ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar State Women Commission : बिहार की महिलाओं पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे महिला मंत्री के हसबैंड , महिला आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान ; सरकार से कार्रवाई की मांग Bihar News: बिहार के SHO की सैलरी से हर दिन कटेंगे पांच सौ रूपए, कोर्ट के फैसले से हर कोई हैरान Bihar News: बिहार के SHO की सैलरी से हर दिन कटेंगे पांच सौ रूपए, कोर्ट के फैसले से हर कोई हैरान बिहार में NIA का बड़ा एक्शन: फुलवारी शरीफ PFI मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, पूछताछ के बाद एक को छोड़ा बिहार में NIA का बड़ा एक्शन: फुलवारी शरीफ PFI मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, पूछताछ के बाद एक को छोड़ा पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की जयंती पर भव्य समारोह का होगा आयोजन, सीएम नीतीश कुमार होंगे शामिल पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की जयंती पर भव्य समारोह का होगा आयोजन, सीएम नीतीश कुमार होंगे शामिल मुजफ्फरपुर पुलिस की नई पहल: अब थानों पर लगेगा जनता दरबार, SP ने सुनीं जन-समस्याएं Bihar News: बिहार का भ्रष्ट दारोगा 25 हजार घूस लेते हुआ गिरफ्तार, निगरानी ब्यूरो की टीम ने थाना गेट पर ही रंगे हाथ धर लिया Bihar News: बिहार का भ्रष्ट दारोगा 25 हजार घूस लेते हुआ गिरफ्तार, निगरानी ब्यूरो की टीम ने थाना गेट पर ही रंगे हाथ धर लिया

Bihar Crime News: बिहार में 5 साल की मासूम के साथ हैवानियत, असगर अंसारी ने वारदात को दिया अंजाम

Bihar Crime News: गोपालगंज में 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी असगर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है और POCSO एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.

Bihar Crime News

02-Jan-2026 05:40 PM

By FIRST BIHAR

Bihar Crime News: बिहार के गोपालगंज से एक बेहद गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। जिले के भोरे थाना के जकतौली ओपी क्षेत्र में 5 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हैवानियत की घटना हुई।


मामले की गंभीरता को देखते हुए जकतौली ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी असगर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता को तत्काल चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। पूरे मामले में POCSO एक्ट के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


यह घटना जकतौली ओपी क्षेत्र के एक गांव में हुई। बच्ची के परिजनों द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस ने तुरंत प्राथमिकी दर्ज की। हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने पुष्टि की कि त्वरित कार्रवाई के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।


पीड़िता की स्थिति फिलहाल सामान्य बताई जा रही है और उसे आवश्यक चिकित्सकीय सहायता दी जा रही है। मेडिकल जांच पूरी कर साक्ष्यों को सुरक्षित रखा जा रहा है। आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और मामले की वैज्ञानिक तथा कानूनी तरीके से जांच की जा रही है।


पुलिस ने आश्वासन दिया है कि पीड़िता और उसके परिवार को हरसंभव सुरक्षा और सहायता मिलेगी। इस दर्दनाक घटना के बाद इलाके में गहरा आक्रोश और भय का माहौल है। स्थानीय लोग आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं।


गोपालगंज पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि दोषी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और पूरे मामले में कानूनी प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने कहा कि मासूमों के खिलाफ अपराध करने वालों पर सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।