बिहार के इस जिले में भूमि पैमाइश को लेकर विवाद, बिना जमीन नापी के लौटे राजस्व विभाग के अधिकारी बेतिया ATM लूट मामले में DIG ने लिया एक्शन, पुलिसकर्मियों के वेतन पर लगाई रोक, प्रभारी एसपी से मांगा जवाब वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें
12-Jun-2025 01:43 PM
By FIRST BIHAR
Patna News: राजधानी पटना में पिछले कुछ समय से तांडव मचा रहे अपराधियों की अब खैर नहीं है। अपराध और अपराधियों से निपटने के लिए पटना पुलिस ने खास रणनीति बनाई है। बढ़ते अपराध को लेकर हो रही सरकार की किरकिरी और पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवालों के बाद पटना पुलिस एक्शन में आ गई है और क्राइम कंट्रोल के लिए जरूरी कदम उठाने जा रही है।
दरअसल, पटना में बढ़ते अपराध घटनाओं और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने हाल के दिनों में जेल से छूटे सभी आरोपितों की सूची तैयार की है और उनकी गतिविधियों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। बीते दो दिनों में पुलिस 90 आरोपितों के घर तक पहुंच चुकी है।
जो आरोपी घर पर नहीं मिले, उनके अन्य ठिकानों तक भी पुलिस पहुंच रही है। इनमें कुछ ऐसे भी हैं जो जमानत के बाद से फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए तकनीकी उपकरणों का इस्तेमाल कर पुलिस अभियान चला रही है। इन आरोपितों पर लूट, झपटमारी, हत्या, चोरी, हत्या के प्रयास सहित अन्य गंभीर मामलों के आरोप हैं। पुलिस आरोपितों के स्वजनों के संपर्क में भी है।
एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि जेल से छूटे आरोपितों का सत्यापन करने के साथ उनकी हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है। हथियार और गोली तस्करों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए जल्द ही विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान वाहनों की भी सघन जांच की जा रही है।
हाल के दिनों में कुछ ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें आरोपी कुछ दिन पहले जेल से बाहर आए थे या पहले से फरार चल रहे थे। इसलिए पुलिस ने जेल से बाहर आने वाले सभी आरोपितों की सूची बनाकर संबंधित थाना पुलिस को उनकी गतिविधियों की जानकारी जुटाने का निर्देश दिया है।
पुलिस यह भी पता लगा रही है कि जमानत मिलने के बाद कितने आरोपितों का स्वजनों से संपर्क नहीं है, वे किन लोगों से मिल रहे हैं और वे क्या काम कर रहे हैं। इसके अलावा अवैध हथियारों और गोली तस्करों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए भी एस ड्राइव चलाया जाएगा। चौक-चौराहों पर शाम से लेकर सुबह तक लगातार वाहनों की जांच जारी है।
अब पुलिस मुख्य मार्ग और संपर्क मार्गों पर भी जांच अभियान चलाएगी, जिसे समय-समय पर स्थान और समय बदलकर संचालित किया जाएगा। इसमें सभी थाने अपनी-अपनी सीमाओं में जांच करेंगे। इसके अलावा ज्वेलरी शॉप, मुख्य बाजार और बैंक के आसपास भी सुबह से शाम तक जांच जारी है।