Bihar Education News: सशक्त होगी बिहार की शिक्षा प्रणाली, बिहार सरकार ने कई बड़े संस्थानों से किया समझौता Bihar Education News: सशक्त होगी बिहार की शिक्षा प्रणाली, बिहार सरकार ने कई बड़े संस्थानों से किया समझौता BIHAR NEWS : मंत्री जीवेश मिश्रा ने तेजस्वी यादव को भेजा नोटिस, 15 दिनों में देना होगा जवाब; वरना ... कोर्ट कैम्पस के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा: जीजा के भाई और साली के बीच मारपीट, बहन को अगवा करने का आरोप Vacancy 2025: शिक्षकों के लिए आई बड़ी बहाली, 10वीं पास से पीजी तक के लिए मौका! जानिए क्या है योग्यता Patna Water Metro: पटना में जल्द शुरू होगी वाटर मेट्रो सेवा, बिहार सरकार और IWAI के बीच हुआ करार Patna Water Metro: पटना में जल्द शुरू होगी वाटर मेट्रो सेवा, बिहार सरकार और IWAI के बीच हुआ करार BIHAR NEWS : डिवाइडर से टकराई तेज रफ़्तार बाइक, एक युवक की मौत; दूसरा घायल RRB NTPC 2025: RRB NTPC 2025 ग्रेजुएट लेवल CBT 1 का रिजल्ट जारी, यहां देखें कटऑफ Bihar Teacher Recruitment: बिहार में TRE4 को लेकर आया बड़ा अपडेट, क्या बोले शिक्षा मंत्री सुनील कुमार?
20-Sep-2025 01:07 PM
By FIRST BIHAR
Bihar Crime News: बिहार के नवादा में अंतरराष्ट्रीय इस्लामिक फाइनेंशियल बैंक और अन्य वित्तीय कंपनियों के नाम पर सस्ते दर पर लोन दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले साइबर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। वारिसलीगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक सिविल इंजीनियर समेत सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में गिरोह का सरगना भी शामिल है।
घटना शुक्रवार शाम की है, जब वारिसलीगंज थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने पैंगरी गांव स्थित एक घर में छापेमारी कर छह साइबर अपराधियों को रंगेहाथ पकड़ा। इसके बाद शुक्रवार सुबह सातवें आरोपी को गोड़ापर गांव से गिरफ्तार किया गया।
मुख्यालय डीएसपी निशु मल्लिक ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपियों के पास से 10 मोबाइल फोन, चार पेज की कस्टमर डेटा शीट, फर्जी लोन अप्रूवल लेटर, बैंक ट्रांजैक्शन के स्क्रीनशॉट और ग्राहकों से की गई चैटिंग के साक्ष्य बरामद किए गए हैं। बरामद सिम कार्डों में से चार सिम फर्जी पाए गए, जिनमें से दो महाराष्ट्र, एक-एक पश्चिम बंगाल और ओडिशा के उपभोक्ताओं के नाम पर जारी थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गिरीश प्रसाद (पैंगरी, वारिसलीगंज), राजेश कुमार, अनिश कुमार, मनीष कुमार उर्फ मन्नु, मनीष कुमार (पैंगरी, वारिसलीगंज), विक्रम कुमार (गोड़ापर, वारिसलीगंज) और विमलेश कुमार (नागडीह, बरबीघा, शेखपुरा) के रूप में हुई है।
आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वे खुद को बैंक प्रतिनिधि बताकर लोगों को कॉल करते थे और उन्हें कम ब्याज पर लोन दिलाने का झांसा देते थे। इसके लिए सोशल मीडिया और अन्य मार्केटिंग प्लेटफॉर्म से उपभोक्ताओं का डेटा एकत्र किया जाता था। उपभोक्ताओं से आधार कार्ड, पैन कार्ड, ईमेल आईडी, फोटो व बैंक डिटेल मंगवाई जाती थी और फर्जी लोन अप्रूवल लेटर भेजे जाते थे। इसके बाद प्रोसेसिंग फीस या अन्य चार्ज के नाम पर विभिन्न बैंक खातों में रुपये ट्रांसफर कराए जाते थे।
पुलिस ने मामले में साइबर अपराध और धोखाधड़ी की धाराओं के तहत दो प्राथमिकी वारिसलीगंज थाना में दर्ज की हैं। अब तक कुल 14 आरोपियों में से 7 गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि बाकी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी अनजान कॉल या लिंक पर भरोसा न करें। यदि कोई व्यक्ति खुद को बैंक अधिकारी बताकर दस्तावेज मांगता है तो पहले स्थानीय थाने या बैंक से पुष्टि करें।