RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त
04-Jun-2025 12:16 PM
By First Bihar
Bihar Crime News: सहरसा जिले के चिरैया थाना क्षेत्र के साम्हरखुर्द गांव में मंगलवार देर शाम बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने रिटायर्ड शिक्षक और पूर्व पंचायत समिति सदस्य विजय सिंह (62) की गोली मारकर हत्या कर दी है। प्रारंभिक जांच में जमीनी विवाद को हत्या का कारण माना जा रहा है। पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है और हत्यारों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
बताते चलें कि साम्हरखुर्द गांव में मंगलवार देर शाम विजय सिंह अपने खलिहान में मक्का की फसल की देखरेख कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाश वहां पहुंचे और बिना किसी बातचीत के उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से विजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोग उन्हें तुरंत खगड़िया जिला अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही चिरैया थाना पुलिस और सिमरी बख्तियारपुर के प्रभारी एसडीपीओ मो. सुजाउद्दीन मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
प्रभारी एसडीपीओ मो. सुजाउद्दीन ने बताया कि पुलिस घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही है और अपराधियों की धरपकड़ के लिए इलाके में छापेमारी कर रही है। प्रारंभिक जांच में जमीनी विवाद को हत्या का कारण माना जा रहा है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ के जरिए सुराग तलाश रही है। एसडीपीओ ने कहा, “मामले की गहन जांच की जा रही है। अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
बता दे कि विजय सिंह (62) रिटायर्ड शिक्षक और साम्हरखुर्द के पूर्व पंचायत समिति सदस्य थे। वे क्षेत्र में प्रभावशाली जनप्रतिनिधि के रूप में जाने जाते थे और सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते थे। उनकी हत्या से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
उधर घटना के बाद साम्हरखुर्द और आसपास के इलाकों में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात किया है और शांति बनाए रखने की अपील की गई है।
रितेश हनी की रिपोर्ट