Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर India Largest Airport: यहां मौजूद है भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, दिल्ली और मुंबई के हवाई अड्डे भी इसके सामने हैं फेल Jacob Bethell: 136 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा इंग्लैंड का यह नौजवान क्रिकेटर, अचानक इस फैसले से हैरान हुए तमाम क्रिकेट फैंस Bihar News: 10 सूत्री मांगों को लेकर बिहार में कर्मचारियों की हड़ताल, कामकाज पूरी तरह ठप; सहकारिता मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन Krishna Janmashtami 2025: आज है कृष्ण जन्माष्टमी, जानें... कैसे करें बाल गोपाल का श्रृंगार और प्रसाद अर्पित AMCA: 5वीं पीढ़ी का देसी फाइटर जेट जल्द भरेगा उड़ान, राफेल, Su-57 और F-35 को मिलेगी कड़ी टक्कर ऑस्ट्रेलिया को पहला विश्वकप जिताने वाले Bob Simpson का निधन, कई दिग्गज क्रिकेटर इन्हें मानते थे अपना गुरु Bihar Weather: बिहार के 15+ जिलों में आज बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट जारी Bihar News: एक्सरसाइज के दौरान सातवीं के छात्र को आया हार्ट अटैक, देखते ही देखते चली गई जान
19-Jun-2025 12:31 PM
By FIRST BIHAR
ED Raid in Bihar-Jharkhand: देश के चर्चित नीट पेपर लीक केस में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय की टीम यानी ईडी ने मास्टरमाइंड संजीव मुखिया के नेटवर्क पर अपनी दबिश दी है। ईडी की टीमें बिहार की राजधानी पटना से लेकर झारखंड के रांची तक छापेमारी कर रही हैं। ईडी की टीम संजीव मुखिया के बेटे और अन्य आरोपियों के ठिकानों पर जांच कर रही हैं।
दरअसल, नीट पेपर लीक कांड के कुख्यात मास्टरमाइंड संजीव कुमार सिंह उर्फ संजीव मुखिया के नेटवर्क पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई मुखिया के बेटे डॉक्टर शिव और नीट 2024 परीक्षा पेपर लीक के आरोपित सिकंदर यादवेंदु के ठिकानों पर की जा रही है। यह छापेमारी दिल्ली से आई ईडी की टीम द्वारा की जा रही है, जिससे हड़कंप मच गया है।
बता दें कि बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने इसी वर्ष अप्रैल में नीट (यूजी)-2024 पेपर लीक मामले के कथित मास्टरमाइंड संजीव कुमार सिंह को पटना से गिरफ्तार किया था। संजीव मुखिया नालंदा के एक सरकारी कॉलेज में तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत था और उस पर तीन लाख रुपये का इनाम घोषित था। उसकी गिरफ्तारी ईओयू और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हुई थी, जिसकी पुष्टि एडीजी नैयर हसनैन खान ने की थी।
संजीव मुखिया मार्च 2024 में आयोजित बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-3) के पेपर लीक मामले में भी वह संदिग्ध था। नीट पेपर लीक की जांच सीबीआई के हवाले है और इस मामले में संजीव मुखिया से सीबीआई और ईओयू दोनों ने पूछताछ की थी।
अधिकारियों के अनुसार, संजीव मुखिया के गिरोह का नेटवर्क बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों में फैला हुआ है। गिरोह हरियाणा की पशु चिकित्सक भर्ती परीक्षा, अंग्रेजी शिक्षक भर्ती परीक्षा और उत्तर प्रदेश की कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक में भी कथित रूप से शामिल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, पेपर लीक से जुड़े कई बड़े स्तर के गैंग के खिलाफ 11 लोकेशन पर ये कार्रवाई हो रही है। पटना में डॉक्टर शिव नाम के आरोपी और झारखंड के रांची में सिकंदर प्रसाद यादवेंद्र के यहां भी सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई चल रही है। पेपर लीक गैंग के प्रमुख रहें संजीव मुखिया के कई रिश्तेदारों के यहां भी बिहार स्थित कई लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई चल रही है। ED द्वारा नालंदा, उत्तरप्रदेश के लखनऊ और पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भी छापेमारी की जा रही है।