ब्रेकिंग न्यूज़

एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें Bihar acid attack : पति पर था ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ 'इलु -इलु' करने का शक, वाइफ ने करवा दिया एसिड अटैक; इस तरह सच आया सामने बिहार का चेरापूंजी कहे जाने वाला जिला किशनगंज में शीतलहर का कहर जारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त, अलाव की व्यवस्था नहीं Delhi Metro Project 2025 : दिल्ली-NCR को मोदी सरकार का न्यू ईयर गिफ्ट, मेट्रो Phase-VA का विस्तार, 13 नए स्टेशन बनेंगे Maysa: रश्मिका मंदाना की फिल्म 'मायसा' की पहली झलक आई सामने, नए साल में करेगी धमाका Bihar Railway Connectivity : बिहार में रेल कनेक्टिविटी को मिलेगी नई रफ्तार, इस रेलवे स्टेशन पर बनेंगे दो नए प्लेटफॉर्म RRB सेक्शन कंट्रोलर और ग्रुप डी भर्ती 2026: जानिए... परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड की पूरी डिटेल

MADHUBANI: स्कूल गई नाबालिग लड़की पिछले 8 दिनों से गायब, अब तक बच्ची को नहीं खोज पाई पुलिस

बच्ची के स्कूल से गायब हुए आज 8 दिन हो गये हैं लेकिन अभी तक पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। इस बात को लेकर परिजन परेशान हैं और पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं।

bihar

17-May-2025 09:28 PM

By First Bihar

MADHUBANI: मधुबनी जिले के पंडौल थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की पिछले 8 दिन से गायब है, लड़की की मां ने बेटी के अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में लिखित शिकायत की थी। लेकिन आज तक पुलिस गायब बच्ची का पता नहीं लगा पाई है। परिजन काफी सदमें में हैं और बेटी की सकुशल बरामदगी की मांग कर रहे हैं।


बताया जाता है कि 8 मई को लड़की पढ़ने के लिए घर से स्कूल के लिए निकली थी। लेकिन वापस नहीं लौटी है। लड़की की मां ने बेटी को हर जगह ढूंढा लेकिन कोई अता पता नहीं चल सका। 24 घंटे गुजर जाने के बाद बच्ची की मां ने पंडौल थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी। उन्होंने बेटी के अपहरण की आशंका जतायी और मदद की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने कोई सहयोग नहीं किया उल्टे बच्ची के परिजनों के साथ कड़ा रुख अपनाया। जब कोई कार्रवाई नहीं हुआ तब परिजन जिले के पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार को लिखित आवेदन डाक से भेजा और मदद की गुहार लगाई।


वही जिला परिषद सदस्य सरोज सिंह गुड्डू के प्रतिनिधि ने गुड्डू सिंह ने भी पहल की और मामले को लेकर थाना अध्यक्ष नदीम कुमार से संपर्क किया। इसके बाद पुलिस ने मामले में 97 /25 कांड  संख्या दर्ज कर लड़की की खोजबीन शुरू की। लड़की के परिजनों ने बताया कि उसे मोबाइल नंबर 9304910 169 से एक व्यक्ति ने फोन कर बोला अब कुछ भी कर लो लड़की तुम्हें वापस नहीं मिलने वाली है। इस बात की सूचना भी परिजनों ने थाने को दी। 


लेकिन बच्ची के स्कूल से गायब हुए आज 8 दिन हो गये हैं लेकिन अभी तक पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। इस बात को लेकर परिजन परेशान हैं और पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं, वहीं जिला परिषद सदस्य सरोज सिंह गुड्डू ने मांग की है कि पुलिस जल्द से जल्द नाबालिग लड़की को बरामद करें। अन्यथा वरीय पुलिस अधिकारियों के समक्ष ग्रामीणों के साथ पहुंचकर गुहार लगाई जाएगी ।


 इस मामले को लेकर पंडौल  थाना के थाना अध्यक्ष नदीम ने कहा कि परिजनों के आवेदन पर दर्ज मामले पर लड़की की खोजबीन शुरू कर दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही लड़की को बरामद कर लिया जाएगा। परिजन किसी अनहोनी की घटना को लेकर काफी चिंतिंत है। इसलिए उन्होंने एसपी को भी आवेदन भेजा है और कार्रवाई की मांग की है। 

मधुबनी से कुमार गौरव की रिपोर्ट