेउर थाना क्षेत्र के साईंचक निवासी महिला, एतवारपुर निवासी विजय कुमार और बैरिया बाजार निवासी अश्विनी कुमार। इनके पास से तीन मोबाइल फोन, एक अपाचे बाइक और हत्या में प्रयुक्त नुकीला लोहे का हथियार बरामद किया गया है।


एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि महिला का प्रेम संबंध विजय कुमार और उसके चालक सूरज से था। इसी दौरान सूरज ने महिला के साथ निजी पलों के अश्लील वीडियो और फोटो बना लिए और उन्हें दिखाकर महिला को शारीरिक संबंध के लिए ब्लैकमेल करने लगा। लगातार ब्लैकमेलिंग और धमकियों से परेशान महिला ने इस बारे में विजय को बताया।


विजय ने सूरज की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अपने दूसरे चालक अश्विनी कुमार को लगाया। योजना के तहत महिला ने खाने-पीने के बहाने सूरज को एतवारपुर के डेरा पर बुलाया और फिर विजय को इसकी सूचना दी। विजय और अश्विनी बाइक से वहां पहुंचे और दोनों ने सूरज को सुनसान खेत में ले जाकर पहले गला दबा कर उसकी हत्या कर दी, फिर सीने में नुकीले हथियार से वार किया।


हत्या के बाद आरोपियों ने नए सिम कार्ड का उपयोग किया ताकि पुलिस उनकी लोकेशन या कॉल डिटेल्स से सुराग न पा सके। लेकिन पुलिस की तकनीकी टीम ने कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे मामले की कड़ियाँ जोड़ीं और तीनों आरोपियों को धर दबोचा। जांच में यह भी सामने आया कि महिला ने अपने पहले पति राहुल राज को छोड़ा था, लेकिन कानूनी रूप से तलाक नहीं लिया था। उससे उसे तीन बच्चे हैं। बाद में वह विजय के साथ रहने लगी थी, और इसी माध्यम से उसकी पहचान सूरज से हुई थी।


यह घटना 19 जून की सुबह सामने आई जब स्थानीय लोगों ने रेलवे लाइन के पास खेत में एक युवक का शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पहले शव की पहचान नहीं हो सकी थी, लेकिन बाद में स्वजनों के आने पर उसकी पहचान सूरज कुमार के रूप में हुई। एसएसपी ने बताया कि तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और साजिश में शामिल अन्य संभावित लोगों की भी तलाश की जा रही है। मोबाइल फोन से मिले डेटा और कॉल रिकॉर्डिंग की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हत्या में प्रयुक्त हथियार को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।