ब्रेकिंग न्यूज़

RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त

जमुई में दिनदहाड़े लूट की वारदात: बाइक सवार बदमाशों ने शिक्षक के पिता को बनाया शिकार

दरअसल शिक्षक पिता 50 साल वर्षीय विजय पांडेय अपने बेटे के डीएलएड में एडमिशन के लिए बैंक से एक लाख रूपये की निकासी कर पैदल घर जा रहे थे,तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने सारा पैसा लूट लिया और मौके से फरार हो गये।

bihar

03-Jun-2025 04:17 PM

By Dhiraj Kumar Singh

JAMUI: बिहार के जमुई जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला जिले के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 24 का है, जहां दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक बुजुर्ग से 1 लाख रुपये लूट लिए। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। बुजुर्ग बैंक से पैसे की निकासी कर अपने घर लौट रहे थे, तभी बदमाशों ने उन्हें निशाने पर लिया। दिनदहाड़े लूट की इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।


क्या है मामला?

घटना सोमवार की दोपहर की है। जानकारी के अनुसार, गरसंडा गांव निवासी 50 वर्षीय विजय पाण्डेय, जो एक शिक्षक के पिता हैं, अपने बेटे विपुल पाण्डेय के डीएलएड नामांकन के लिए बैंक ऑफ इंडिया से 1 लाख रुपये की निकासी कर घर लौट रहे थे। करीब 3 बजे उन्होंने बैंक से पैसे निकाले और पैदल ही गरसंडा की ओर रवाना हुए।


करीब एक घंटे बाद, जब वे भक्षियार से गरसंडा जाने वाली सड़क पर पहुंचे, तभी पीछे से एक बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक अचानक उनके पास आए और उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने बिना कुछ कहे झटके में विजय पाण्डेय के पासबुक, जरूरी दस्तावेज और रुपयों से भरा बैग छीन लिया और तेज रफ्तार में फरार हो गए।


घटना की सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस

लूट की वारदात के तुरंत बाद विजय पाण्डेय ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही जमुई टाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। फिलहाल, पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि लुटेरों की पहचान की जा सके। साथ ही इलाके में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग तेज कर दी गई है।


स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश

घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। आए दिन हो रही आपराधिक वारदातों को लेकर लोगों में नाराजगी भी देखने को मिल रही है। परिजनों और ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि लुटेरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। इस घटना ने एक बार फिर जिले की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शहर के मुख्य इलाकों में ही अगर बदमाश इस तरह बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं, तो आम जनता की सुरक्षा का भरोसा कैसे कायम रहेगा? पुलिस पर अब इस मामले को सुलझाने और अपराधियों को जल्द पकड़ने का दबाव बढ़ गया है।