RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त
30-May-2025 02:28 PM
By FIRST BIHAR
Bihar Crime News: बिहार में बीते 24 घंटे के दौरान अलग-अलग जिलों में हत्या की छह वारदातों ने सनसनी फैला दी है। रोहतास, नालंदा, जहानाबाद, खगड़िया और दरभंगा जिलों में हुई इन घटनाओं ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
नालंदा: युवक को गोलियों से भूना
नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र के मथुरापुर में शुक्रवार सुबह चोर बिगहा पुल के पास काम पर जा रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक पैदल जा रहा था, तभी बाइक सवार दो हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। तीन गोलियां लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के कारणों की जांच जारी है।
रोहतास: खेत में मां-बेटी की निर्मम हत्या
रोहतास के नोखा थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार रात खेत में काम कर रहीं मां और बेटी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वारदात में एक अन्य बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतका के पति की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी और वह अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही थी। हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है, पुलिस जांच में जुटी है।
दरभंगा: पुलिया के नीचे मिली मैकेनिक की लाश
दरभंगा के बहेड़ी थाना क्षेत्र के सिमरी खंगरईटा चौरनिया चौर के पास शुक्रवार सुबह एक पुलिया के नीचे शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान ओलियाबाद गांव निवासी शौकत अली उर्फ राजा के रूप में हुई है, जो ऑटो इलेक्ट्रिक मैकेनिक था। परिजनों ने उसके पुराने साथी तुफैल पर हत्या का आरोप लगाया है, जो समस्तीपुर का रहने वाला है।
जहानाबाद: रिटायर्ड फौजी की हत्या
जहानाबाद शहर के राजा बाजार सत्संग नगर रोड स्थित घर में गुरुवार रात सोते समय 70 वर्षीय रिटायर्ड फौजी रितु शर्मा की गला दबाकर हत्या कर दी गई। वह पिछले तीन महीने से अपने बड़े भाई के घर रह रहे थे और दूध बेचने का काम करते थे। पुलिस ने उसी घर में किराये पर रहने वाले एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
खगड़िया: ससुराल में युवक की गोली मारकर हत्या
खगड़िया के मानसी थाना क्षेत्र अंतर्गत अमनी गांव में ससुराल आए 28 वर्षीय सुरेंद्र यादव की गुरुवार तड़के गोली मारकर हत्या कर दी गई। घायल अवस्था में उसे बेगूसराय के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई। बताया गया कि मृतक का अपने साले के भाई से विवाद हुआ था, जिसके बाद सोते समय खिड़की से घुसकर उसे गोली मार दी गई।