बिहार में भू-माफियाओं पर कसेगा शिकंजा, सभी थानों को सूची तैयार करने का आदेश पटना और गया के बाद मधुबनी कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चोरी और छीने गये 29 लाख के 116 मोबाइल बरामद बिहार के 6 जिलों में सबसे ज्यादा सड़क हादसे, अब जीरो डेथ का लक्ष्य BIHAR: पत्नी की बेवफाई से तंग आकर पति ने उठा लिया बड़ा कदम, 8 महीने पहले ही हुई थी शादी Bihar Bhumi: चिंतित है सरकार...घूस लेने से मान नहीं रहे 'कर्मचारी', राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने सभी 'कमिश्नरों' से किया आह्वान- 9 कामों पर करें फोकस 13 जनवरी को नीतीश कैबिनेट की बैठक: कई अहम एजेंडों पर लगेगी मुहर पीएम श्री स्कूलों में नवाचार की नई दिशा: पूर्णिया में 3 दिवसीय IDE बूटकैंप 2026 का भव्य शुभारंभ ED की जिस छापेमारी पर ममता बनर्जी ने मचाया है बवाल, उसका बिहार से है कनेक्शन, 60 करोड़ रूपये के लेन-देन की हो सकती है जांच गुजरात के शहरी विकास मंत्री कानू देसाई से विजय कुमार सिन्हा ने की मुलाकात, स्मार्ट सिटी और समावेशी नगर विकास पर चर्चा
06-Jan-2026 02:02 PM
By RITESH HUNNY
Bihar Crime News: सहरसा में दो युवकों ने गांव के ही एक शख्स को अगवा कर लिया और अपने साथ जबरन उठाकर ले गए। विरोध करने पर दोनों युवकों ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार गो गए। घायल शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
अपराधियों की गोली से घायल हुए शख्स की पहचान बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के सरबेला गांव के वार्ड संख्या 13 निवासी अमर पंडित के 35 वर्षीय बेटे टुनटुन पंडित के रूप में हुई है। टुनटुन पंडित गांव में ही एक भट्ठा पर मजदूरी किया करता है जबकि उनकी पत्नी बनमा ईटहरी स्वास्थ्य केंद्र में आशा के रूप में कार्य किया करती है।
जख़्मी टुनटुन पंडित के पिता अमर पंडित ने बताया कि उनके घर से करीब आधा किलोमीटर दूर पर सड़क किनारे चार कट्टा जमीन का प्लाट है। जहां खेती-बाड़ी के साथ माल मवेशियों को रखा जाता है और झोपड़ी नुमा घर में टुनटुन पंडित रात में सोया करते थे। वह अपने घर से खाना खाकर झोपड़ी नुमा घर में अकेले सो गया था। टुनटुन पंडित ने रात फोन कर सूचना दिया कि उन्हें गोली मारी गई है।
गोली मारने वाला व्यक्ति गांव का ही सनोज सादा और मनोज सादा है। उन्हें वह दिन दोनों उठाकर ले जा रहे थे और विरोध करने पर उनके द्वारा ही गोली मारकर घायल कर दिया गया है। परिजन जब मौके पर पहुंचे तो खून से लतपथ टुनटुन पड़ा था। परिजन टुनटुन को पहले इलाज के लिए सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल अस्पताल ले गए।
जहाँ से सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में भी जख्मी की गंभीर स्थिति के मद्देनज़र हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद रात ही से शहर के निजी अस्पताल सूर्य क्लिनिक में भर्ती कराया गया। जहाँ डॉक्टर द्वारा सफल ऑपरेशन कर गोली पेट से निकल गई।
डॉ विजय शंकर ने बताया कि गोली पेट के आंत को डैमेज करते हुए हड्डी में फँस गयी थी, जिस बुलेट को निकाल ली गयी है। लेकिन जख्मी की हालत नाजुक है। जख़्मी के पिता अमर पंडित ने बताया कि सड़क किनारे उनकी निजी करीब 5 धुर जमीन पर अवैध तरीके से कब्ज़ा कर रखा है। जिसको लेकर थाना और अंचलाधिकारी को कई बार शिकायत की गई। लेकिन अब तक उसकी निजी जमीन से अवैध कब्जे को हटाया नहीं जा सका है।
इधर मनोज और सनोज द्वारा ही बीते 1 जनवरी को जान से मार देने की धमकी भी टुनटुन पंडित को दी गई थी। 5 जनवरी को उन दोनों ने ही युवकों ने मिलकर टुनटुन पंडित को गोली मारी है। बनमा ईटहरी थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी ने कहा कि वह छुट्टी पर थी, रात ही लौटी है। इस मामले में गोलीबारी की घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।