ब्रेकिंग न्यूज़

train derailed in Bihar : जमुई-जसीडीह रेलखंड पर बड़ा रेल हादसा, सिमुलतला पुल के पास सीमेंट लदी मालगाड़ी पटरी से उतरी, 17 बोगियां क्षतिग्रस्त Bihar weather :बिहार में घना कोहरा और भीषण ठंड का कहर, 5 जनवरी तक ऑरेंज अलर्ट जारी मुजफ्फरपुर: ट्रेन में चोरी का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार; जेवरात बरामद मुंगेर में साइबर ठगों का खेल जारी, दो लोगों से 13 लाख रुपये की ठगी, साइबर थाने में केस दर्ज मुंगेर में शराब माफिया ने किया पुलिस टीम पर हमला, QRT के 3 जवान घायल, सरकारी राइफल छीने जाने की खबर मुंगेर में चलती कार में लगी भीषण आग, कूदकर दो भाईयों ने बचाई अपनी जान Bihar में शिक्षकों की नियुक्ति में हुआ बड़ा फर्जीवाड़ा: जाली दस्तावेज के सहारे नौकरी करने वाले 2912 टीचर पकड़े गये, अभी और मामले सामने आयेंगे छपरा में फ्लिपकार्ट के गोदाम से 2.36 लाख की चोरी, खिड़की का ग्रिल काटकर चोरों ने दिया घटना को अंजाम Success Story: कई बार असफल होने के बावजूद नहीं टूटे हौसले, जुनून ने बना दिया अधिकारी, दिलचस्प है IAS प्रियंका गोयल की सक्सेस स्टोरी Success Story: कई बार असफल होने के बावजूद नहीं टूटे हौसले, जुनून ने बना दिया अधिकारी, दिलचस्प है IAS प्रियंका गोयल की सक्सेस स्टोरी

Cyber Fraud: बिहार में साइबर ठगी का हैरान करने वाला मामला, झासा देकर ठग लिए 11 लाख

Cyber Fraud: बिहार के सुपौल जिले के वीरपुर में साइबर ठगों ने आंगनबाड़ी सुपरवाइजर पद पर फर्जी चयन की सूचना देकर एक व्यक्ति से 11.55 लाख रुपये ठग लिए.

Bihar Crime News

10-May-2025 07:06 PM

By First Bihar

Cyber Fraud: साइबर ठग हर दिन लोगों को झांसे में लेने के लिए नई तरकीबें अपनाते हैं। ताजा मामला बिहार के वीरपुर (सुपौल जिला) से सामने आया है, जहां एक व्यक्ति से उसकी पत्नी की आंगनबाड़ी सुपरवाइजर पद पर चयन की फर्जी सूचना देकर 11.55 लाख रुपये ठग लिए गए। यह ठगी कई सप्ताहों तक अलग-अलग तरीकों से की गई, और जब तक युवक को सच्चाई का एहसास हुआ, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।


जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवक की पत्नी ने वर्ष 2019 में आंगनबाड़ी सुपरवाइजर पद के लिए आवेदन किया था। इसी आधार पर 24 जनवरी 2025 को पीड़ित के मोबाइल पर दो अलग-अलग नंबरों से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को विभाग का अधिकारी बताकर बताया कि उनकी पत्नी का चयन हो गया है और जल्दी ही नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके बाद लगातार फोन, व्हाट्सएप मैसेज और ईमेल के जरिए युवक को तरह-तरह के शुल्कों के नाम पर रकम जमा करने को कहा गया।


ठगी की पूरी टाइमलाइन  में 5 फरवरी- ज्वाइनिंग लेटर बनाने के नाम पर ₹48,000, 7 फरवरी- सिक्योरिटी मनी के नाम पर ₹35,000, 13 फरवरी- काउंसलिंग और मुहर शुल्क ₹1,20,000, 19 फरवरी- डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के नाम पर ₹2,40,000, 27 फरवरी- ट्रेनिंग चार्ज (रिफंडेबल) ₹1,70,700, 3 मार्च- ट्रेनिंग चार्ज की दूसरी किस्त ₹ 25 मार्च- एनओसी शुल्क ₹1,86,500, 8 अप्रैल- मेडिकल टेस्ट के नाम पर ₹2,00,000, 16 अप्रैल- अवैध रूप से मांगे गए ₹3,00,000 (यहीं जाकर शक हुआ), सभी ट्रांजेक्शन छह अलग-अलग बैंक खातों में किए गए।


जब ठगों ने 16 अप्रैल को अवैध रूप से ₹3 लाख और मांगे, तब पीड़ित को ठगी का शक हुआ। उन्होंने 17 अप्रैल को सरकार के साइबर ठगी हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई, और साथ ही साइबर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस घटना से साफ है कि साइबर अपराधी सरकारी भर्तियों के पुराने डेटा का उपयोग कर लोगों को झांसे में ले रहे हैं। बिना सत्यापन के किसी भी फोन कॉल या ईमेल पर विश्वास करना खतरनाक हो सकता है। विभागीय नियुक्तियों की जानकारी हमेशा आधिकारिक वेबसाइट या नोटिफिकेशन के माध्यम से ही दी जाती है।


सावधानी रखें, ठगी से बचें किसी भी अनजान नंबर से आए कॉल पर सीधे विश्वास न करें। किसी भी सरकारी चयन की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें। व्यक्तिगत जानकारी, OTP, बैंक डिटेल्स किसी से साझा न करें। ठगी का अंदेशा हो तो तुरंत 1930 पर कॉल करें या निकटतम साइबर थाना में रिपोर्ट करें। यह घटना उन सभी लोगों के लिए चेतावनी है जो सरकारी नौकरी की प्रतीक्षा में हैं। साइबर अपराधी किसी भी भावनात्मक या अधूरी प्रक्रिया का लाभ उठा सकते हैं। जागरूक रहें, सतर्क रहें।