ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: बेतिया में 2 बाइक की टक्कर में महिला की मौत 4 घायल, पुलिस के देर से पहुंचने पर लोगों में आक्रोश MUZAFFARPUR: नाबालिग दलित लड़की से दुष्कर्म कर हत्या की कोशिश, 2 दिन बाद मामले ने पकड़ा तुल, सैकड़ों लोगों ने निकाला आक्रोश मार्च पटना में भीषण अग्निकांड: बाइकों से भरे कंटेनर में लगी आग, करोड़ों का नुकसान BIHAR: भारत प्लस इंडस्ट्रीज़ ने दिखाई देशभक्ति, अजय सिंह ने तुर्की की कंपनी से डील रद्द कर इटली की GBS कंपनी को दिया ऑर्डर SIWAN: बड़हरिया में प्रशांत किशोर का जोरदार स्वागत, बिहार की जनता भ्रष्टाचार और अफसरशाही से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है, अब बदलाव चाहती है: PK पटना के अनीसाबाद में Aakash एजुकेशनल सर्विसेज के नये ब्रांच का उद्घाटन, छात्रों की मांग पर सातवें सेंटर की ओपनिंग Bihar News: बिहार सोलर शो-2025 का हुआ आयोजन, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा हुए शामिल, कहा.... यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 7 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार KHAGARIA: मानसी के पूर्व सीओ प्रभात कुमार पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई BIHAR: संदिग्ध हालात में खड़े सरपंच और समर्थकों से पूछताछ के दौरान बवाल, दारोगा पर हमला, रिवॉल्वर छीनने की कोशिश

सहरसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, देशी मास्केट और पिस्टल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

साईबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि बाइक सवार दो युवक मुंह में गमछा लपेट कर जा रहे थे। संदेह होने पर पुलिस ने रूकने का इशारा लेकिन बाइक सवार भागने लगे। जिसके बाद खदेड़कर पुलिस ने दोनों युवकों को दबोचा।

bihar

26-May-2025 09:02 PM

By RITESH HUNNY

SAHARSA: सहरसा के सौरबाजार थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक देसी पिस्टल, एक मास्केट, कार्बाइन का मैग्जीन एक एवं कारतूस के साथ दो अपराधियों को धर दबोचा। गिरफ्तार अपराधियों को लेकर साईबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि रविवार को सौरबाजार थाना की पुलिस टीम द्वारा सखुआ कारू बाबा स्थान के पास वाहन जांच किया जा रहा था। उसी क्रम में एक बाईक पर सवार दो युवक मुंह में गमछा लपेटे हुए आ रहा था। जिसे संदेह के आधार पर रूकने का इशारा किया गया। 


 लेकिन बाईक सवार दोनों युवक पुलिस टीम को देखकर बाईक घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त दोनों युवकों को पकड़ लिया गया। पकड़े गए दोनों युवकों की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देसी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। वहीं पकड़े गए दोनों युवकों से जब नाम पता पूछा गया तो दोनों ने अपना नाम सदर थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलनी वार्ड नंबर 4 निवासी सिंहेश्वर यादव का पुत्र रंजय यादव एवं कहरा रिफ्यूजी कॉलोनी वार्ड नंबर 4 निवासी मनोज यादव का पुत्र अभिकांत यादव बताया।  


इस संबंध में सौरबाजार थाना में कांड दर्ज कर लिया गया। उक्त गिरफ्तार दोनों अपराधकर्मियों से पुलिस जब बरामद अवैध अग्नेयास्त्र के बारे में गहनता से पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के नारियार निवासी सुरेश दास का पुत्र अजय दास से हथियार खरीदा है एवं उक्त व्यक्ति के द्वारा अवैध हथियार का खरीद बिक्री किया जाता है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर अजय दास के घर पर जब छापेमारी की गई तो उसके घर से एक देसी मास्केट, एक कार्बाइन का मैगजीन एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। 


वहीं अजय दास अपने घर से फरार पाया गया। पुलिस फरार अभियुक्त अजय दास की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। गौरतलब हो कि बीते कल भी पुलिस ने एक मोटरसाईकिल सवार युवक कुंदन कुमार को कार्बाइन और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। इधर पुलिस ने बरामद सभी हथियार व बाईक को जब्त कर गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्जकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।