ब्रेकिंग न्यूज़

बसपा प्रत्याशी चितरंजन कुमार को AIMIM ने दिया समर्थन, रोमांचक हुई वजीरगंज विधानसभा चुनाव Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: बिहार के इस नक्सल प्रभावित इलाके में 73 साल बाद होगी वोटिंग, चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स महिन्द्रा ने रचा नया कीर्तिमान, सितम्बर-अक्टूबर में 2035 वाहनों की डिलीवरी Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी Pankaj Tripathi Mother Death: एक्टर पंकज त्रिपाठी की मां का निधन, हेमवती देवी ने 89 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस

hair transplant death: कानपुर में हेयर ट्रांसप्लांट के बाद दो इंजीनियरों की मौत, डॉक्टर अनुष्का तिवारी ने कोर्ट में सरेंडर किया

hair transplant death: कानपुर में हेयर ट्रांसप्लांट के बाद दो इंजीनियरों की मौत के आरोप में डॉक्टर अनुष्का तिवारी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। डॉक्टर पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगा है और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

कानपुर, हेयर ट्रांसप्लांट मौत, डॉक्टर अनुष्का तिवारी, इंजीनियर मौत, मेडिकल लापरवाही, कोर्ट में सरेंडर, जमानत खारिज, कानपुर न्यूज Kanpur, hair transplant death, doctor Anushka Tiwari, engineer death, m

26-May-2025 05:51 PM

By First Bihar

hair transplant death: हेयर ट्रांसप्लांट के 24 घंटे के भीतर दो इंजीनियरों की दर्दनाक मौत के मामले में आरोपी डॉक्टर अनुष्का तिवारी ने आखिरकार सोमवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। वकीलों के जत्थे के साथ सीजेएम सूरज मिश्रा की अदालत में पेश होकर उन्होंने अग्रिम जमानत की याचिका लगाई, लेकिन कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया और डॉक्टर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।


बता दे कि डॉ. अनुष्का तिवारी के खिलाफ दो अलग-अलग मामलों में एफआईआर दर्ज हैं, जिनमें दोनों ही पीड़ित पेशे से इंजीनियर थे। दोनों की मौत हेयर ट्रांसप्लांट के 24 घंटे के भीतर हुई थी, जिससे डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा था और मामला मीडिया में आने से देश भर में  इस मुद्दें को लेकर बवाल हुई थी। पीड़ित  पनकी की ऑफिसर्स कॉलोनी में रहने वाले पावर प्लांट के सहायक अभियंता विनीत दुबे ने 13 मार्च को होली के दिन डॉक्टर अनुष्का तिवारी की क्लीनिक में हेयर ट्रांसप्लांट कराया। प्रक्रिया के दौरान उनकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें शारदानगर के एक निजी अस्पताल और फिर रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन 15 मार्च को उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके  बाद उनकी पत्नी जया दुबे ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया।


वहीँ फर्रुखाबाद निवासी और कानपुर के प्राणवीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक कर चुके इंजीनियर मयंक कटियार (32) ने 18 नवंबर को केशवपुर स्थित इंपायर क्लीनिक में हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था। ऑपरेशन के कुछ घंटों बाद ही उन्हें तेज दर्द और सूजन शुरू हो गई। डॉक्टर की सलाह पर इंजेक्शन लगवाया गया, लेकिन तबीयत बिगड़ती गई और अगले दिन मयंक की दर्द से तड़पते हुए मौत हो गई। उनकी मां पिछले छह महीने से डॉक्टर के खिलाफ न्याय के लिए भटक रही थीं, लेकिन पोस्टमॉर्टम न होने के चलते एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी थी।


डॉ. अनुष्का की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दिल्ली से पानीपत तक चार टीमें  लगातार छापेमारी  कर रही थी, लेकिन वह फरार चल रही थीं। आखिरकार बढ़ते दबाव के चलते उन्होंने कोर्ट का रुख किया। लेकिन कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया। यह मामला न केवल मेडिकल लापरवाही का गंभीर उदाहरण है, बल्कि कॉस्मेटिक सर्जरी क्लीनिकों की मनमानी पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है।