ब्रेकिंग न्यूज़

Shri Krishna Singh Medical College : लखीसराय को मिली बड़ी सौगात: अमित शाह बोले, श्री कृष्ण सिंह के नाम पर बनेगा नया मेडिकल कॉलेज Prime Minister Narendra Modi : बिहार आते ही प्रधानमंत्री मोदी बोले- RJD की पहचान कट्टा, क्रूरता, कटुता, करप्शन और कुशासन, इन बातों का भी किया जिक्र Bihar News: इंडो-नेपाल बॉर्डर पर पकड़ा गया अमेरिकी नागरिक, भारतीय सीमा में घुसते ही SSB ने दबोचा Bihar News: इंडो-नेपाल बॉर्डर पर पकड़ा गया अमेरिकी नागरिक, भारतीय सीमा में घुसते ही SSB ने दबोचा PM Modi : 'दुनिया भी हमसे सीखे ...', बिहार आकर ऐसा क्यों बोल गए PM मोदी;छठ पूजा की गीत गाने वाले कलकार को लेकर किया बड़ा एलान Bihar Election 2025 : अनंत सिंह के समर्थन में मोकामा में इस दिन योगी आदित्यनाथ की रैली, बाहुबली नेताओं के बीच मुकाबला तेज Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव का NDA पर बड़ा हमला, कहा - बिहार में उद्योग नहीं लग सकता, लेकिन चुनाव के बीच बांटा जा रहा ₹10,000 की राशि Bihar Assembly Election 2025 : NDA आज जारी करेगा बिहार चुनाव 2025 का संकल्प पत्र, अमित शाह और सीएम नीतीश समेत प्रमुख नेता होंगे मौजूद, जानिए मुख्य घोषणाएँ Bihar News: बिहार से कोलकाता जाने वालों के लिए राहत भरी खबर, इस स्टेशन से खुलेगी स्पेशल ट्रेन.. Nameless Railway Station: भारत का ऐसा रेलवे स्टेशन जिसका नहीं है कोई नाम, रविवार के दिन यहां रहता है अवकाश

पश्चिम चंपारण के DM के नाम से फर्जी फेसबुक प्रोफाइल, लोगों को भेजी जा रही फ्रेंड रिक्वेस्ट

पश्चिम चंपारण के डीएम धर्मेन्द्र कुमार के नाम और फोटो का उपयोग कर फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाई गई है, जिससे लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है। ठगी की आशंका पर डीएम ने तुरंत साइबर थाना को जांच का निर्देश दिया है।

bihar

23-Jun-2025 06:47 PM

By First Bihar

BETTIAH: पश्चिम चंपारण जिले के DM धर्मेन्द्र कुमार के नाम से फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने और ठगी की कोशिश किये जाने का मामला सामने आया है। इस तरह की शिकायतें जैसे ही जिलाधिकारी के पास पहुंची उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए साइबर थाना को मामले की जानकारी दी और जांच के आदेश दिए। 


पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक फर्जी फेसबुक अकाउंट सक्रिय है, जिसमें डीएम धर्मेन्द्र कुमार का नाम और उनकी असली तस्वीर लगाई गई है। इस अकाउंट से कई लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा गया है।ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इसका इस्तेमाल कर लोगों से पैसे या संवेदनशील जानकारी मांगने की साजिश की जा रही थी। डीएम ने बताया की ऐसे कृत्य में शामिल लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। यह एक आपराधिक प्रवृत्ति का मामला है और आईटी एक्ट के तहत यह दंडनीय अपराध है।


 जिलाधिकारी ने साइबर थाने को इस फर्जी आईडी की पूरी जांच करने और दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। डीएम धर्मेंद्र कुमार ने लोगों से अपील की है कि वो इस तरह की फर्जी फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और कोई भी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। यदि ऐसी कोई गतिविधि दिखे, तो तुरंत साइबर थाना या प्रशासन को सूचित करें। 


यह कोई पहला मामला नहीं है। प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और पुलिस अफसरों के नाम से फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर लोगों को गुमराह करने और ठगी करने के कई मामले देशभर में सामने आते रहे हैं। इन फर्जी प्रोफाइलों के जरिए लोग पहले भरोसा जीतते हैं, फिर कभी जरूरतमंद बताकर पैसे मांगते हैं या किसी लिंक पर क्लिक करवाने का प्रयास करते हैं, जिससे मोबाइल या सिस्टम हैक भी हो सकता है। 


फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जिला पदाधिकारी या किसी अन्य अधिकारी की ओर से कोई औपचारिक संवाद नहीं किया जाता है। आधिकारिक जानकारी केवल सरकारी वेबसाइट या अधिकृत माध्यमों से ही दी जाती है। इधर जिला जनसम्पर्क कार्यालय की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि ऐसे साइबर अपराधियों की पहचान कर जल्द ही उन्हें कानूनी शिकंजे में लाया जाएगा।

बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट