ब्रेकिंग न्यूज़

Old Bollywood: राष्ट्रीय पुरस्कार के बदले किशोर कुमार से हुई थी रिश्वत की मांग? बेटे अमित ने खोला 50 साल पुराना राज Income Tax 2025-26: ITR दाखिल करने की तारीख बढ़ी, जानिए...क्या है नई डेडलाइन? Bihar News: बिहार में परिवहन विभाग का अजब कारनामा, थाना में खड़ी स्कॉर्पियो का दूसरे जिले में काट दिया चालान Bihar News: बिहार में परिवहन विभाग का अजब कारनामा, थाना में खड़ी स्कॉर्पियो का दूसरे जिले में काट दिया चालान शिक्षा विभाग की फिर हुई किरकिरी, मृत शिक्षक को प्रमोशन के लिए भेजा नोटिस Bihar Crime News: खेसारी लाल के गाने पर शराब के साथ डांस का वीडियो वायरल, पुलिस ने पैक्स अध्यक्ष और होमगार्ड जवान को दबोचा Bihar Crime News: खेसारी लाल के गाने पर शराब के साथ डांस का वीडियो वायरल, पुलिस ने पैक्स अध्यक्ष और होमगार्ड जवान को दबोचा Bihar MP: "पाकिस्तान और आतंकवाद में कोई फर्क नहीं", मुस्लिम देश जाकर बिहारी सांसद ने उड़ाई पाक की धज्जियां, मिला समर्थन PM Modi Bihar Visit: दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानिए.. मिनट टू मिनट प्रोग्राम PM Modi Bihar Visit: दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानिए.. मिनट टू मिनट प्रोग्राम

hair transplant death: कानपुर में हेयर ट्रांसप्लांट के बाद दो इंजीनियरों की मौत, डॉक्टर अनुष्का तिवारी ने कोर्ट में सरेंडर किया

hair transplant death: कानपुर में हेयर ट्रांसप्लांट के बाद दो इंजीनियरों की मौत के आरोप में डॉक्टर अनुष्का तिवारी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। डॉक्टर पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगा है और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

कानपुर, हेयर ट्रांसप्लांट मौत, डॉक्टर अनुष्का तिवारी, इंजीनियर मौत, मेडिकल लापरवाही, कोर्ट में सरेंडर, जमानत खारिज, कानपुर न्यूज Kanpur, hair transplant death, doctor Anushka Tiwari, engineer death, m

26-May-2025 05:51 PM

By First Bihar

hair transplant death: हेयर ट्रांसप्लांट के 24 घंटे के भीतर दो इंजीनियरों की दर्दनाक मौत के मामले में आरोपी डॉक्टर अनुष्का तिवारी ने आखिरकार सोमवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। वकीलों के जत्थे के साथ सीजेएम सूरज मिश्रा की अदालत में पेश होकर उन्होंने अग्रिम जमानत की याचिका लगाई, लेकिन कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया और डॉक्टर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।


बता दे कि डॉ. अनुष्का तिवारी के खिलाफ दो अलग-अलग मामलों में एफआईआर दर्ज हैं, जिनमें दोनों ही पीड़ित पेशे से इंजीनियर थे। दोनों की मौत हेयर ट्रांसप्लांट के 24 घंटे के भीतर हुई थी, जिससे डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा था और मामला मीडिया में आने से देश भर में  इस मुद्दें को लेकर बवाल हुई थी। पीड़ित  पनकी की ऑफिसर्स कॉलोनी में रहने वाले पावर प्लांट के सहायक अभियंता विनीत दुबे ने 13 मार्च को होली के दिन डॉक्टर अनुष्का तिवारी की क्लीनिक में हेयर ट्रांसप्लांट कराया। प्रक्रिया के दौरान उनकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें शारदानगर के एक निजी अस्पताल और फिर रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन 15 मार्च को उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके  बाद उनकी पत्नी जया दुबे ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया।


वहीँ फर्रुखाबाद निवासी और कानपुर के प्राणवीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक कर चुके इंजीनियर मयंक कटियार (32) ने 18 नवंबर को केशवपुर स्थित इंपायर क्लीनिक में हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था। ऑपरेशन के कुछ घंटों बाद ही उन्हें तेज दर्द और सूजन शुरू हो गई। डॉक्टर की सलाह पर इंजेक्शन लगवाया गया, लेकिन तबीयत बिगड़ती गई और अगले दिन मयंक की दर्द से तड़पते हुए मौत हो गई। उनकी मां पिछले छह महीने से डॉक्टर के खिलाफ न्याय के लिए भटक रही थीं, लेकिन पोस्टमॉर्टम न होने के चलते एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी थी।


डॉ. अनुष्का की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दिल्ली से पानीपत तक चार टीमें  लगातार छापेमारी  कर रही थी, लेकिन वह फरार चल रही थीं। आखिरकार बढ़ते दबाव के चलते उन्होंने कोर्ट का रुख किया। लेकिन कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया। यह मामला न केवल मेडिकल लापरवाही का गंभीर उदाहरण है, बल्कि कॉस्मेटिक सर्जरी क्लीनिकों की मनमानी पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है।