RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त
22-May-2025 01:06 PM
By Dheeraj Kumar
Bihar Crime News: जमुई के क्यूल नदी में एनजीटी की रोक के बाद खनन विभाग द्वारा पत्नेश्वर पुल से दौलतपुर तक नदी के घाट तक की बंदोबस्ती नहीं की गई। जिस पर बालू माफियाओं की नजर लगी है। गुरुवार की सुबह भी मलयपुर थाना क्षेत्र के पतौना व दौलतपुर गांव के बीच नदी घाट में अवैध बालू तस्करों के खिलाफ मलयपुर थाने की पुलिस ने फिर बड़ी कार्रवाई की है।
पुलिस ने अवैध बालू खनन में लगे तीन ट्रैक्टर को जब्त किया है जबकि बालू माफिया और पुलिस के कई घंटे तक नदी में धर पकड़ भी चला। पुलिस बल की संख्या और चारों तरफ से पुलिस कि घेराबंदी की कार्रवाई की रणनीति के बीच झड़प होने से बाल-बाल बच गया। इस दौरान पुलिस को देखते ही बालू माफिया ने बालू लदे एक ट्रैक्टर से इंजन छुड़ाकर भागने में सफल रहा हालांकि मलयपुर थाना अध्यक्ष ने पुलिस के अतिरिक्त सुरक्षा बल को मंगाकर चारों ओर से घेराबंदी की जिसके बाद बालू माफिया भागने को विवश हो गया।
बता दें कि एक मार्च के शनिवार की सुबह भी भी इसी पतौना और दौलतपुर नदी घाट के बीच छापेमारी करने गए मलयपुर थाने के अवर निरीक्षक महेश सिंह व 6 पुलिसकर्मियों पर करीब 100 से अधिक बालू माफियाओं ने घेरकर हमला कर दिया था। मामला इतना बढ़ गया कि बालू माफिया ने पुलिस टीम पर गोलीबारी भी कर दी थी। हालांकि बाद में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की थी इस गोलीबारी में लगभग दोनों और से 10 राउंड गोली चली थी। हालांकि इस दौरान पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। उसके बावजूद बालू माफिया का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि पोतना घाट से लगातार अवैध बालू का उत्खनन किया जा रहा है।
गुरुवार की सुबह भी मलयपुर थाना अध्यक्ष विकास कुमार सिंह को सूचना मिली कि बालू माफियाओं द्वारा क्यूल नदी के पोतना नदी घाट से अवैध बालू का उत्खनन किया जा रहा है। सूचना के बाद की गई कार्रवाई में पुलिस और बालू माफिया एक बार फिर आमने-सामने आ गए लेकिन मलयपुर थाना अध्यक्ष विकास कुमार की छापेमारी की रणनीति ने का मनोबल तोड़ दिया और बालू माफिया और पुलिस आमने-सामने होने से बाल-बाल बच गए। अन्यथा मुठभेड़ होने की संभावना बनी थी। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।