Bihar Crime News: नए साल के जश्न के बीच बिहार में गला रेतकर युवक की हत्या, भूमि विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: नए साल के जश्न के बीच बिहार में गला रेतकर युवक की हत्या, भूमि विवाद में हत्या की आशंका नए साल में बिहार में जॉब की बहार: इतने लाख युवाओं को सरकारी नौकरी, लाखों लोगों को रोजगार नए साल में बिहार में जॉब की बहार: इतने लाख युवाओं को सरकारी नौकरी, लाखों लोगों को रोजगार Bihar News: बिहार के इस एयरपोर्ट से दिल्ली की उड़ानें रद्द, नए साल में इंडिगो का बड़ा झटका Bihar News: बिहार के इस एयरपोर्ट से दिल्ली की उड़ानें रद्द, नए साल में इंडिगो का बड़ा झटका पटना जंक्शन की सुरक्षा पर सवाल: पुलिस बनकर बदमाशों ने सोना कारोबारी से लूट लिए 22.50 लाख, ट्रेन की खाली बोगी में लूटपाट पटना जंक्शन की सुरक्षा पर सवाल: पुलिस बनकर बदमाशों ने सोना कारोबारी से लूट लिए 22.50 लाख, ट्रेन की खाली बोगी में लूटपाट थावे मंदिर चोरी कांड: प्यार, धोखा और साजिश का जाल, लव एंगल से जुड़ा करोड़ों की चोरी का मामला; मोहिनी से शुरू हुआ सारा खेल थावे मंदिर चोरी कांड: प्यार, धोखा और साजिश का जाल, लव एंगल से जुड़ा करोड़ों की चोरी का मामला; मोहिनी से शुरू हुआ सारा खेल
01-Jan-2026 11:34 AM
By FIRST BIHAR
Bihar Police: बिहार के बेगूसराय में बुधवार को STF और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता हासिल की थी। तेघड़ा थाना क्षेत्र के नोनपुर इलाके में हुई मुठभेड़ में कुख्यात और मोस्ट वांटेड नक्सली दयानंद मालाकार को पुलिस ने मार गिराया था। एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात के पास से पुलिस को हथियारों का जखीरा मिला है।
जानकारी के मुताबिक, दयानंद मालाकार लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों की हिट लिस्ट में था और उसके खिलाफ कई संगीन आपराधिक व नक्सली मामले दर्ज थे। खुफिया सूचना के आधार पर एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस की संयुक्त टीम ने नोनपुर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान नक्सलियों की ओर से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी गई। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ के दौरान दयानंद मालाकार मौके पर ही ढेर हो गया।
पुलिस मुख्यालय की तरफ से जानकारी दी गई है कि मारे गए नक्सली पर बेगूसराय, खगड़िया एवं उत्तर बिहार के अन्य जिलों के विभिन्न थानों में 20 से अधिक गम्भीर हत्या, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट सहित कई नक्सल कांड दर्ज है, इनके विरूद्ध बेगुसराय जिला पुलिस द्वारा पचास हजार का इनामी घोषित था।
गुप्त सूचना मिली की कुख्यात नक्सली दयानन्द मालाकार बेगूसराय जिला के तेघरा थाना क्षेत्र में अपने सहयोगियों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने हेतु हरवे हथियार के साथ एकत्रित हुआ है। यह भी सूचना प्राप्त हुई कि उक्त नक्सली लेवी का पैसा वसूलने एवं अन्य कोई जघन्य कांड करने के फिराक में है।
उक्त स्थल की पुलिस बल के द्वारा घेराबंदी की गयी पुलिस को देखते ही उनके द्वारा पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी गयी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ एवं जवाबी कार्रवाई में दयानन्द मालाकार को गोली लगी और वह घायल हो गया, जिसे तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने कहा है कि इसके गैंग के दो अन्य लोगों की गिरफ्तारी कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। उक्त घटना के संबंध में बेगुसराय जिला के तेघरा थाना के द्वारा विधिवत् कार्रवाई की जा रही है।
मारे गए नक्सली के पास से पुलिस ने 5.56 इंसास राईफल- 01, देशी कारबाईन – 01, देशी पिस्टल- 01, विभिन्न बोर का जिन्दा कारतूस – 25, देशी कारबाईन का अतिरिक्त मैगजीन – 01 और 15 खोखा बरामद किया है। उक्त कुख्यात नक्सली वर्ष 1999 से लगातार रंगदारी एवं हत्या जैसे गंभीर नक्सल एवं आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
उक्त नक्सली वर्ष 2003 में बेगुसराय जिला के बखरी थाना क्षेत्र के निवासी शिवजी महतो की हत्या की घटना एवं वर्ष 2006 में बरौनी थाना अन्तर्गत रेलवे पटरी को क्षतिग्रस्त करने की घटना एवं अन्य कई गंभीर नक्सल एवं आपराधिक घटनाओं में शामिल था। नक्सली ईंट भट्ठा एवं निर्माण कार्य में लगी हुई कम्पनियों जैसे सड़क, पुल-पुलिया, भवन निर्माण इत्यादि से संबंधित ठेकेदारों को डरा धमका कर पार्टी के नाम पर उनके लेवी वसूलते थे।