Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि समारोह में बिहार की बेटियों ने गाया मैथिली भजन, मुरीद हो गए पीएम मोदी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि समारोह में बिहार की बेटियों ने गाया मैथिली भजन, मुरीद हो गए पीएम मोदी छपरा: तालाब में मिली अज्ञात युवक की सिर कटी लाश, हत्या कर बोरे में फेंकने की आशंका
17-May-2025 05:02 PM
By First Bihar
Bihar Crime News: अररिया जिले के कुर्साकांटा थाना क्षेत्र स्थित कमलदाहा वार्ड-8 में शुक्रवार की देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 24 वर्षीय विवाहिता प्रियंका की उसके ही ससुराल वालों ने दहेज की लालच में बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद सबूत मिटाने की नीयत से अंधेरे में ही शव को जला दिया गया। मृतका की डेढ़ वर्षीया बेटी भी घटनास्थल से गायब है और आशंका है कि परिजन उसे लेकर फरार हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, प्रियंका की शादी वर्ष 2022 में हिंदू रीति-रिवाज के तहत कमलदाहा निवासी बंटी यादव के साथ हुई थी। प्रियंका, अररिया नगर थाना क्षेत्र के गैयारी वार्ड-15 निवासी मुन्ना कुमार यादव की बेटी थी। शादी के समय मुन्ना कुमार ने चार से पांच लाख रुपये मूल्य के उपहार ससुराल वालों को दिए थे। कुछ समय तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन धीरे-धीरे ससुराल वालों का व्यवहार बदल गया।
वहीं, मृतका के पिता का आरोप है कि ससुराल पक्ष की ओर से उनकी बेटी पर लगातार फ्रीज और सिलाई मशीन लाने का दबाव बनाया जा रहा था। बेटी की इज्जत बचाने के लिए उन्होंने कर्ज लेकर चीजें मुहैया कराईं, लेकिन प्रताड़ना फिर भी नहीं रुकी। हाल ही में ससुरालवालों ने पांच लाख रुपये की और मांग की, यह कहकर कि बंटी बिजनेस शुरू करेगा। जब प्रियंका ने मना किया, तो उसकी प्रताड़ना और बढ़ गई।
घटना की रात प्रियंका की हत्या कर दी गई और शव को घर के पास ही जला दिया गया। सूचना मिलने पर प्रियंका के पिता जब घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां कोई नहीं था न बेटी, न नतिनी और न ही ससुराल पक्ष का कोई सदस्य। केवल जले हुए अवशेष ही बचे थे। प्रियंका की डेढ़ साल की बेटी भी लापता है, जिससे परिजनों के इरादों पर और भी संदेह गहराता है।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कमलदाहा पहुंच कर जांच शुरू की और मृतका के पिता के बयान पर कुर्साकांटा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। प्राथमिकी में प्रियंका के पति बंटी यादव सहित कुल सात लोगों को नामजद किया गया है। इनमें ससुर दिलीप यादव, सास मंजू देवी, देवर नितेश यादव, मनोज यादव, राजू यादव और बंटी का मामा दिलीप यादव शामिल हैं।
कुर्साकांटा थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस जघन्य अपराध का जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा। इस घटना ने जिले में दहशत और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। समाज में दहेज के खिलाफ मजबूत संदेश देने के लिए प्रशासन पर जल्द और कठोर कार्रवाई का दबाव भी बढ़ रहा है।