ब्रेकिंग न्यूज़

शिक्षा और शोध में नई दिशा: पटना ISM के चेयरमैन के जन्मदिन पर IJEAM का प्रथम अंक जारी Bihar Crime News: बिहार में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ Bihar Crime News: चुनावी तैयारियों के बीच बिहार में चाकूबाजी की घटना, नाबालिग लड़के की हत्या से हड़कंप Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mokama Dularchand Murder Case: मोकामा में दुलारचंद हत्याकांड में पुलिस ने अबतक क्या की कार्रवाई? पटना SSP ने दिया जवाब Mokama Dularchand Murder Case: मोकामा में दुलारचंद हत्याकांड में पुलिस ने अबतक क्या की कार्रवाई? पटना SSP ने दिया जवाब Koilwar bridge accident : कोइलवर सिक्सलेन पुल पर स्कूल बस और कंटेनर की टक्कर, ड्राइवर की हालत गंभीर Bihar Election 2025: चकाई में सुमित सिंह की सभा में उमड़ा जनसैलाब, नीतीश-मोदी की डबल इंजन सरकार पर जताया विश्वास Bihar Election 2025: चकाई में सुमित सिंह की सभा में उमड़ा जनसैलाब, नीतीश-मोदी की डबल इंजन सरकार पर जताया विश्वास

Bihar Crime News: BPSC महिला टीचर ने सारी हदें पार की, प्रेमी के साथ मिल बेटे को मार डाला...

Bihar Crime News: बिहार के बाढ़ अनुमंडल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां ने अपने ही नाबालिग बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी. उसका जुर्म सिर्फ इतना था कि वह अपनी मां को प्रेमी से मिलने से रोक रहा था.

Bihar Crime News

20-Jun-2025 08:25 AM

By First Bihar

Bihar Crime News: बिहार के बाढ़ अनुमंडल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां ने अपने ही नाबालिग बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। उसका जुर्म सिर्फ इतना था कि वह अपनी मां को प्रेमी से मिलने से रोक रहा था। यह घटना न केवल मानवता को शर्मसार करती है, बल्कि पारिवारिक रिश्तों की गिरती मर्यादा की भी भयावह तस्वीर प्रस्तुत करती है।


दरअसल, 15 जून को बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन पर बेढ़ना गांव के पास एक बच्चे की जली हुई लाश मिलने से हड़कंप मच गया था। गुरुवार को पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए मृतक की मां रोमा कुमारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, रोमा ने अपने प्रेमी निर्मल पासवान के साथ मिलकर अपने बेटे की हत्या की थी और फिर शव को तेजाब से जलाकर पहचान छुपाने की कोशिश की।


पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) विक्रम सिहाग ने बताया कि आरोपी रोमा कुमारी बीपीएससी से चयनित शिक्षिका है और मूल रूप से अररिया जिले की रहने वाली है। जबकि उसका प्रेमी निर्मल पासवान सहरसा जिले का निवासी है और एक प्राइमरी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में प्रधानाध्यापक है। दोनों की मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान हुई थी और पिछले कुछ वर्षों से दोनों के बीच अवैध संबंध थे।


वहीं, रोमा कुमारी का अपने पति प्रमोद कुमार गुप्ता से लंबे समय से विवाद चल रहा था और उसी दौरान वह निर्मल पासवान के संपर्क में आई थी। वह अक्सर अपने प्रेमी से मिलने रोहतास जाया करती थी, जहां वर्तमान में निर्मल की पोस्टिंग थी। रोमा के दोनों बच्चों को अपनी मां के अवैध संबंधों की जानकारी हो गई थी। वे अपनी मां के बार-बार निर्मल से मिलने पर आपत्ति जताते थे। 14 जून को रोमा का बेटा जब इस संबंध का विरोध करने लगा तो उसने उसकी निर्ममता से पिटाई की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


इसके बाद रोमा और निर्मल ने हत्या को छुपाने की साजिश रची। शव को कार में रखकर रोहतास से बाढ़ लाया गया और सुनसान इलाके में तेजाब डालकर शव को जला दिया। हत्या के बाद रोमा ने अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट नेपाल में दर्ज कराई थी, ताकि जांच की दिशा भटकाई जा सके। वहीं निर्मल ने सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए थाने में रिपोर्ट नहीं कराई और खुद को मामले से अलग दिखाने की कोशिश की।


14 जून की रात जब रोमा और निर्मल शव को लेकर बाढ़ की ओर आ रहे थे, तब गश्ती पुलिस ने बिहार सरकार की प्लेट लगी गाड़ी को संदेह के आधार पर रोका था। गाड़ी से कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली, लेकिन पुलिस ने गाड़ी की फोटो और पहचान पत्र सुरक्षित रख लिया। यही सुराग आगे चलकर हत्या की गुत्थी सुलझाने में मददगार साबित हुआ।


पुलिस ने इस सुराग के आधार पर रोमा कुमारी को गिरफ्तार कर लिया है और अब प्रेमी निर्मल पासवान की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, जो अब भी फरार है। मृतक के पिता प्रमोद कुमार गुप्ता ने बाढ़ थानेदार ब्रजकिशोर सिंह और एएसपी राकेश कुमार से अपील की है कि आरोपी को फांसी की सजा दिलाई जाए।