RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त
01-Jun-2025 04:31 PM
By BADAL ROHAN
PATNA CITY: पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुनापुर मोहल्ले में शनिवार को आपराधिक वर्चस्व की लड़ाई ने हिंसक रूप ले लिया। दो गुटों के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद ने उस समय खौफनाक मोड़ ले लिया जब एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को डराने और दबदबा कायम करने के उद्देश्य से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही मालसलामी थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए छापेमारी अभियान शुरू किया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो अपराधियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन, चार जिंदा कारतूस और चार खोखा बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह फायरिंग गैंगवार का हिस्सा था, जहां एक गिरोह दूसरे गिरोह पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा था। हालांकि घटना के दौरान इलाके से गुजर रहे राहगीर बाल-बाल बच गए और कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई।
गिरफ्तार दोनों अपराधियों की पहचान की जा रही है और पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, दोनों का आपराधिक इतिहास पहले से रहा है। इनके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे भयभीत न हों और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।