ब्रेकिंग न्यूज़

IRCTC ने लॉन्च किया RailOne Super App, अब एक ही एप पर मिलेंगी ट्रेन से जुड़ी सभी सेवाएं IRCTC ने लॉन्च किया RailOne Super App, अब एक ही एप पर मिलेंगी ट्रेन से जुड़ी सभी सेवाएं "बिहार को बनेगा स्टार्टअप हब", स्टार्टअप स्पार्क 2.0 में बोले उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा Patna Traffic: राजधानी में ट्रैफिक जाम की सूचना के लिए फोन और व्हाट्सएप्प नंबर जारी, तुरंत इन दो नंबरों पर दें जानकारी Patna News: पटना में बढ़ रही लग्जरी कारों की डिमांड, 3 साल में खरीदे गए 1403 महंगे फोर व्हीलर; यह गाड़ी बनी लोगों की पहली पसंद Patna News: पटना में बढ़ रही लग्जरी कारों की डिमांड, 3 साल में खरीदे गए 1403 महंगे फोर व्हीलर; यह गाड़ी बनी लोगों की पहली पसंद सेक्स की नौकरी और कॉल बॉय बनाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, पटना से तीन शातिर गिरफ्तार Bihar News: बिहार के इस जिले में सांप के डसने से लड़की समेत दो की मौत, बरसात में बढ़े मामले टुनटुन साह और पूर्व मेयर सीमा साह VIP में शामिल, मुकेश सहनी बोले- अति पिछड़ों को मिलेगा हक Bihar Politics: 'सीमांचल में साम्प्रदायिक राजनीति की कोशिश में RJD-कांग्रेस’ मंत्री संतोष सुमन का बड़ा हमला

Bihar Crime News: पुलिस की करतूत आई सामने, वाहन जांच के दौरान युवक से लाखों की लूट; चार की हुई गिरफ्तारी

Bihar Crime News: Bihar Crime News: बिहार के पूर्णिया जिले से पुलिस पर भरोसे को झकझोर देने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां वाहन जांच के दौरान पुलिस ने 1.10 लाख लूट किया है. जानें... पूरी खबर?

Bihar Crime News

14-May-2025 07:39 PM

By First Bihar

Bihar Crime News: बिहार के पूर्णिया जिले से पुलिस पर भरोसे को झकझोर देने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। वाहन चेकिंग के नाम पर गश्ती दल में शामिल पुलिसकर्मियों ने एक युवक से 1.10 लाख रुपये की जबरन वसूली कर ली। मामला पूर्णिया के केहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत जनता चौक स्थित बीबीगंज पुल के पास बीते दिन देर रात लगभग 12:30 बजे की है।


इस घटना के बाद एसपी ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया। गिरफ्तार किए गए पुलिसकर्मियों में एसआई अरुण कुमार झा, सिपाही अनुज कुमार, सिपाही योगेंद्र पासवान, और थाने की गाड़ी का चालक अमन कुमार उर्फ गोलू शामिल हैं। ये सभी केहाट थाना में पदस्थापित थे।


कसबा थाना क्षेत्र के टीकापुर मोहनी निवासी अभिनंदन यादव ने बताया कि वह बेलोरी निवासी अजय कुमार के कहने पर एक बैग में 1.50 लाख रुपये लेकर अपने एक साथी के साथ कार से पूर्णिया आ रहा था। जैसे ही वे जनता चौक बीबीगंज के पास पहुंचे, वहां तैनात रात्रि गश्ती दल ने वाहन जांच के लिए उनकी कार को रोका।


तलाशी के दौरान पुलिसकर्मियों की नजर बैग पर पड़ी। एसआई अरुण कुमार झा ने बैग के बारे में पूछताछ की और उसे कब्जे में ले लिया। कुछ ही देर में गाड़ी के ड्राइवर अमन कुमार ने बैग से 1.10 लाख रुपये निकाल लिए, जबकि बाकी ₹40,000 युवक को लौटा दिए। इसके बाद गश्ती दल ने कार में रखी शराब की एक टेट्रा पैक के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू कर दी। जब युवक ने पैसों के बारे में पूछा, तो पुलिस ने उसे थाने की गाड़ी के पीछे आने को कहा, लेकिन इसके बाद पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए।


घटना से आहत अभिनंदन यादव ने तुरंत केहाट थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। मामला जब एसपी कार्तिकेय के शर्मा के संज्ञान में आया, तो उन्होंने तुरंत जांच के आदेश दिए। प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। लूटी गई रकम ₹1.10 लाख भी आरोपियों से बरामद कर ली गई है।


एसपी ने कहा है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने वाली पुलिस अगर खुद अपराध में लिप्त पाई जाती है तो ऐसे कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह घटना एक बार फिर पुलिस विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता को उजागर करती है।