ब्रेकिंग न्यूज़

उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला: मदरसों के पाठ्यक्रम में शामिल होगा 'ऑपरेशन सिंदूर' Bihar Crime News: 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, जिले के Top10 अपराधियों में है शुमार Patna News: शिक्षा के क्षेत्र के प्रेरणाश्रोत विपिन सिंह: सोंच, समर्पण और सेवा ने हजारों युवाओं को उनके सपनों की मंजिल दिलाई बम बनाते समय हुआ जोरदार धमाका, एक हाथ का पंजा उड़ा, जांच में जुटी पुलिस Pink Bus: पटना के बाद बिहार के इन दो जिलों में पिंक बस सेवा का रूट तय, परमिट की प्रक्रिया हुई शुरू Pink Bus: पटना के बाद बिहार के इन दो जिलों में पिंक बस सेवा का रूट तय, परमिट की प्रक्रिया हुई शुरू Waqf Act Supreme Court hearing: अदालत संसद द्वारा बनाए गए कानूनों में मनमानी दखल नहीं दे सकती..सुनवाई में क्या बोले चीफ जस्टिस? RRvsCSK: धोनी को किसी भी कीमत पर मात देंगे उतरेंगे वैभव सूर्यवंशी, 43 वर्षीय शेर उड़ाएगा स्टंप या 14 वर्षीय सितारा गेंद को भेजेगा स्टैंड्स में? Bihar News: जम्मू-कश्मीर में बिहार का एक और लाल शहीद, आतंकियों के साथ मुठभेड़ में लगी गोली Bihar News: जम्मू-कश्मीर में बिहार का एक और लाल शहीद, आतंकियों के साथ मुठभेड़ में लगी गोली

BIHAR: इंदिरा आवास सहायक पर 12 हजार रूपये घूस लेने का आरोप, शिकायत के बाद अधिकारियों ने नहीं की कोई कार्रवाई

पीड़ित लाभार्थी विकास कुमार ने इस भ्रष्टाचार की शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) विशाल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार, उपविकास आयुक्त मुकेश कुमार, और जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार से की लेकिन अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया।

bihar

18-May-2025 06:46 PM

By First Bihar

BIHAR: बिहार के सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड अंतर्गत शंकरपुर पंचायत से एक भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। इंदिरा आवास योजना का लाभ देने के नाम पर एक लाभार्थी से पंचायत के आवास सहायक सुनील कुमार ने 12 हजार रूपये घूस ली। वह 50 हजार रूपया रिश्वत मांग रहा है। यह आरोप इंदिरा आवास की महिला लाभूक ने लगाया। उन्होंने घूसखोर सहायक की शिकायत विभाग के अधिकारियों से की लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। यह मामला अब स्थानीय प्रशासन से होता हुआ पटना हाई कोर्ट तक पहुँचने वाला है। इसकी चेतावनी के साथ तूल पकड़ रहा है।


रिश्वत का डिजिटल सबूत और ऑडियो वायरल

पीड़ित लाभार्थी विकास कुमार यादव ने बताया कि आवास की स्वीकृति के बदले में सहायक ने उनसे ₹12,000 की रिश्वत की मांग की। विकास ने आरोप के समर्थन में गूगल पे का भुगतान स्क्रीनशॉट और एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी प्रस्तुत की है, जिसमें कथित रूप से मनोज कुमार यादव की आवाज़ में पैसे की बात हो रही है। ये दोनों सबूत अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिससे प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है।


प्रशासन से की शिकायत, लेकिन नहीं हुई कोई सुनवाई

पीड़ित लाभार्थी विकास कुमार ने इस भ्रष्टाचार की शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) विशाल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार, उपविकास आयुक्त मुकेश कुमार, और जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार से की लेकिन अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया।

“अधिकारियों की चुप्पी भ्रष्टाचार को संरक्षण”– वार्ड सदस्य

शंकरपुर पंचायत के वार्ड सदस्य शंकर यादव ने प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए कहा, "जब सारे सबूत मौजूद हैं, तब भी अगर कार्रवाई नहीं होती है, तो यह स्पष्ट संकेत है कि रिश्वतखोर को बचाने की कोशिश की जा रही है।" उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द न्याय नहीं मिला, तो पटना हाई कोर्ट में एफआईआर दर्ज की जाएगी, और चारों अधिकारियों को कानूनी कार्रवाई का सामना करना होगा।


ग्रामीणों का समर्थन, जनआक्रोश बढ़ा

इस मुद्दे पर स्थानीय ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गरीबों को मिलने वाले इंदिरा आवास जैसे कल्याणकारी योजना का लाभ अगर रिश्वत लेकर दिया जा रहा है, तो यह सामाजिक न्याय के मूल सिद्धांतों का उल्लंघन है। कई ग्रामीणों ने कहा कि अगर प्रशासन ने पीड़ित की बात नहीं सुनी, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।यह मामला बिहार में व्याप्त स्थानीय स्तर पर फैले भ्रष्टाचार की एक और तस्वीर है, जहाँ योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी आम नागरिकों को रिश्वत देनी पड़ रही है। 


जब प्रशासनिक अधिकारियों तक शिकायतें पहुँचने के बाद भी कार्रवाई न हो, तो सवाल उठता है कि जनता इंसाफ के लिए आखिर किस दरवाज़े पर जाए? अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वायरल हुए डिजिटल सबूतों और लोगों के बयान के बीच प्रशासन क्या रुख अपनाता है, या फिर यह मामला भी बाकी मामलों की तरह समय के साथ दबा दिया जाएगा।