ब्रेकिंग न्यूज़

RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त

Bihar Crime News: जमुई में महिला का कंकाल मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Bihar Crime News: जमुई के गौराघाट नदी में अज्ञात महिला का कंकाल मिलने से मची सनसनी, हत्या की आशंका। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा।

Bihar Crime News

03-Jun-2025 02:42 PM

By First Bihar

Bihar Crime News: जमुई के बरहट थाना क्षेत्र के गुगुलडीह पंचायत अंतर्गत गौराघाट की भूरहवा नदी में सोमवार देर रात एक अज्ञात महिला का कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। शव की स्थिति इतनी खराब थी कि पहचान संभव नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, जमुई भेजा और फॉरेंसिक जांच के लिए नमूने भागलपुर भेजे हैं। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है।


सोमवार देर रात गौराघाट की भूरहवा नदी के किनारे झाड़ियों में स्थानीय लोगों को तेज दुर्गंध महसूस हुई। जांच करने पर वहां एक अज्ञात महिला का कंकाल पड़ा मिला। शव पूरी तरह सड़-गल चुका था और हड्डियां तक दिखाई दे रही थीं। स्थानीय लोगों ने तुरंत बरहट थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन, बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव, लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और रातभर घटनास्थल पर डेरा डाले रहा।


मंगलवार सुबह फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने साक्ष्य एकत्र किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेजा गया। जबकि फॉरेंसिक जांच के लिए नमूने भागलपुर भेजे गए हैं। पुलिस के अनुसार, शव लगभग छह से सात महीने पुराना प्रतीत होता है, क्योंकि यह पूरी तरह सड़ चुका है और केवल हड्डियां बची हैं।


घटनास्थल से कोई दस्तावेज या सामान नहीं मिला है, जिससे मृतका की पहचान हो सके। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है, माना जा रहा है कि शव को सुनसान इलाके में फेंका गया होगा। मौत के सटीक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम और एफएसएल की रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा।


बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव और लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम जांच में जुट गई है। पिछले छह-सात महीनों में आसपास के थानों में दर्ज महिला गुमशुदगी के मामलों की जांच की जा रही है। इसके अलावा, आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और स्थानीय लोगों से पूछताछ जारी है।


जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया है, “गौराघाट नदी के पास एक अज्ञात महिला का कंकाल मिला है। साक्ष्य संकलित किए गए हैं, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फॉरेंसिक जांच के बाद मामले का खुलासा होगा। पुलिस इस रहस्य को जल्द सुलझाएगी।”


इस घटना से गौराघाट और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग असुरक्षा की भावना से घिरे हुए हैं। पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी के पास मृतका की पहचान या घटना से संबंधित कोई जानकारी हो, तो वे तुरंत बरहट या लक्ष्मीपुर थाना को सूचित करें।


रिपोर्ट: धीरज कुमार सिंह, जमुई