RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त
12-May-2025 07:14 AM
By First Bihar
Bihar Crime News: बिहार के छपरा में नगर थाना क्षेत्र के अही टोली में पशु चोरी की घटना ने हिंसक रूप ले लिया, जिसके बाद इलाके में भारी तनाव का माहौल है। जानकारी के अनुसार, चोरी किए गए पशु कसाई टोली में मिले, जिससे गुस्साए स्थानीय लोगों ने दो भाइयों, जाकिर कुरैशी और नेहाल कुरैशी की जमकर पिटाई कर दी। इस हिंसा में जाकिर कुरैशी की मौत हो चुकी है, जबकि नेहाल कुरैशी बेहोश हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन जाकिर की जान नहीं बचाई जा सकी।
घटना की सूचना फैलते ही खनुआ क्षेत्र में लोगों ने उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया, जिससे कई पुलिसकर्मियों को चोटें आईं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात किया है और इलाके में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है, लेकिन तनाव अभी भी बरकरार है।
ज्ञात हो कि खानवा नाले के आसपास कसाई और कुंजर समुदाय के लोग रहते हैं, जहां पहले भी पशु चोरी और अवैध खरीद-फरोख्त की शिकायतें सामने आ चुकी हैं। इस घटना ने स्थानीय समुदायों के बीच तनाव को और भी बढ़ा दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। साथ ही, यह भी पता लगाया जा रहा है कि पशु चोरी की यह घटना किन परिस्थितियों में हुई और इसके पीछे कौन जिम्मेदार है।
इसके अलावा जिला प्रशासन ने स्थिति को संवेदनशील मानते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की है। स्थानीय लोग और प्रशासन दोनों ही इस मामले को जल्द सुलझाने की कोशिश में जुटे हैं, ताकि इलाके में शांति बहाल हो सके। लोगों से अपील की जा रही है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की हिंसा में शामिल न हों।
रमेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट