Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़
22-May-2025 03:58 PM
By FIRST BIHAR
Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का एक और बिहार कनेक्शन सामने आया है। पिछले दिनों यह जानकारी सामने आई थी कि पाकिस्तानी जासूस ज्योति भागलपुर के अजगैबीनाथ मंदिर गई थी और वहां की तस्वीरें और वीडियो बनाया था। अब यह जानकारी निकलकर सामने आई है कि ज्योति सोनपुर मेला और हरिहरनाथ मंदिर भी गई थी। यह जानकारी सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।
दरअसल, हरियाणा की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पिछले दिनों गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में अब तक पंजाब के मलेरकोटला और हरियाणा से 6 पाकिस्तानी जासूसों की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि कई लोग खुफिया एजेंसियों की रडार पर हैं। इस पूरे प्रकरण में को लेकर लगातार खुलासे हो रहे हैं। पिछले दिनों ज्योति का बिहार कनेक्शन सामने आया था।
जांच में ह खुलासा हुआ था कि ज्योति 2023 से 2024 के बीच चार बार भागलपुर के सुल्तानगंज आईं और बाबा अजगैबीनाथ धाम, देवघर, और बासुकिनाथ की यात्रा की। उनके यूट्यूब चैनल ‘देसी इंडो जियो’ पर उपलब्ध वीडियो में सुल्तानगंज घाट, स्थानीय बाजार, और होटलों के आसपास की फुटेज मिली हैं, जो कांवर यात्रा और धार्मिक स्थलों की थीं। इस खुलासे के बाद भागलपुर पुलिस ने अजगैबीनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
ज्योति को लेकर अब एक और खुलासा हुआ है। जांच में यह बात सामने आई है कि ज्योति मल्होत्रा पिछले साल 18 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर सोनपुर आई थी और सोनपुर मेला का दौरा किया था। इस दौरान वह हरिहरनाथ मंदिर समेत कई प्रमुख स्थलों पर गई थी और वहां के वीडियो और फोटो शूट किए थे। जिसे उसने अपने यूट्यूब ब्लॉग और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया था। वह दिल्ली से बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट के जनरल बोगी से सफर कर सोनपुर पहुंची थी, जो सुरक्षा एजेंसियों को संदेह को बढ़ाने वाला है।
इसके बाद ज्योति छपरा स्टेशन पर कुछ समय के लिए रूकी। छपरा स्टेशन पर फोटो और वीडियो शूट करने के बाद वह वापस सोनपुर लौट आई थी। सोनपुर में ज्योति ने टेंट सिटी में एक दिन के लिए कमरा किराए पर लिया था। इस दौरान सोनपुर में विभिन्न इलाकों के वीडियो और फोटो शूट किए थे। ज्योति की गिरफ्तारी के बाद उसके संवेदनशील स्थानों पर भ्रमण को सुरक्षा एजेंसियां संदेह के नजर से देख रहीं हैं। अब एजेंसियां पता लगाने में जुटी हैं कि ज्योति का सोनपुर आने का असली उद्देश्य क्या था।