ब्रेकिंग न्यूज़

बसपा प्रत्याशी चितरंजन कुमार को AIMIM ने दिया समर्थन, रोमांचक हुई वजीरगंज विधानसभा चुनाव Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: बिहार के इस नक्सल प्रभावित इलाके में 73 साल बाद होगी वोटिंग, चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स महिन्द्रा ने रचा नया कीर्तिमान, सितम्बर-अक्टूबर में 2035 वाहनों की डिलीवरी Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी Pankaj Tripathi Mother Death: एक्टर पंकज त्रिपाठी की मां का निधन, हेमवती देवी ने 89 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस

Bihar Crime News: बिहार के युवक पर लगा देशद्रोह का आरोप, केस दर्ज होते ही पुलिस ने दबोचा

Bihar Crime News: पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव और संवेदनशील माहौल के बीच बक्सर जिले में एक युवक को देशविरोधी गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया है.

Bihar Crime News

12-May-2025 04:17 PM

By First Bihar

Bihar Crime News: पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव और संवेदनशील माहौल के बीच बक्सर जिले में एक युवक को देशविरोधी गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया है। युवक पर आरोप है कि वह इंटरनेट मीडिया पर भारतीय तिरंगे का अपमान करने और आतंकवादियों का महिमामंडन करने वाले पोस्ट लगातार साझा कर रहा था। पुलिस ने रविवार देर शाम उसे स्टेशन रोड इलाके से गिरफ्तार किया।


दरअसल, सदर एसडीपीओ ने बताया कि भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं 20 सूत्री समिति के सदस्य सौरभ तिवारी ने इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने युवक बिट्टू अंसारी के फेसबुक प्रोफाइल से पोस्ट किए गए आपत्तिजनक कंटेंट के स्क्रीनशॉट भेजे थे, जिनमें तिरंगे का अपमान करते चित्र और वीडियो, तथा आतंकवादियों की प्रशंसा वाले कंटेंट थे। शिकायत की पुष्टि के लिए जब पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट की जांच की, तो पाया गया कि इस्माइलपुर निवासी बिट्टू अंसारी पिछले कई दिनों से ऐसे पोस्ट लगातार कर रहा था। 


जानकारी के मुताबिक, बिट्टू अंसारी के पोस्ट में राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) का अपमान, आतंकवादियों की प्रशंसा, भारत विरोधी विचारों का प्रचार जैसी सामग्री पाई गई। इसके आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ देशद्रोह (IPC की धारा 124A सहित अन्य धाराओं) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपित युवक ने वीडियो एडिटिंग टूल्स की मदद से कुछ ऐसे वीडियो बनाए थे, जिनमें भारत विरोधी तत्वों को नायक के रूप में पेश किया गया था। इसके साथ ही उसने कई बार भारत की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय गौरव को ठेस पहुँचाने वाली सामग्री पोस्ट की।


पुलिस अधीक्षक (SP) ने कहा बताया है कि देशविरोधी मानसिकता को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सोशल मीडिया पर हमारी विशेष निगरानी टीम 24x7 एक्टिव है। राष्ट्र विरोधी सामग्री साझा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देश विरोधी, भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। 


यह मामला न केवल सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल की भयावह तस्वीर पेश करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फैलाए जा रहे देशविरोधी एजेंडे के खिलाफ प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। बक्सर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से यह संदेश गया है कि राष्ट्र विरोधी तत्वों के लिए कोई स्थान नहीं है।