कटिहार में हाई टेंशन तार की चपेट में आया युवक, गंभीर रूप से झुलसा, आक्रोशित लोगों ने NH को किया जाम मुंगेर में नौकरी के नाम पर 34.83 लाख की ठगी, एक आरोपी जमशेदपुर से गिरफ्तार, दूसरा फरार BIHAR CRIME: वैशाली में दूध कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली, हालत नाजुक प्रशांत किशोर का बड़ा हमला: "बिहार में सरकार का इकबाल खत्म", तेजस्वी को बताया 'कट्टा बांटने वाला नेता' पटना में फिर गोलियों की गूंज: वकील के बाद अब युवक को मारी गोली, इलाके में दहशत मोतिहारी: 5 दिन से लापता किशोरी का शव नदी में मिला, इलाके में मचा हड़कंप सासाराम सदर अस्पताल में नवजात की मौत पर बवाल, सांसद और डॉक्टर के बीच हुई तीखी बहस अजय सिंह के नेतृत्व में बखोरापुर में शहीद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन, इटाहाना ने जीता खिताब Bihar Education News: ‘शिक्षकों का काम सिर्फ 9 से 4 बजे की नौकरी नहीं’ अल्पसंख्यक स्कूलों के निरीक्षण के दौरान बोले एस.सिद्धार्थ Bihar Education News: ‘शिक्षकों का काम सिर्फ 9 से 4 बजे की नौकरी नहीं’ अल्पसंख्यक स्कूलों के निरीक्षण के दौरान बोले एस.सिद्धार्थ
23-Jun-2025 08:56 AM
By First Bihar
Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र के कोरिया निजामत गांव में रविवार देर रात जमीन विवाद ने खूनी रूप ले लिया है। इस विवाद में दो भाइयों जितेंद्र कुमार (40) और जय प्रकाश कुमार (45) को गोली मार दी गई है। जितेंद्र की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, जबकि जय प्रकाश गंभीर रूप से घायल हैं। इस घटना ने गांव में कोहराम मचा दिया है और परिवार में मातम पसरा हुआ है। अरविंद भगत और अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया है और मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।
यह घटना रात करीब 10:30 बजे की बताई जाती है, लंबे समय से चले आ रहे जमीन विवाद को सुलझाने के लिए दोनों भाई गांव आए थे। बताया जाता है कि विवादित जमीन की मापी पहले ही कराई गई थी, लेकिन इसके बावजूद तनाव खत्म नहीं हुआ। रविवार रात विवाद फिर भड़क उठा और पड़ोस के अरविंद भगत और उनके साथियों ने इन भाइयों पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने ईंट-पत्थर बरसाने के साथ-साथ गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें जितेंद्र और जय प्रकाश को गोलियां लगीं।
गोलीबारी के बाद दोनों घायल भाइयों को तुरंत पारू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जितेंद्र की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, मुजफ्फरपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। उनकी पेट में गोली लगी थी। जय प्रकाश को भी एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की और कुछ सबूत जमा किए हैं।
जितेंद्र कोलकाता में एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे, जबकि जय प्रकाश राजस्थान में प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं। जमीन विवाद को सुलझाने के लिए दोनों भाई गांव आए थे, लेकिन इस प्रयास में छोटे भाई की जान चली गई। इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है और पुलिस पर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का दबाव है।