वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें Bihar acid attack : पति पर था ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ 'इलु -इलु' करने का शक, वाइफ ने करवा दिया एसिड अटैक; इस तरह सच आया सामने बिहार का चेरापूंजी कहे जाने वाला जिला किशनगंज में शीतलहर का कहर जारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त, अलाव की व्यवस्था नहीं
12-May-2025 04:17 PM
By First Bihar
Bihar Crime News: पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव और संवेदनशील माहौल के बीच बक्सर जिले में एक युवक को देशविरोधी गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया है। युवक पर आरोप है कि वह इंटरनेट मीडिया पर भारतीय तिरंगे का अपमान करने और आतंकवादियों का महिमामंडन करने वाले पोस्ट लगातार साझा कर रहा था। पुलिस ने रविवार देर शाम उसे स्टेशन रोड इलाके से गिरफ्तार किया।
दरअसल, सदर एसडीपीओ ने बताया कि भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं 20 सूत्री समिति के सदस्य सौरभ तिवारी ने इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने युवक बिट्टू अंसारी के फेसबुक प्रोफाइल से पोस्ट किए गए आपत्तिजनक कंटेंट के स्क्रीनशॉट भेजे थे, जिनमें तिरंगे का अपमान करते चित्र और वीडियो, तथा आतंकवादियों की प्रशंसा वाले कंटेंट थे। शिकायत की पुष्टि के लिए जब पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट की जांच की, तो पाया गया कि इस्माइलपुर निवासी बिट्टू अंसारी पिछले कई दिनों से ऐसे पोस्ट लगातार कर रहा था।
जानकारी के मुताबिक, बिट्टू अंसारी के पोस्ट में राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) का अपमान, आतंकवादियों की प्रशंसा, भारत विरोधी विचारों का प्रचार जैसी सामग्री पाई गई। इसके आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ देशद्रोह (IPC की धारा 124A सहित अन्य धाराओं) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपित युवक ने वीडियो एडिटिंग टूल्स की मदद से कुछ ऐसे वीडियो बनाए थे, जिनमें भारत विरोधी तत्वों को नायक के रूप में पेश किया गया था। इसके साथ ही उसने कई बार भारत की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय गौरव को ठेस पहुँचाने वाली सामग्री पोस्ट की।
पुलिस अधीक्षक (SP) ने कहा बताया है कि देशविरोधी मानसिकता को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सोशल मीडिया पर हमारी विशेष निगरानी टीम 24x7 एक्टिव है। राष्ट्र विरोधी सामग्री साझा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देश विरोधी, भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
यह मामला न केवल सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल की भयावह तस्वीर पेश करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फैलाए जा रहे देशविरोधी एजेंडे के खिलाफ प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। बक्सर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से यह संदेश गया है कि राष्ट्र विरोधी तत्वों के लिए कोई स्थान नहीं है।