ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: JCB से टक्कर के बाद बाइक में लगी आग, झुलसने से युवक की दर्दनाक मौत Bihar News: सड़क हादसे में BPSC टीचर और उसके नवजात बच्चे की मौत, पांच शिक्षकों की हालत नाजुक Bihar News: सड़क हादसे में BPSC टीचर और उसके नवजात बच्चे की मौत, पांच शिक्षकों की हालत नाजुक Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, 60 साल के बॉयफ्रेंड संग फरार हो गई 50 साल की प्रेमिका, बचपन का प्यार बुढ़ापे में चढ़ा परवान Bihar Politics: CM नीतीश कुमार पूरी तरह से स्वस्थ्य है, विपक्ष चिंता न करें; मुख्यमंत्री के हेल्थ पर बोले सम्राट चौधरी Jyoti Malhotra Case: ज्योति मल्होत्रा के बाद जांच के घेरे में आई एक और YouTuber , खुफिया एजेंसियों ने की पूछताछ Jyoti Malhotra Case: ज्योति मल्होत्रा के बाद जांच के घेरे में आई एक और YouTuber , खुफिया एजेंसियों ने की पूछताछ Life Style: शरीर की 3 बड़ी समस्या को दूर करने में सहायक है आम, जानकर आप भी चौंक जाएंगे BIHAR POLITICS: 15 वर्षों में नहीं हुआ छातापुर का विकास, जनता की आवाज़ बनकर सामने आए VIP नेता संजीव मिश्रा Bihar News: बिहार में राजधानी एक्सप्रेस से मिली ऐसी कौन सी चीज? देखकर पुलिस और अधिकारी रह गए दंग

Bihar Crime News: मछली विवाद में शख्स की हत्या, 8 लोग गिरफ्तार

Bihar Crime News: पहले से चले आ रहे इस विवाद में एक 46 वर्षीय शख्स की हत्या कर दी गई है। 8 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बांका के देशड़ा गाँव का मामला।

Bihar Crime News

18-May-2025 07:34 AM

By First Bihar

Bihar Crime News: बांका, बिहार के देशड़ा गांव में मस्जिद की पोखर को लेकर गांव में दो पक्षों के बीच चल रहा था विवाद जो शनिवार को हिंसा में तब्दील हो गया।मछली मारने पहुंचे लोगों का विरोध करने पर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई में आठ लोग गिरफ्तार।


बांका जिले में मस्जिद की पोखर में मछली मारने के विवाद में दो पक्षों के बीच शनिवार शाम जमकर मारपीट हो गई है। जिसमें एक लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई है। मृतक की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के देशड़ा गांव निवासी मु. मोबिन अंसारी 46 के रूप में हुई है। जो गांव में घुमकर कपड़ा बेचने का काम करता है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है।


जबकि एसडीपीओ बिपिन बिहारी, थानाध्यक्ष राकेश कुमार सहित टाउन थाना की पुलिस पदाधिकारी गांवों में कैंप कर रही है। घटना के बाद गांव में तनाव का महौल बना हुआ है। मृतक के भाई मोफिन अंसारी के बयान पर 13 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। जबकि पुलिस ने घटना शामिल आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।


जानकारी के अनुसार देशड़ा गांव में मस्जिद के नाम पोखर है। जिस पोखर से अर्जित राजस्व मस्जिद की कमिटी में जमा होता है। लेकिन बीते कुछ साल पूर्व तत्कालीन समिति के सदस्यों ने सर्वें में पोखर को अपने नाम कर लिया है। जबकि मस्जिद को हटा दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि करीब छह दशक पूर्व गांव के ही लोगों ने पोखर को मस्जिद को सूर्पद किया था।


इसके बाद गांवों में समिति बनाकर मछली पालन कर उससे अर्जित राजस्व कमिटी में दी जाती थी। लेकिन पांच साल से संबंधित समिति के सदस्य राशि का हिसाब किताब नहीं दे रहे थे। जिसके बाद ग्रामीणों की सर्वसम्मति से कमिटी को भंग कर दिया गया था। लेकिन इसके बाद भी पूर्व कमिटी के एक सदस्य अपने बाहुबल का प्रयोग कर उस तालाब से मछली निकलवा कर बेचते थे। जिसका विरोध करने पर इन लोगों ने मु. मोबिन अंसारी की लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से मारकर हत्या कर दी।


गांवों में फेरी का काम करता था मृतक

लखनौडीह पंचायत के सरपंच मु. सोहराब ने बताया कि मृतक गांव-गांव घुमकर फेरी का काम करता था। जो फेरी में कपड़ा, चादर, गमछी आदि की विक्री कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। लेकिन साथ ही वह ग्रामीण कार्यों में भी एक्टिव था। शनिवार को सरकारी तालाब मछली निकलवाने का विरोध करने पहुंचा था। जहां सभी ने उसकी पीटकर हत्या कर दी है।


राकेश कुमार, थानाध्यक्ष, बांका ने इस मामले पर कहा है कि मछली विवाद में देशड़ा गांव में मारपीट में एक शख्स की मौत हुई है। जिसके बाद पुलिस गांव में कैंप कर रही है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके अलावा सभी बिंदुओं पर जांच जारी है।


सोंटी सोनम की रिपोर्ट