रोहतास में भीषण सड़क हादसा: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में 4 युवकों की दर्दनाक मौत विजिलेंस का ताबड़तोड़ एक्शन: पटना में भ्रष्ट आपूर्ति पदाधिकारी गिरफ्तार, निगरानी ने 10 हजार रुपये घूस लेते दबोचा सहरसा में ट्रैक्टर चालक से दिनदहाड़े एक लाख की छिनतई, चाकू के बल पर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम ट्रेनिंग के दौरान कैसे IAS-IPS अफसरों में हो जाता है प्यार, क्यों बढ़ रही है आपसी शादियों की संख्या अरवल में आंगनबाड़ी सहायिका की रेप के बाद पीट-पीटकर हत्या, इलाके में सनसनी Bihar Sand Scam: पटना में जब्त बालू का बड़ा खेल...EOU की जांच के बाद बिक्रम थाने में लाईसेंसधारियों के खिलाफ केस दर्ज Bihar Ips Officer: बिहार के 5 IPS अफसरों को मिला नया जिम्मा...आने वाले कुछ दिनों तक प्रतिस्थानी के तौर पर करेंगे काम BIHAR: अब 24 घंटे में बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, परिवहन मंत्री श्रवण कमार ने एजेंसी को दिये सख्त निर्देश सुपौल के लाल मोहम्मद इजहार ने रचा इतिहास, जिले का नाम किया रोशन, मुंबई इंडियंस ने 30 लाख में खरीदा वैशाली में मानव तस्करी और देह व्यापार का खुलासा, दो बहनों का रेस्क्यू, 5 गिरफ्तार
28-May-2025 07:37 AM
By First Bihar
Bihar crime: पटना के रामकृष्णानगर इलाके की एक शांत सुबह अचानक चीख-पुकार में बदल गई, जब जिम से लौट रहे 28 वर्षीय कुंदन कुमार को एक युवक ने गोली मार दी। कुंदन, जिसने हाल ही में शादी की थी और ज़िंदगी को नये सिरे से संवारने में लगा था, अपने घर लौट रहा था — लेकिन किसे पता था कि ये उसकी आखिरी सुबह होगी।
पहले पैर में मारी गोली, फिर मुंह में... और चला गया
सुबह करीब 9 बजे की बात है। कुंदन जैसे ही जिम से लौट रहा था, एक युवक ने उसके पैर में गोली मार दी। कुंदन ज़मीन पर गिर पड़ा, लेकिन हिम्मत नहीं हारी। वह लड़खड़ाता हुआ भागने लगा। करीब 50 मीटर तक वो जान बचाने की कोशिश करता रहा, लेकिन हमलावर ने पीछा किया, फिर दोबारा गोली मारी। आख़िर में, कुंदन के मुंह में पिस्टल डालकर तीसरी गोली चला दी गई — एक ऐसा मंजर जिसे सोचकर भी रूह कांप जाए।
लोग देखते रहे... लेकिन किसी ने नहीं रोका
घटना के समय रास्ते से कई लोग गुजरे। एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति भी वहीं से गुज़रा, लेकिन डर ऐसा था कि किसी ने भी हिम्मत नहीं दिखाई। हमलावर हथियार लहराते हुए वहीं खड़ा रहा, जैसे उसे कोई डर ही नहीं था। सब कुछ मानो ठहर गया था — सिवाय मौत के।
चार महीने पहले ही हुई थी शादी, घर में थी रौनक
कुंदन की जिंदगी पटरी पर लौट रही थी। नई नौकरी थी, नई शादी थी और ढेर सारे सपने थे। लेकिन अब उसके घर में मातम पसरा है, मां की चीखें और पत्नी की सिसकियां हवाओं में तैर रही हैं। पूरा परिवार सदमे में है — किसी को यकीन नहीं हो रहा कि कुंदन अब इस दुनिया में नहीं रहा।
बहन की मौत का बदला बना हत्या की वजह
पुलिस जांच में सामने आया है कि शूटर एक ऐसी लड़की का भाई था, जिसने कुछ महीने पहले आत्महत्या कर ली थी। वह कुंदन को उस मौत का जिम्मेदार मानता था। शायद तभी उसने बदले की आग में यह कदम उठाया। पुलिस के मुताबिक वह कई दिनों से कुंदन की गतिविधियों पर नजर रख रहा था।
पुलिस कर रही है जांच, अपराधी की पहचान हो चुकी है
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली है। छापेमारी जारी है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह कहानी सिर्फ एक हत्या की नहीं है, बल्कि उस समाज की भी है, जहां बदले की भावना मासूम जिंदगी छीन लेती है, और डर के आगे लोग खामोश रह जाते हैं।