ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर के SDM को मिली जान से मारने की धमकी, जदयू का पूर्व नेता गिरफ्तार Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि समारोह में बिहार की बेटियों ने गाया मैथिली भजन, मुरीद हो गए पीएम मोदी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि समारोह में बिहार की बेटियों ने गाया मैथिली भजन, मुरीद हो गए पीएम मोदी

Bihar Crime News: बिहार में लीची के लिए हत्या, महिला ने हसुआ से रेत दिया जेठ का गला; वारदात से इलाके में सनसनी

Bihar Crime News: बिहार के अररिया से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है, जहां लीची के लिए हुए विवाद में महिला ने जेठ का गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया है.

Bihar Crime News

12-May-2025 04:43 PM

By First Bihar

Bihar Crime News: बिहार के अररिया से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है, जहां लीची के लिए हुए विवाद में महिला ने जेठ का गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया है। यह मामला अररिया जिले के चातर पंचायत अंतर्गत नुनीयारी टोला की है। रविवार देर शाम एक महिला ने अपने सगे भैसुर (जेठ) की हसुआ से सिर पर वार कर हत्या कर दी और घटना के बाद अपने बेटे के साथ फरार हो गई। मृतक की पहचान 55 वर्षीय फुलेश्वर चौहान के रूप में हुई है।


मृतक के पुत्र अरविंद चौहान के अनुसार, घटना की शुरुआत रविवार दोपहर हुई जब उनके चाचा अर्जुन चौहान का बेटा और अन्य कुछ बच्चे घर के पीछे लगे लीची के पेड़ से कच्ची लीचियाँ तोड़ने लगे। मना करने पर पारिवारिक विवाद बढ़ गया।


इसके बाद चाची पार्वती देवी और उनका बेटा अनमोल उर्फ मंगला गाली-गलौज करते हुए दरवाजे पर आ धमके। समझाने के बाद मामला शांत हुआ, लेकिन शाम को जब फुलेश्वर चौहान खेत की ओर जा रहे थे, तब मां-बेटे ने उन्हें रोक कर दुबारा झगड़ा शुरू किया। झगड़े के दौरान पार्वती देवी ने हसुआ से फुलेश्वर के सिर पर जोरदार वार किया, जिससे वह लड़खड़ा गए। तभी अनमोल ने बांस की छड़ी से उनके सिर पर हमला कर दिया, जिससे वे बेहोश होकर गिर पड़े। ग्रामीणों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।


घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि मृतक के बेटे के बयान पर पार्वती देवी और अनमोल उर्फ मंगला के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। दोनों आरोपी घटना के बाद से फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।


परिजनों के अनुसार, मृतक और आरोपी महिला के बीच पहले भी बच्चों के विवाद को लेकर झगड़ा हो चुका था। पंचायत स्तर पर इस पर बैठकी भी हुई थी, लेकिन तनाव बना रहा और आखिरकार यह दर्दनाक अंजाम सामने आया। बिहार में छोटे पारिवारिक विवादों से उपज रही घातक हिंसा की घटनाएं चिंता का विषय बन चुकी हैं। प्रशासन से उम्मीद है कि आरोपी जल्द गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत कठोर दंड सुनिश्चित किया जाएगा।