Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़
22-May-2025 01:06 PM
By Dheeraj Kumar
Bihar Crime News: जमुई के क्यूल नदी में एनजीटी की रोक के बाद खनन विभाग द्वारा पत्नेश्वर पुल से दौलतपुर तक नदी के घाट तक की बंदोबस्ती नहीं की गई। जिस पर बालू माफियाओं की नजर लगी है। गुरुवार की सुबह भी मलयपुर थाना क्षेत्र के पतौना व दौलतपुर गांव के बीच नदी घाट में अवैध बालू तस्करों के खिलाफ मलयपुर थाने की पुलिस ने फिर बड़ी कार्रवाई की है।
पुलिस ने अवैध बालू खनन में लगे तीन ट्रैक्टर को जब्त किया है जबकि बालू माफिया और पुलिस के कई घंटे तक नदी में धर पकड़ भी चला। पुलिस बल की संख्या और चारों तरफ से पुलिस कि घेराबंदी की कार्रवाई की रणनीति के बीच झड़प होने से बाल-बाल बच गया। इस दौरान पुलिस को देखते ही बालू माफिया ने बालू लदे एक ट्रैक्टर से इंजन छुड़ाकर भागने में सफल रहा हालांकि मलयपुर थाना अध्यक्ष ने पुलिस के अतिरिक्त सुरक्षा बल को मंगाकर चारों ओर से घेराबंदी की जिसके बाद बालू माफिया भागने को विवश हो गया।
बता दें कि एक मार्च के शनिवार की सुबह भी भी इसी पतौना और दौलतपुर नदी घाट के बीच छापेमारी करने गए मलयपुर थाने के अवर निरीक्षक महेश सिंह व 6 पुलिसकर्मियों पर करीब 100 से अधिक बालू माफियाओं ने घेरकर हमला कर दिया था। मामला इतना बढ़ गया कि बालू माफिया ने पुलिस टीम पर गोलीबारी भी कर दी थी। हालांकि बाद में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की थी इस गोलीबारी में लगभग दोनों और से 10 राउंड गोली चली थी। हालांकि इस दौरान पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। उसके बावजूद बालू माफिया का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि पोतना घाट से लगातार अवैध बालू का उत्खनन किया जा रहा है।
गुरुवार की सुबह भी मलयपुर थाना अध्यक्ष विकास कुमार सिंह को सूचना मिली कि बालू माफियाओं द्वारा क्यूल नदी के पोतना नदी घाट से अवैध बालू का उत्खनन किया जा रहा है। सूचना के बाद की गई कार्रवाई में पुलिस और बालू माफिया एक बार फिर आमने-सामने आ गए लेकिन मलयपुर थाना अध्यक्ष विकास कुमार की छापेमारी की रणनीति ने का मनोबल तोड़ दिया और बालू माफिया और पुलिस आमने-सामने होने से बाल-बाल बच गए। अन्यथा मुठभेड़ होने की संभावना बनी थी। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।